08/12/2025
कांटी विधायक ई. अजीत कुमार ने DM को सौंपा ज्ञापन: पैक्स/विस्कोमान से शीघ्र धान खरीद की मांग...
कांटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ई. अजीत कुमार ने जिले के किसानों की धान खरीद की समस्या को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने पैक्स (PACS) और विस्कोमान (BISCOMAUN) के माध्यम से किसानों के धान की खरीदारी को शीघ्र शुरू करने की मांग की है। ज्ञापन में विधायक अजीत कुमार ने बताया कि जिले में धान की कटाई कब की पूरी हो चुकी है और अब रवि फ़सल की तैयारी में किसान जुटे है। हालांकि, खरीद केंद्रों पर धीमी रफ्तार या खरीद शुरू न होने के कारण किसानों को अपनी उपज बेचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई किसान मजबूरी में कम दामों पर बिचौलियों को धान बेचने को विवश हो रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने ज़ोर दिया कि यह विलंब किसानों के हित में नहीं है और उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। विधायक ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें। उन्होंने मांग की है कि सभी पैक्स और विस्कोमान केंद्रों को पर्याप्त संसाधन और आवश्यक निर्देश दिए जाएं ताकि वे युद्धस्तर पर धान खरीद का कार्य शुरू कर सकें। उनका कहना है कि समयबद्ध तरीके से खरीद पूरी होने पर ही किसान अगली फसल की तैयारी समय पर कर पाएंगे और उन्हें आर्थिक संबल मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने विधायक को किसानों के हित में इस मुद्दे पर शीघ्र उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर नगर विधायक रंजन कुमार, बोचहाँ विधायक बेबी कुमारी मौजूद रहे।