बेबाक हरियाणा

बेबाक हरियाणा हरियाणा की माटी से जुड़े न्यूज चैनल पर देखें प्रदेश की खबर।

अपने संस्थान व बिजनेस के प्रमोशन के लिए संपर्क करें।

💐Youtube 78K
💐 page 28K

22/07/2025

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को नया उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है!

22/07/2025

*रणदीप सुरजेवाला को नहीं खतरा, केंद्र ने सुरक्षा हटाने की मांग!*

हाईकोर्ट ने सुरजेवाला को चार सप्ताह में अपने खतरे की प्रासंगिकता सम्बंधित सामग्री देने को कहा।

22/07/2025

*-रक्षाबंधन पर मिल सकता है "लाडो लक्ष्मी योजना" का तोहफा!*

✍️ पासा राम धत्तरवाल

हरियाणा की बेटियों और महिलाओं के लिए इस रक्षाबंधन पर एक बड़ी सौगात आने की संभावना है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश की 50 लाख महिलाओं को आर्थिक सहायता देने वाली "लाडो लक्ष्मी योजना" की शुरुआत कर सकते हैं। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह ₹2100 की वित्तीय मदद दी जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इस योजना का अंतिम प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है। अगर सब कुछ तय समयानुसार हुआ, तो रक्षाबंधन के दिन यानी 9 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस योजना की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री पहले ही इस योजना को लेकर संकेत दे चुके हैं। उन्होंने बताया था कि योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है, और जैसे ही योजना की घोषणा होगी, उसी दिन से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त करना है। अगर यह योजना लागू होती है तो यह हरियाणा के सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।

इस रक्षाबंधन पर सरकार की यह पहल, बहनों के लिए एक सच्चे उपहार की तरह मानी जाएगी।

22/07/2025

"किसान हूं साहब…
मौसम से नहीं,
हौसले से लड़ता हूं!" 🚜

22/07/2025

I got over 15,000 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

22/07/2025

*अगस्त में बनाएगी भाजपा चेयरमैन!*

चेयरमैन के पदों को लेकर बाट जोह रहे नेताओं और वर्करों को सावन के बाद भादो का इंतजार करना होगा। दरअसल, भाजपा ने अगस्त के दूसरे पखवाड़े में चेयरमैनों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। कुल 62 चेयरमैनों की नियुक्तियां होनी हैं, इनमें से पहले 50 की नियुक्तियां की जाएंगी। खास बात यह होगी कि चेयरमैन पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल बनाया जाएगा। यानी, 150 नेताओं और वर्करों के नामों का पैनल पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा। इसके बाद नियुक्तियां होंगी।

जय बाबा बजरंग बली जी की
22/07/2025

जय बाबा बजरंग बली जी की

21/07/2025

आज एक मामले में सुनवाई करते हुए CJI बीआर गवई ED को लेकर बेहद सख्त टिप्पणी की और कहा- हमारा मुंह मत खुलवाइए नहीं तो हम कठोर टिप्पणियां करने के लिए मजबूर हो जाएंगे, राजनीतिक लड़ाइयां चुनाव में लड़ी जानी चाहिए, जांच एजेंसियों के जरिए नहीं, ED का इस तरह इस्तेमाल क्यों हो रहा है? मेरे पास भी महाराष्ट्र का कुछ अनुभव है, आप देशभर में इस हिंसा को मत फैलाइए!

21/07/2025

*हरियाणा में मानसून फिर हुआ सक्रिय, अगले 3 दिन तक भारी बारिश की संभावना*

21/07/2025

संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष की चर्चा की मांग को सरकार ने किया स्वीकार, अगले हफ्ते लोकसभा में 16 और राज्यसभा में इस पर 9 घंटे होगी बहस !

21/07/2025

हिसार में पुलिस कर्मचारियों के विरूद्ध दर्ज FI R को रद्द करवाने के लिए विभिन्न संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक कल 22 जुलाई 2025 को क्रान्तिमान पार्क हिसार में 10 बजे होगी।

आर्य संजय सहारण
राज्य महासचिव
पेंशनर समाज हरियाणा
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा

21/07/2025

केंद्र के खिलाफ SKM का आंदोलन: 31 अगस्त को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 26 नवंबर को बड़ी लड़ाई की चेतावनी

Address

Uklana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बेबाक हरियाणा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share