News HalChal India

News HalChal India This page is electronic media so please like and shear our channel link . please support our channel (NHI News Network)

*सनातन सेना संगठन द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया*सनातन सेना संगठन द्वारा 54/108 क्षैत्र के अति प्राचीन दक्षिण मुखी हन...
10/01/2024

*सनातन सेना संगठन द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया*
सनातन सेना संगठन द्वारा 54/108 क्षैत्र के अति प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर 1 हनुमान नाका गदा पुलिया पर महा आरती आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन के महापौर श्री मुकेश टटवाल जी एवं अतिथि में झोन क्रमांक 6 के अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया और सम्मानिय पत्रकार श्री उदय सिंह चंदेल जी का स्वागत सम्मान किया गया संघठन द्वारा जिले के सभी मंदिरों को चिन्हित कर महाआरती का आयोजन कर सनातन धर्म एवं संस्कृति को पोषित करने कार्य निरंतर जारी रखा जाएगा

09/09/2023

महती प्रधानमंत्री आवास योजना को जनपद पी सी ओ वं सहायक सचिव लग रहे पलीता।
सूची में हेरा फेरी कर पात्र हितग्राही को लाभ से वंचित कर अपत्रों लाभ पहुंचाने का लगा आरोप।

उज्जैन सरकार भले ही शासकीय योजनाओं में पारदर्शिता के लिए तमाम डिजिटल कदम उठा रही है. वहीं जब नेताओं का अधिकारियों के साथ एक सिंडिकेट बन जाए तो सारी पारदर्शिता पर पानी फेरा जा सकता है. इस बात का गवाह
बड़नगर जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सरोला है। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र हितग्राही को ना देते हुए अन्य को दिए जाने की सहायक सचिव व जनपद पी सी ओ की नाम जद शिकायत किए जाने का मामला सामने आया है।
शिकायतकर्ता कालू सिंह पिता नागु सिंह 65 वर्ष निवासी ग्राम घट्टिया सांइदास का कहना है कि मुझ प्रार्थी का वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में नाम आया था किंतु सहायक सचिव शंभू सिंह एवं जनपद पी सी ओ घनश्याम गोयल द्वारा लिस्ट में हेरा फेरी कर मेरा तथा राजू बाई पति नागु सिंह का नाम जो की 22 नंबर पर था उसे हटाकर किसी अन्य अपात्र व्यक्ति को योजना का लाभ देकर हमें लाभ से वंचित कर दिया गया है,
वही प्रार्थी को जो पेंशन प्राप्त होती थी उसे भी जनपद पी सी ओ घनश्याम गोयल के द्वारा समग्र आईडी बंद करवार कर प्रार्थी की पेंशन को रुकवा दिया गया । इसकी शिकायत कालू सिंह ने कलेक्टर की जनसुनवाई में की है।
गौरतलब है कि आवास हीन गरीब परिवारों को मकान मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना *प्रधानमंत्री आवास योजना* के तहत करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. मगर इस योजना को ग्राम पंचायत सरोला के सहायक सचिव शंभू सिंह व जनपद पी सी ओ घनश्याम गोयल पलीता लगाने में लगे हैं।जब इस संबंध में सहायक सचिव शंभू सिंह व जनपद पी सी ओ घनश्याम गोयल से चर्चा की गई तो दोनों ही अपना बचाव करते हुए शिकायतकर्ता पर आदतन शिकायत करने कि बात कहते हुए पल्ला झड़ लिया।

https://www.youtube.com/live/59RxB6rqnvU?feature=shareन्यूज हलचल इंडिया चैनल के साथ बाबा महाकाल की सवारी का सीधा प्रसारण...
24/07/2023

https://www.youtube.com/live/59RxB6rqnvU?feature=share

न्यूज हलचल इंडिया चैनल के साथ बाबा महाकाल की सवारी का सीधा प्रसारण देखे और दर्शन का आनंद ले
जय जय श्री महाकाल

आप देख रहे है राजाधिराज बाबा महाकाल महाराज की सवारी का सीधा प्रसारण विज्ञापन एवं लाइव प्रोग्राम के लिए संपर्क करे ...

23/07/2023

*देर रात निगम उपायुक्त की छापामार कार्रवाई,50 कार्टून सिंगल यूज प्लास्टिक सामाग्री जप्त*

*मिशन चंद्रयान 3* #चंद्रयान3पृथ्वी से 3,84000 km दूर 1.5 अरब भारतीयों के आशाओं और सपनों को चन्द्रमा की सतह तक उड़ान भरने...
14/07/2023

*मिशन चंद्रयान 3*

#चंद्रयान3

पृथ्वी से 3,84000 km दूर 1.5 अरब भारतीयों के आशाओं और सपनों को चन्द्रमा की सतह तक उड़ान भरने को तैयार..

