20/09/2025
उज्जैन में चक्काजाम : स्कूल के बच्चे घंटों फंसे, गर्मी में परेशान
उज्जैन में चोरी की वारदात के बाद व्यापारियों के गुस्से का खामियाजा आम जनता और छोटे बच्चों को भुगतना पड़ा। नई सड़क पर लगे चक्काजाम में कई स्कूल बसें घंटों तक फंसी रहीं। बच्चे गर्मी और भीड़ के बीच बेचैन हो उठे।
खारा कुंवा थाना क्षेत्र के अरिहंत टेलीकॉम में 35 लाख से अधिक की चोरी हुई। वारदात से नाराज़ व्यापारियों ने नई सड़क पर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह से ठप रहा।
जाम में बच्चों से भरी कई स्कूल बसें फंस गईं। गर्मी और उमस के बीच छोटे-छोटे बच्चे रोते और बेचैन नज़र आए। व्यापारियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया लेकिन इस विरोध की वजह से मासूम बच्चों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
बच्चे स्कूल बस में फंसे रहे, गर्मी में काफी परेशान हो गए। ऐसे विरोध से आम जनता ही तकलीफ़ उठाती है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और व्यापारियों से बातचीत कर जाम खुलवाया। इसके बाद ही स्कूल बसें आगे बढ़ पाईं और बच्चे अपने गंतव्य तक पहुँच सके। यह घटना दिखाती है कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान अक्सर आम जनता, खासकर बच्चों की परेशानियों को नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है।