
18/08/2024
रोती-बिलखती, बिखरे सपने समेटकर पहलवान विनेश फोगाट शनिवार को भारत लौट आईं हैं। मेडल का जीतने का सपना टूटने के बाद बहादुर बेटी आज देश की धरती पर कदम रखा। अपने देश के लोगों का प्यार देखकर Vinesh Fogat फ़ूट फ़ूट कर रोने लगीl आपको बता दें विनेश फोगाट दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरीं।