बेबाक हरियाणा

बेबाक हरियाणा हरियाणा की माटी से जुड़े न्यूज चैनल पर देखें प्रदेश की खबर।

अपने संस्थान व बिजनेस के प्रमोशन के लिए संपर्क करें।

💐Youtube 78K
💐 page 35K

हरियाणा में लगने वाला है एक बार फिर बीपीएल कार्ड वालों का झटका हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक बार फिर से 4 लाख 7...
03/11/2025

हरियाणा में लगने वाला है एक बार फिर बीपीएल कार्ड वालों का झटका हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक बार फिर से 4 लाख 73 हजार BPL कार्ड काटे गए हैं। राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पिछले छह महीनों में 11 लाख 83 हजार 970 परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं।

विभाग के अनुसार इन सभी परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से अधिक पाई गई थी। साथ ही, इनमें से कई परिवारों के सालाना बिजली बिल 30 हजार रुपये से ज्यादा आए थे, 400 गज से अधिक की भूमि रजिस्ट्री थी, और घर में दोपहिया या चारपहिया वाहन भी मौजूद थे। ऐसे में नियमों के तहत उनके नाम बीपीएल सूची से हटा दिए गए।

नवंबर 2025 तक हरियाणा में बीपीएल कार्डधारक परिवारों की संख्या घटकर 40 लाख 66 हजार 770 रह गई है। केवल पिछले दो महीनों में ही 4 लाख 73 हजार 247 बीपीएल कार्ड रद्द किए गए, जिससे करीब 12.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अप्रैल 2025 में यह संख्या 52 लाख 50 हजार परिवारों से अधिक थी।

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार नवंबर महीने में 1 लाख 45 हजार 44 बीपीएल कार्ड रद्द किए गए, जिससे लगभग 5 लाख 38 हजार 262 लोग प्रभावित हुए। वहीं अक्टूबर में 3 लाख 28 हजार 203 कार्ड रद्द किए जाने से 7 लाख 51 हजार 17 लोगों पर असर पड़ा।

जिलावार बीपीएल कार्ड कटौती के आंकड़े (अक्टूबर-नवंबर):

विभाग ने बताया कि जिन परिवारों की आय निर्धारित सीमा से अधिक पाई गई, उनके कार्ड नियमों के अनुसार रद्द कर दिए गए हैं। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी ताकि केवल पात्र परिवारों को ही सस्ता राशन मिल सके।

03/11/2025

03 Nov अनाज मंडी भाव!
धान PR 1121 नरमा 1718 बाजरा 1401 कपास 1509 PB-1 सरसौं 1847 चना 1885 गेंहु बासमती के भाव!

फसलों में आज की मंदा तेजी देखिए


03/11/2025

पाकिस्तान ने अमेरिका को वचन दिया है कि वो हमास से लड़ने के लिए 20 हजार सैनिकों को गाजा भेजेगा। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट है कि पाकिस्तान ने गाजा में अपने सैनिकों को भेजने के बदले प्रति सैनिक 10 हजार डॉलर मांगे हैं। लेकिन इजरायल ने प्रति सैनिक 100 डॉलर देने का ऑफर दिया है। मोसाद और सीआईए के साथ पिछले दिनों पाकिस्तान सेना के शीर्ष अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें फैसला लिया गया कि पाकिस्तान की सेना गाजा में हमास से हथियार छीनने के लिए 20 हजार जवानों को भेजेगी।

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख असीम मुनीर ने गाजा में भेजे जाने वाले सैनिकों के लिए इजरायल सरकार से प्रति-सैनिक 10,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की है। पाकिस्तानी पत्रकार आसमा शिरजई के मुताबिक, इजरायल ने इस प्रस्ताव पर सिर्फ 100 अमेरिकी डॉलर प्रति सैनिक देने का प्रस्ताव रखा है।

