Uklana Bhumi News

Uklana Bhumi News an official page Uklana Bhumi

14/07/2025
14/07/2025

आज महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के अवसर पर भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री Nayab Saini ने ₹234 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर उन्हें जनसमर्पित किया।

14/07/2025

हरियाणा के सभी परीक्षार्थी ध्यान दें 📢

यदि कोई व्यक्ति या संस्था CET परीक्षा में नकल, पास कराने या भर्ती में चयन के नाम पर रिश्वत या प्रलोभन देता है, तो तुरंत दिए गए नम्बर पर शिकायत करें

टोल-फ्री नम्बर: 1800 180 2022 (एंटी करप्शन ब्यूरो)

13/07/2025

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को यदि प्रदेश में विकास नहीं दिख रहा तो वे अपने चश्मे का नंबर चैक करवा लें।

कांग्रेस के नेता अपनी सरकार के समय को याद कर लें जब नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले लगभग 11 वर्षों में हरियाणा में डबल इंजन की सरकार लगातार हर क्षेत्र का समान रूप से विकास कर रही है और लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही है।

आज प्रदेश के 76 लाख परिवारों को 500 से अधिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है।

13/07/2025
जब-जब इन मासूमों को देखता हूँ, दिल बैठ जाता है.ये वही तीन बच्चे हैं, जो उस प्लेन में सवार थे…जिसने उड़ान तो भरी थी सपनों ...
16/06/2025

जब-जब इन मासूमों को देखता हूँ, दिल बैठ जाता है.ये वही तीन बच्चे हैं, जो उस प्लेन में सवार थे…
जिसने उड़ान तो भरी थी सपनों के साथ,
मगर वापस कभी ज़मीन पर नहीं आया।
मैं इन बच्चों को जानता नहीं था,
लेकिन अब लगता है… जैसे इन्हें भूल पाना मुमकिन नहीं।
उनकी ये मासूम सी मुस्कानें,
उनकी आँखों में जो उजाले थे…
वो अब सिर्फ तस्वीरों में रह गए।
काश ये सिर्फ एक ट्रैवल फोटो होती,
काश ये मुस्कानें आज भी हमारे बीच होतीं...
काश वक़्त थोड़ा और मेहरबान होता।

ईश्वर इन फरिश्तों की आत्मा को शांति दे,😭🙏🙏

09/06/2025

हरियाणा सरकार ने धान की सीधी बिजाई करने वाले हर किसान को ₹4500 प्रति एकड़ वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है।

किसान भाई धान की सीधी बिजाई अपनाएं, पानी व पर्यावरण को बचाएं, इससे धान की उपज भी बढ़ेगी और हरियाणा का पानी भी संरक्षित होगा।

पंजीकरण की अंतिम तिथि: 10 जुलाई 2025
टोल फ्री नंबर: 18001802117

विस्तृत जानकारी के लिए विजिट करें: www.agriharyana.gov.in

09/06/2025

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हरियाणा के एक लाख गरीब परिवारों को मिलेगा सौर ऊर्जा का लाभ।

केंद्र और राज्य सरकार मिलकर दे रही हैं अधिकतम ₹1.10 लाख तक की सब्सिडी, ताकि हर घर रोशन हो, और बिजली का खर्च हो शून्य।

विस्तृत जानकारी व नियमों के लिए विजिट करें: www.pmsuryaghar.gov.in

Address

Uklana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uklana Bhumi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uklana Bhumi News:

Share