Ujjain Sanchar

Ujjain Sanchar daily evening newspaper

20/09/2025

उज्जैन में चक्काजाम : स्कूल के बच्चे घंटों फंसे, गर्मी में परेशान

उज्जैन में चोरी की वारदात के बाद व्यापारियों के गुस्से का खामियाजा आम जनता और छोटे बच्चों को भुगतना पड़ा। नई सड़क पर लगे चक्काजाम में कई स्कूल बसें घंटों तक फंसी रहीं। बच्चे गर्मी और भीड़ के बीच बेचैन हो उठे।

खारा कुंवा थाना क्षेत्र के अरिहंत टेलीकॉम में 35 लाख से अधिक की चोरी हुई। वारदात से नाराज़ व्यापारियों ने नई सड़क पर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह से ठप रहा।

जाम में बच्चों से भरी कई स्कूल बसें फंस गईं। गर्मी और उमस के बीच छोटे-छोटे बच्चे रोते और बेचैन नज़र आए। व्यापारियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया लेकिन इस विरोध की वजह से मासूम बच्चों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

बच्चे स्कूल बस में फंसे रहे, गर्मी में काफी परेशान हो गए। ऐसे विरोध से आम जनता ही तकलीफ़ उठाती है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और व्यापारियों से बातचीत कर जाम खुलवाया। इसके बाद ही स्कूल बसें आगे बढ़ पाईं और बच्चे अपने गंतव्य तक पहुँच सके। यह घटना दिखाती है कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान अक्सर आम जनता, खासकर बच्चों की परेशानियों को नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है।

20/09/2025

उज्जैन नई सड़क पर मोबाइल की दुकानों में चोरी के बाद लगा। जाम

22 तारीख से जीएसटी कम होने से पहले उज्जैन में मोबाइल की दुकान में बड़ी चोरी,,,, दुकानदारों और एसोसिएशन ने लगाया जाम

उज्जैन ,,,,,नई सड़क पर भयंकर जाम,,, कर दिया गया है बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने कुछ मोबाइल की दुकानों में महंगे महंगे मोबाइल चुरा लिए जिसको लेकर काफी गुस्सा है

20/09/2025

हिंदुवादी नेत्री बोली : मध्यप्रदेश लव जिहाद का हॉटस्पॉट

नवरात्रि पंडाल में बोर्ड लगाये, सुअरो का प्रवेश निषेध

" उन्होंने इंदौर और भोपाल में हाल ही में सामने आई घटनाओं और छंगूर बाबा मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के कई “छंगूर बाबा” बाहर घूम रहे हैं, ये ऑर्गनाइज्ड क्राइम कर रहे हैं। जिसकी फंडिंग की जा रही है और इसके कनेक्शन आतंकवाद के साथ हैं।"

"काजल हिंदुस्तानी ने कहा कि नवरात्रि में मुस्लिम जिहादी लड़के ताक में रहते हैं कि किसी तरह झूठी पहचान बनाकर गरबा पंडाल में घुसें और हमारी बहन-बेटियों को प्रेमजाल में फंसाएं। इसलिए नवरात्रि पंडाल में बोर्ड लगाएं कि सुअरों का प्रवेश निषेध है। उन्होंने कहा कि आईडी चेक करना चाहिए, मोबाइल हिस्ट्री और चैट भी देखी जानी चाहिए। इससे बहनों में जन-जागरण होगा और बेटियां लव जिहाद का शिकार नहीं होंगी।"

19/09/2025

आगरा रोड स्थित एक दुकान में लगी आग..फायर ब्रिगेड मौके पर

आग का कारण अज्ञात बताया जा रहा है..

व्हील एलाइनमेंट और ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग

19/09/2025

महाकाल मंदिर में क्रिस्टल कंपनी के गार्ड्स पर लगाए युवती ने गंभीर आरोप

देखिए वीडियो में

19/09/2025

टावर चौक पर दंगा, दंगाइयो ने पत्थर फेंके,

पुलिस ने चलाई गोली, एक की मौत

पुलिस ने किया लाठी चार्ज, आँसू गैस के गोले छोड़े

जानिये क्या है मामला उज्जैन संचार पर

उज्जैन के टावर चौक पर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने मॉक ड्रिल की। इस दौरान दंगे जैसी स्थिति को दर्शाने के लिए पुलिस और 'दंगाई' बने पुलिसकर्मियों के बीच पथराव, लाठीचार्ज और गोलीबारी की कार्रवाई की गई। मॉक ड्रिल में एक व्यक्ति की मौत हुई। वहीं, एक घायल हुआ, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