03/11/2025

रूस-यूक्रेन युद्ध में हरियाणा के 6 युवक फंसे हुए हैं। इनमें फतेहाबाद के 2, कैथल, हिसार, रोहतक और जींद का एक-एक युवक शामिल है। महीनों से इन युवकों का परिवार से संपर्क नहीं हो पाया है। सभी युवक स्टडी वीजा या कमाने के लिए रूस गए थे। इनके परिवार का आरोप है कि एजेंटों और वहां के लोकल लोगों ने धोखे से इन्हें सेना में भर्ती करा यूक्रेन से युद्ध करने के लिए भेज दिया।
इन युवकों के परिवार के सदस्य आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में हरियाणा के अलावा राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र और हैदराबाद के परिवार भी शामिल होंगे। यह प्रदर्शन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
जींद और कैथल के लापता युवक कौन हैं, अभी इनका पता नहीं लग पाया है। हिसार के मदनहेड़ी गांव के सोनू (28) और कैथल के कर्मचंद (22) की वहां मौत हो चुकी है। सोनू की मौत यूक्रेन में ड्रोन हमले के कारण हुई।

03/11/2025

*नरवाना के पास रेलवे पुल की मरम्मत के लिए बरवाला ब्रांच में दिसंबर के पहले सप्ताह में 10 दिन के लिए पानी आपूर्ति बंद रहेगी*

03/11/2025

*DAP*

04 नवम्बर को नई अनाज मंडी उकलाना (हिसार) में दुकान नंबर 223 सोसाइटी में DAP खाद बांटा जाएगा।

03/11/2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ता

आज की बैठक में कुल 14 एजेंडे रखे गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ित परिवारों के दर्द को समझते हुए उनके परिवार के किसी एक सदस्य को रोज़गार- प्रदान करने का निर्णय लिया

इसकी घोषणा मैंने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 25 अगस्त, 2025 को सदन में की थी

ऐसे पीड़ित परिवार के एक सदस्य को एचकेआरएन के माध्यम से नौकरी दी जाएगी

मंत्रीमंडल ने यह भी निर्णय लिया है कि उस समय जो हरियाणा के निवासी (Domicile) थे, जिनकी मृत्यु दंगों के दौरान चाहे हरियाणा से बाहर हुई हो, उनके आश्रितों को भी सरकार नौकरी देगी

इनको 58 साल की आयु तक नौकरी से नहीं हटाया जाएगा,आज की बैठक में मंत्रिमंडल ने इस संबंध में अपनी सहमति दी

बैठक में आबादी देह क्षेत्रों में कब्जा धारकों को स्वामित्व अधिकार प्रदान करने के लिए स्वामित्व योजना और ड्रोन आधारित सर्वेक्षणों के परिणामों को कानूनी आधार प्रदान करने का निर्णय लिया

इस संबंध में आज की बैठक में एक अध्यादेश को मंजूरी दी गई है

बैठक में विकास परियोजनाओं हेतु स्वेच्छा से दी जाने वाली भूमि की खरीद संबंधी नीति, में संशोधन को मंजूरी दी गई

इस नीति में अब एक नया प्रावधान जोड़ा गया है, इसके अनुसार, यदि कोई भू-मालिक स्वयं या किसी एग्रीगेटर के माध्यम से ई-भूमि पोर्टल पर अपनी सहमति अपलोड करता है और सभी शर्तों को पूरा करता है, तो ऐसी सहमति को वैध माना जाएगा

मौजूदा प्रावधानों के अंतर्गत, भू-मालिक या एग्रीगेटर कलेक्टर रेट के तीन गुणा की अधिकतम सीमा तक ही प्रस्ताव दे सकता था
आज की बैठक में नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2025 को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत पॉलिसी का सरलीकरण किया गया

नई पॉलिसी के तहत, ज़ोनिंग का कॉन्सेप्ट हटा दिया गया है, जिससे शिक्षक सीधे कोई भी स्कूल चुन सकते हैं

आज की बैठक में हरियाणा मूल के युद्ध में जान गंवाने वाले शहीद सैनिकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए हरियाणा सरकार की नीति में छूट प्रदान की गई है, जो निर्धारित तीन साल की अवधि के भीतर आवेदन नहीं कर सके

