Ujjain Sanchar

Ujjain Sanchar daily evening newspaper
(1)

27/07/2025

लगातार बारिश के चलते क्षिप्रा उफान पर

छोटा पुल डूबा

26/07/2025

फ्रीगंज पुल से रॉन्ग साइड से निकला ट्रक

पूल पर लगा जाम, राहगीरो ने पुलिस को बुलाया

थाने में जब्त हुआ ट्रक

सालाना आय केवल 3 रुपए! MP में तहसीलदार ने बनाया अनोखा इनकम सर्टिफिकेट #सतना जिले में सामने आए एक मामले ने सभी को चौंका द...
26/07/2025

सालाना आय केवल 3 रुपए! MP में तहसीलदार ने बनाया अनोखा इनकम सर्टिफिकेट

#सतना जिले में सामने आए एक मामले ने सभी को चौंका दिया। यहां एक व्यक्ति की वार्षिक आय महज 3 रुपये दर्ज की गई थी, यानी औसतन मासिक आय सिर्फ 25 पैसे! यह जानकारी एक आय प्रमाण पत्र में दर्ज की गई थी, जिसे देखकर न केवल स्थानीय प्रशासन हैरान हुआ, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस दस्तावेज की तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं।

26/07/2025

उज्जैन में सड़के लबालब, वाहन बहे

तेज बहाव के बीच युवक कोशिश करता रहा और बाइक बह कर चली गई,

उज्जैन में 25 जुलाई 2025 की रात्रि को तेज बारिश का कहर दिखाई दिया,
वाहन पानी में बह गए,
शहर की कई सड़के व चौराहा जलमग्न हो गए,

 #चन्द्रमौलेश्वर उज्जैन,भगवान  #श्रीमहाकालेश्वर की द्वितीय सवारी की उत्सव प्रतिमा।।दलौ त्रिशूल धर! त्रिभुवन-प्रलयंकारि।ह...
21/07/2025

#चन्द्रमौलेश्वर
उज्जैन,भगवान #श्रीमहाकालेश्वर की द्वितीय सवारी की उत्सव प्रतिमा।।

दलौ त्रिशूल धर! त्रिभुवन-प्रलयंकारि।
हर, त्र्यंबक, त्रैलोक्य-पर, त्रिदश-ईश, त्रिपुरारि॥

वियोगी हरि

21/07/2025

मुस्लिम युवक अस्पाक ख़ान ने किया युवती को परेशान

लोगो ने पेड़ से बांध कर पीटा

नागझिरी का अस्पाक ख़ान पहुँचा लड़की को परेशान करने नवेली भैरवगढ़

आयेदिन नागझिरी में रहने वाली हिंदू बालिका को बहलाने के लिए पहले अपना हिंदू नाम बताकर बालिका को अपने वश में करने का प्रयास किया लेकिन बालिका की चतुराई से उसका असली नाम पता चल गया, बालिका ने तत्काल अपने परिजनों को बताया। परिजनों ने बालिका को अपने पैतृक गाँव नवेली भेज दिया, लिकिन अस्पाक ख़ान आज फिर से लड़की को उठाने के लिए गाँव पहुँचा। गांव के संगठित हिंदू समाज ने अस्पाक ख़ान का अछे से इलाज कर भैरवगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया। भैरवगढ़ पुलिस बालिका की FIR लिख रही है…।

17/07/2025

अमरनाथ के बालटाल मार्ग पर अचानक भुस्खलन

एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। इस हादसे में तीन तीर्थयात्री घायल,,,। घटना के बाद यात्रा स्थगित

पहली महाकाल सवारी के दौरान हुई कुछ अनियमितता के सम्बन्ध में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा जी द्वारा जिलाधीश को एक पत्र ल...
16/07/2025

पहली महाकाल सवारी के दौरान हुई कुछ अनियमितता के सम्बन्ध में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा जी द्वारा जिलाधीश को एक पत्र लिखकर व्यवस्था सुधार सम्बन्धी सुझाव दिया Anil Jain Kaluheda Ujjainjain Anil Jain Kaluhedaheda ji

शहर के गैरजिम्मेदार, और असामाजिक लोग फ्रीगंज पुल पर लगे  डिवाइडर टूटे, सुरक्षा की दृष्टि से लगाए थेउज्जैन यह उज्जैन की ज...
14/07/2025

शहर के गैरजिम्मेदार, और असामाजिक लोग

फ्रीगंज पुल पर लगे डिवाइडर टूटे, सुरक्षा की दृष्टि से लगाए थे

उज्जैन यह उज्जैन की जागरूक जनता जिन्हें विकास व सुरक्षा पसंद नहीं है अभी कुछ दिनों पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से फ्रीगंज पुल पर डिवाइडर लगाए गए थे जिसका उद्देश्य रांग साइड से आने वाले वाहन चालकों को रोकना था । किंतु लापरवाह लोगों द्वारा उन्हें तोड़कर रास्ता बना लिया गया है और रांग साइड से वाहनों को निकाला जा रहा है । पुलिस प्रशासन द्वारा इन्हें लगाया गया था । अब पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह सीसीटीवी कैमरे लगाकर रॉन्ग साइड से जाने वालों को ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से चालान घर भेजें । तभी कुछ हो सकेगा ।

 #महादेवनमस्कृत्य महादेवं विश्व-व्यापिन-मीश्वरम् ।वक्ष्ये शिवमयं वर्म सर्व-रक्षाकरं नृणाम् ॥वज्र-दंष्द्रं त्रिनयनं काल-क...
14/07/2025

#महादेव
नमस्कृत्य महादेवं विश्व-व्यापिन-मीश्वरम् ।
वक्ष्ये शिवमयं वर्म सर्व-रक्षाकरं नृणाम् ॥

वज्र-दंष्द्रं त्रिनयनं काल-कण्ठम-रिंदमम् ।
सहस्रकर-मप्युग्रं वन्दे शम्भुं-उमापतिम्।।

#श्रीमहाकालेश्वर सवारी में #मनमहेश दर्शन।

भक्त और भगवान के बीच हैसियत के बेरिकेड्स,कल एक रील में यह दृश्य देख विचार आया महाकाल मंदिर को किस तरह की प्रयोग शाला बना...
11/07/2025

भक्त और भगवान के बीच हैसियत के बेरिकेड्स,
कल एक रील में यह दृश्य देख विचार आया महाकाल मंदिर को किस तरह की प्रयोग शाला बना रखा हैं देश के किस ज्योतिर्लिंग में इतने बेरिकेड्स लगे कोई एक नाम बताइए,
👉नीचे से सबसे पहला बेरिकेड देखिए ये उन लोगों के लिए जो लोग बिना किसी जान पहचान के सीधे मन में आस्था लेके बिना टिकट दर्शन करते, उनको सबसे दूर से भोलेनाथ के दर्शन करवाए जाते,
👉फिर आया दूसरा बेरिकेड जहां 250 रूपये टिकट , सामान्य प्रोटोकॉल वाले दर्शनार्थियों को दर्शन कराए जाते,
👉फिर आया नंदी महाराज के जस्ट पीछे वाला बेरिकेड, इसमें आते थोड़े बहुत रसूख,जुगाड वाले भक्त, जो नंदी जी के पीछे बैठ कर दर्शन , ध्यान करते,
👉फिर आया नन्दी हाल प्रोटोकॉल विशिष्ट दर्शनार्थी , बड़े अधिकारी या उनके परिवार जन, न्यायिक प्रोटोकॉल दर्शनार्थी रहते,
👉फिर सबसे अंत में आता जलद्वार प्रोटोकॉल ,जहां एकदम दहलीज से आप भगवान के दर्शन कर सकते,
आखिर इतने विभाजन वर्गीकरण की जरूरत क्या,
बेहतर होगा दूर दराज से आने वाले सभी भक्तों को बेरिकेड्स के माध्यम से नंदी हाल तक आने दिया जाए ताकि हजारों किमी से आने वाले भक्त नजदीक से भगवान के दर्शन कर सके,और वही से सीधे हाथ पर बने रैंप से उन्हें बाहर जाने दिया जावे, अब मंदिर में अतिविशिष्ट लोग भी आयेंगे ही तो ठीक नंदी भगवान के आगे एक लाइन से उन्हें दर्शन करवा
दिए जाए,
जब तमाम ये झुनझुने प्रशासन बंद कर देगा तो कोई बेमतलब दर्शन के लिए दबाव बनाएगा भी नहीं,
भोलेनाथ सबके है , इनको बेरिकेड्स मेंDr-Sanchit Sharma: Dr-Sanchit Sharma ji

09/07/2025

गैरजिम्मेदार लोग, नहीं सुधरेंगे

फ्रीगंज ब्रिज पर सेंटर डिवाइड ट्राफिक सुधार में एक कदम

उज्जैन में फ्रीगंज ब्रिज शहर का सबसे व्यस्ततम ब्रिज है तथा रॉन्ग साइड उतरने वाले बड़े वाहन कई बार लंबे जाम का कारण भी बने हैं, ब्रिज पर इस जाम से निजात के लिए अभी नवाचार देखा गया जिसमें सेंटर डिवाइडर (लचीले स्प्रिंग पोस्ट) लगाए गए हैं,,

इस दौरान रॉन्ग साइड उतरने वाले भी इतना होने पर भी मानने को तैयार नहीं और अपनी परंपरा निभा रहे हैं

यह फ्लैक्सिबल होने के साथ ही अंधेरे के समय वाहनों की रोशनी पड़ने पर रेडियम की वजह से दूर से ही साफ नजर आयेंगे,,

इस बार काफी लंबी दूरी तक यह डिवाइडर लगाए गए हैं हालांकि फ्रीगंज तरफ से आते वक्त एक पॉइंट पर आकर हल्का जर्क है जिससे उस जगह पर रोड का डिस्टेंस कम हो जाता है और हल्का ट्रैफिक रुक कर चल रहा है,,

ब्रिज पर ट्रैफिक सुधार में यह पहला कदम है,जब लोगों से रोककर पूछा तो लगभग ज्यादातर ने इसे बड़ा जरूरी और अच्छी व्यवस्था बताई,,
इस दौरान देखा गया कि फ्रीगंज की ओर से कुछ अंतराल में स्लीपर कोच और यात्री बसें आ रही है जो कि पिछले 6 महीने से यह चलन बन गया है जो ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण में से एक है इस पर भी लगातार चालनी कार्रवाई कर रोका जा सकता है,,

Address

Ujjain

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ujjain Sanchar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ujjain Sanchar:

Share

Category