19/09/2025

बड़े पुल से स्कूटर सवार नदी में गिरा, खुद ही तेरकर बचा ली जान

तीन पुलिसकर्मियों की मौत के बाद नहीं जगा प्रशासन

आज शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे टू व्हीलर क्रमांक एमपी 13 ई एक्स 8789 पर सवार युवक बड़नगर मार्ग स्थित बड़े पुल से नीचे नदी में गिर गया।

उसकी गाड़ी पुल पर ही थी, युवक की किस्मत अच्छी थी क्योंकि वह तैरना जानता था। वो हिम्मत दिखाते हुए हुए घाट पर पहुंच गया। युवक को पानी में गिरते देख पुल पर भीड़ जमा हो गई थी।

स्पष्ट नहीं है कि युवक खुद कूदा या युवक के साथ हादसा हुआ। उसकी चप्पल स्कूटर के पास ही मिली। उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

19/09/2025

महिला ने बुरखे में रख ली 1 लाख रुपए को चाँदी की पायजब,

देखिए वीडियो : कैसे बुरखे में से निकली १ लाख रुपये की पायज़ाब

उज्जैन में लखेरवाड़ी स्थित झवर ज्वेलर्स पर बुर्का पहनकर एक महिला पहुंची। उसने बड़ी ही चतुराई से दुकानदार को बातों में उलझाया और बुरखे के अंदर 1 लाख रुपए कीमत की चांदी की पायजेब चुराली।

दुकानदार को जब शंका हुई तो उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाल। जिसमें बुर्का पहनी महिला की सच्चाई सामने आ गई। दुकानदार ने जब सख्ती की तो महिला ने बुरखे में से चांदी की पाजेब निकाल दी।

दुकान के बाहर महिला का एक साथी भी खड़ा था। मौके पर खारा कुआं थाना पुलिस पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया।

18/09/2025

दशहरा पर 11 मुखी शूर्पणखा का पुतला दहन होगा

इंदौर के महालक्ष्मी नगर मेला मैदान में इस साल दशहरे पर रावण का नहीं,बल्कि 11 मुखी शूर्पणखा का पुतला दहन किया जाएगा।

इस पुतले पर उन महिला अपराधियों की तस्वीरें लगाई जाएंगी,जिन्होंने पति या बच्चों की हत्या जैसे जघन्य अपराध किए हैं।

इसमें इंदौर की सोनम रघुवंशी और मुस्कान जैसी चर्चित महिलाओं के चेहरे भी शामिल होंगे,,ये हनीमुन पर हत्या नीले ड्रम वाली दीदी है

यह अनोखा आयोजन पत्नी पीड़ित संस्था ‘पौरुष’ द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज में बढ़ते महिला अपराधों पर जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम 2 अक्टूबर को आयोजित होगा।

18/09/2025

जिस सांप ने काटा, उसे अस्पताल लेकर पहुचा युवक

डॉक्टर से कहा : मुझे सांप ने काट लिया, मेरा इलाज कर दो

जानिये क्या है मामला उज्जैन संचार पर

उज्जैन के चरक अस्पताल में बुधवार रात को एक युवक अपने हाथों में सांप पकड़कर ले आया। उसने ड्यूटी डॉक्टर से कहा कि इस सांप ने मुझे काट लिया है, आप मेरा इलाज कर दीजिए।

मरीज बोला- सांप ने काटा, मैंने उसे पकड़ लिया

शास्त्री नगर क्षेत्र में रहने वाला सागर चौधरी टैक्सी चलाने का काम करता है। बुधवार रात देवास गेट चौराहे के पास अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे गाड़ी खड़ी करने के दौरान सागर को सांप ने काट लिया।

18/09/2025

जमीन विवाद में मुस्लिम महिलाओं ने की आपस में मारपीट

जानिये क्या है मामला उज्जैन संचार पर

उज्जैन में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों में विवाद, महिलाओं की सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल

उज्जैन के पावसा थाना क्षेत्र स्थित ताजपुर गांव के किस्मतपूरा में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के मुताबिक, गांव में करीब दो बीघा जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए।

दरअसल, विवादित जमीन को लेकर एक पक्ष एसडीएम कोर्ट से जीत गया था। इसके बाद दूसरे पक्ष ने अचानक उनके घर पहुंचकर हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों ने घर में मौजूद महिलाओं को बाहर खींचकर घसीटा और सरेआम उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान बचाव के लिए आगे आए रिश्तेदारों को भी लाठी-डंडों से पीटा गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Dr Mohan Yadav ji Jansampark Madhya Pradesh
17/09/2025

Dr Mohan Yadav ji
Jansampark Madhya Pradesh

Address

Ujjain
456001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ujjain Sanchar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ujjain Sanchar:

Share

Category