इस फैसले से आज 2 आश्रितों को अनुकंपा आधार पर नियुक्ति की मंजूरी दी गई
1. श्री समीर, पुत्र- सिपाही सतीश कुमार (रक्षा-सेना)- जिनकी 28 दिसंबर, 2001 को 'ऑपरेशन पराक्रम' में कार्रवाई के दौरान मृत्यु हो गई थी
2. श्री जंगवीर तक्षक, पुत्र- सिपाही जगदीश (रक्षा-सेना), जिनकी 26 जुलाई, 2000 को 'ऑपरेशन रक्षक' (जम्मू-कश्मीर) में कार्रवाई के दौरान मृत्यु हो गई थी

इससे पहले भी हमारी सरकार ने 26 जून, 2025 को मंत्रिमंडल की बैठक में शहीद सैनिकों के 8 आश्रितों को अनुकंपा आधार पर नियुक्ति दी है

हरियाणा में श्रमिकों के कल्याण और औद्योगिक विकास में संतुलन स्थापित करने के लिए ‘कारखाना (संशोधन) अध्यादेश, 2025’ को भी मंजूरी दी गई

अब, कारखाना प्रबंधन को हर श्रमिक को नियुक्ति के समय नियुक्ति पत्र अनिवार्य करने का प्रावधान है

उद्योगों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए भी प्रावधान किया गया है

इसके अनुसार अब, महिला श्रमिक भी मशीनरी पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध होने पर कार्य कर सकेंगी

संशोधन में प्रति तिमाही ओवर टाइम सीमा को 115 घंटे से बढ़ाकर 144 घंटे किया गया है

सभी ओवरटाइम कार्य स्वैच्छिक रहेंगे। सामान्य मजदूरी दर से दोगुनी दर से मुआवजा दिया जाएगा, जिससे श्रमिकों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी

बैठक में हरियाणा दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान (संशोधन) अध्यादेश, 2025 को मंज़ूरी दी गई

संशोधन के तहत 20 से कम कर्मचा​री वाले प्रतिष्ठान/ दुकान पर हरियाणा दुकान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठान लागू नहीं होंगे

पंजीकरण, संशोधन और अन्य कार्य पूरी तरह से एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होंगे

क्रिमीनल प्रोविजन को हटा दिया गया है

सभी कर्मचारियों को Identity Card व appointment लैटर दिए जाएंगे
पंजाब ग्राम शामलात भ‌ूमि नियमों में संशोधन को भी मंजूरी दी गई

अब, पंचायत द्वारा खेती के लिए पट्टे पर दी जाने वाली प्रस्तावित भूमि में से 5 प्रतिशत भूमि 60 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित होगी

इसी प्रकार, पंचायत भूमि पर गौ अभ्यारण्य स्थापित करने के उद्देश्य से पशुपालन एवं डेयरी विभाग या हरियाणा गौ सेवा आयोग को 20 वर्ष की अवधि के लिए 5100 रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से कुछ नियमों और शर्तों पर भूमि पट्टे पर देने का प्रावधान किया गया है

बैठक में हरियाणा मंत्रिमंडल ने ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के तहत इंडस्ट्रीय जोन में उद्योग स्थापित करने के लिए self- certification से कागजात लिए जाएंगे

पारदर्शी व्यवस्था हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य रहा है। उद्योगों को इससे बहुत आसानी हो जाएगी

03/11/2025

जयपुर में तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 10 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई मृतकों के अंग शरीर से अलग हो गए थे। किसी का पैर कट गया तो किसी का हाथ। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

