
09/08/2025
रक्षाबभाई-बहन के बचपन की यादें, छोटी-छोटी नोंकझोंक, अटूट प्यार और विश्वास का रिश्ता दुनिया में बेहद खास होता है। इस रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। शनिवार यानी 9 अगस्त को यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। घरों में सुबह से ही अलग रौनक देखने को मिल रही है। किसी को भाई के घर पहुंचने की जल्दी है तो कोई बहन के आने के इंतजार में है।
इस दिन न केवल बहनें भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधती है बल्कि उनकी लंबी उम्र और खुशियों के लिए प्रार्थना भी करती हैं। कई लोग कामकाज की वजह से रक्षाबंधन पर एक दूसरे के पास नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में दूरियों को मिटाने के लिए आप अपने भाई या बहन को प्यारे भावपूर्ण संदेश भेज सकते हैं।
Dainik News live UNA Himachal