कितना सुनहरा होगा वो पल जब चंद्रयान 3 को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाएगा। कभी सपेरों का देश कहा जाने वाला Country India आज Space Technology का अग्रणी भूमिका निभाने वाला देश बन गया है ! हमें गर्व है अपने वैज्ञानिकों पर !!
इस मिशन के सफलता से अमेरिका,चीन और तत्कालीन सोवियत संघ (रूस) के बाद भारत चौथा देश बन जाएगा जिसने चन्द्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग की महारत हासिल की है।
14 जुलाई 2023 को दोपहर 2:35 बजे चंद्रयान- 3 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) श्रीहरिकोटा आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च करेगा।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳

करीब तीन साल के इंतजार के बाद स्पेसशिप चंद्रयान 3 चांद के लिए उड़ान भरने को तैयार है , ईश्वर से प्रार्थना है यह परीक्षण सफल हो, और हमारे इसरो के वैज्ञानिकों की मेहनत रंग लाए ।

भारत का #चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च के लिए तैयार, अगर दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर की सॉफ्ट लैंडिग होती है, तो भारत दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला विश्व का पहला देश बन जाएगा

140 करोड़ देशवासियों कि प्रार्थना जरूर काम आयेगी । हमे उम्मीद है की इस मिशन की सफलता के लिए आप सभी ईश्वर से जरूर प्रार्थना करेंगे ।।🌹💐🌹

दिव्य उज्जैन में आज के संस्करण पढ़िए प्रमुख खबरें
13/04/2023

दिव्य उज्जैन में आज के संस्करण पढ़िए प्रमुख खबरें

23/03/2023
https://youtu.be/Jnqky-Q3RsMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल से आज क्या मांगा? पूजा कराने वाले शासकीय पुजारी ने इस बा...
12/10/2022

https://youtu.be/Jnqky-Q3RsM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल से आज क्या मांगा? पूजा कराने वाले शासकीय पुजारी ने इस बारे में बड़ी जानकारी दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा कराने वाले शासकीय पंडित घनश्याम पूजारी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजा करा रहे थे. उस समय वे मंत्रोचर के साथ प्रसन्न भाव से महाकाल की स्तुति कर रहे थे. उन्होंने पूरी पूजा के बारे में न्यूज़ चैनल को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान महाकाल के सामने क्या प्रार्थना की.
न्यूज़ चैनलों के माध्यम से पहले ही इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा करने के लिए पहुंचेंगे, तब शासकीय पुजारी घनश्याम गुरु की ओर से उन्हें पूरी पूजा कराई जाएगी. पंडित घनश्याम गुरु ने न्यूज़ चैनल से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भ गृह में पहुंचे तो सबसे पहले उनके मस्तक पर चंदन लगाकर उन्हें तिलक लगाया गया. तिलक लगाने के बाद उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाई गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकालेश्वर के दरबार में की ये कामना

भगवान शिव को रुद्राक्ष की माला काफी प्रिय होती है और जब कोई भी भक्त रुद्राक्ष की माला धारण करके भगवान शिव की आराधना करता है तो उसे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. आज महाकालेश्वर के दरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की खुशहाली और भारत के विकास तथा यहां के लोगों की सुख समृद्धि के लिए कामना की. उन्होंने बताया कि भगवान महाकाल को चंदन से शृंगारित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भगवान महाकाल की आराधना कर रहे थे, उस दौरान वे मन में मंत्रोच्चार भी कर रहे थे. ऐसा कहा जा रहा है कि जब भगवान की पूजा की जाती है तब गुरु मंत्र का जाप भी किया जाता है.

पूजन सामग्री की भी हुई जांच

पंडित आशीष पुजारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजन सामग्री और अन्य श्रृंगार सामग्री को लेकर सुबह से मंदिर में तैयारियां कर ली गई थी. क्योंकि प्रधानमंत्री को विशेष प्रकार की सुरक्षा प्राप्त है, इसलिए सभी सामग्री की पहले जांच की गई. इसके बाद सामग्री को मंदिर में लाया गया.

NHI NEWS NETWORK MOBILE -+91 8770772248WEBSITE : newshulchalindia.comMali id : [email protected]

विधायक पांचीलाल मेड़ा की कथनी और करनी पर पत्रकार विनोद खन्ना ने रखी आपनी बात,,,नमस्कार दोस्तों,,, आज हम एक ऐसे व्यक्ति क...
16/09/2022

विधायक पांचीलाल मेड़ा की कथनी और करनी पर पत्रकार विनोद खन्ना ने रखी आपनी बात,,,

नमस्कार दोस्तों,,, आज हम एक ऐसे व्यक्ति को लेकर चर्चा करेंगे जो धार जिले की धरमपुरी से विधायक बने हुए हैं,, जो कल से पुरे देश में प्रसिद्ध हो गए हैं,,, जिन्होंने सीधे तौर पर सरकार पर मारपीट करने का आरोप लगाया था और कैमरे के सामने जमकर रोये,,, जिनके आंसु देखकर आदिवासी समाज पीघल गया और कुछ लोग उन्हें आदिवासियों का मसीहा साबित करने में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं,,, इस बात का कांग्रेस भी जमकर फायदा उठा रही है,,, किन्तु सत्यता कुछ और ही है,,,जिसे पत्रकार विनोद खन्ना ने जनता के सामने दिखाने की कोशिश की है,,ताकि बिना देखे लोग किसी को भी हिरो और विलेन बनाने से पहले उसकी वास्तविकता जाने और फिर फैसला ले,,, आईये शुरुआत करते हैं आज की बेबाक बात विनोद खन्ना के साथ,,,

NHI NEWS NETWORK MOBILE -+91 8770772248WEBSITE : newshulchalindia.comMali id : [email protected]

Address

Ujjain
456001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News HalChal India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News HalChal India:

Share