23/07/2025
चास में तालाब से मिला दिहाड़ी मजदूर का शव, इलाके में शोक की लहर
चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ब्रह्मण द्वारिका पंचायत अंतर्गत ब्रह्मण द्वारिका गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब बुधवार सुबह गांव के ही 38 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर रघु राजवार का शव पास के बनेकबांध तालाब में तैरता हुआ मिला। तालाब मृतक के घर से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। परिजनों ने बताया कि रघु राजवार मंगलवार सुबह रोज की तरह भोजन कर चास मजदूरी के लिए निकले थे, लेकिन रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने रातभर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव को तैरते देखा। शोर मचने पर लोग जुटे और शव की पहचान रघु राजवार के रूप में की गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।