03/11/2025

हरियाणा में अंशकालिक और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी
-जनवरी 2025 से प्रभावी होगी वृद्धि
-राज्य को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है और हर श्रेणी में तीन स्तरों (लेवल) के लिए अलग-अलग वेतन दरें तय की गई हैं।
-श्रेणी-1 में आने वाले जिलों में अब लेवल-1 कर्मचारियों को 19,900 रुपये प्रतिमाह, 765 रुपये प्रतिदिन और 96 रुपये प्रति घंटा वेतन मिलेगा। लेवल-2 कर्मचारियों को 23,400 रुपये प्रतिमाह, 900 रुपये प्रतिदिन और 113 रुपये प्रति घंटा, जबकि लेवल-3 कर्मचारियों को 24,100 रुपये प्रतिमाह, 927 रुपये प्रतिदिन और 116 रुपये प्रति घंटा दिया जाएगा।
-श्रेणी-2 जिलों में लेवल-1 के लिए 17,550 रुपये प्रतिमाह, 675 रुपये प्रतिदिन और 84 रुपये प्रति घंटा मिलेगा। लेवल-2 के लिए 21,000 रुपये प्रतिमाह, 808 रुपये प्रतिदिन और 101 प्रति घंटा, जबकि लेवल-3 के लिए 21,700 रुपये प्रतिमाह, 835 रुपये प्रतिदिन और 104 रुपये प्रति घंटा वेतन निर्धारित किया गया है।
-श्रेणी-3 जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 16,250 रुपये प्रतिमाह, 625 प्रतिदिन और 78 रुपये प्रति घंटा मिलेगा। लेवल-2 कर्मचारियों को 19,800 रुपये प्रतिमाह, 762 रुपये प्रतिदिन और 95 प्रति घंटा, जबकि लेवल-3 कर्मचारियों को 20,450 रुपये प्रतिमाह, 787 प्रतिदिन और 98 प्रति घंटा वेतन मिलेगा।

03/11/2025

*हरियाणा में ट्रेजरी अफसर और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के लिए HPSC ने 2 नवंबर को परीक्षा आयोजित की। जिसकी आंसर की HPSC ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अब अभ्यर्थी वहां से अपने सही आंसर चेक कर सकते हैं*

03/11/2025

*जैक और रैम्बो की सूंघ से हड़कंप! फतेहाबाद पुलिस की स्वान टीम, डॉग स्क्वाड और स्वेट कमांडो को बड़ी कामयाबी*

*— चार अवैध हथियार एवं कारतूस: गांव गोरखपुर में घर से 3 अवैध पिस्तौल, एक दो नाली बंदूक, 40 जिंदा कारतूस और 13 खाली खोल बरामद — “ऑपरेशन जीवन ज्योति” के तहत फिर से स्टीक कार्रवाई*

*- आरोपी के खिलाफ पहले से अंकित है हत्या सहित चार सगींन मामले*

फतेहाबाद, 03 नवम्बर: फतेहाबाद पुलिस ने *ऑपरेशन “जीवन ज्योति”* के तहत एक और ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है। जिले में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान स्वान टीम “जैक” और “रैम्बो”, डॉग स्क्वाड टीम और स्वेट कमांडो दस्ते की संयुक्त कार्रवाई ने गांव गोरखपुर में एक घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। इस कार्रवाई ने न केवल नशे और हथियार तस्करों के नेटवर्क में हड़कंप मचा दिया, बल्कि आम जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना को भी नई ताकत दी।

03/11/2025

*कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुरू*
चंडीगढ़
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुरू हो गई है। इस मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, सह प्रभारी जितेंद्र बघेल और प्रफुल्ल गुडधे सहित विधायक मीटिंग में मौजूद हैं। इस मीटिंग में पार्टी के दिग्गज नेता 4 प्रमुख एजेंडों पर चर्चा कर रहे हैं। ये मीटिंग सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि राजनीतिक रणनीति और शक्ति प्रदर्शन को लेकर बुलाई गई है।

सूत्रों के अनुसार, यह भोज राजनीतिक संवाद और तालमेल का प्रतीक होगा, जहां हुड्डा संगठन में एकजुटता का संदेश देने के साथ-साथ आगामी सत्र में सरकार के खिलाफ तीखा मोर्चा खोलने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। हुड्डा ने संकेत दिए हैं कि सत्र के दौरान कांग्रेस राज्य सरकार से फसल एमएसपी, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था की विफलता पर जवाब मांगेगी। वहीं, राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी अब सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि जमीन पर लड़ाई के मोड में आ गई है।

Address

Uklana Mandi
125113

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बेबाक हरियाणा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share