
25/05/2025
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मानसून आने से पहले ही रामपुर बुशहर से सटे उपमंडल निरमंड उपमंडल के जगताखान क्षेत्र में बीती रात बादल फटने से अचानक आई बढ़ा ने मचाई भारी तबाही l इस प्राकृतिक आपदा से तीन अलग-अलग स्थानो पर बाढ़ ने कोहराम मचा दिया l इस सैलाब में दो दर्जन से अधिक वाहन तहत नहस हो गए l कुछ वाहन सतलुज नदी के तट तक बह गए l सड़के टूट-फूट कर बिखर गई l जगत खाना,चाटी व तुनन को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग अवरोध हो गए l वहां रहने वाले लोगों ने बादल फटने के मंजर को देख अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले ली है l