Awaj daily he TV

  • Home
  • Awaj daily he TV

Awaj daily he TV "NEWS BOKARO "Jharkhand (NEWS& Advertising) mobile :- 7488382986 mobile number :7488382986

23/07/2025

चास में तालाब से मिला दिहाड़ी मजदूर का शव, इलाके में शोक की लहर
चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ब्रह्मण द्वारिका पंचायत अंतर्गत ब्रह्मण द्वारिका गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब बुधवार सुबह गांव के ही 38 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर रघु राजवार का शव पास के बनेकबांध तालाब में तैरता हुआ मिला। तालाब मृतक के घर से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। परिजनों ने बताया कि रघु राजवार मंगलवार सुबह रोज की तरह भोजन कर चास मजदूरी के लिए निकले थे, लेकिन रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने रातभर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव को तैरते देखा। शोर मचने पर लोग जुटे और शव की पहचान रघु राजवार के रूप में की गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

23/07/2025

पिछड़ा वर्ग आयोग ने ट्रिपल टेस्ट को लेकर किया विभिन्न वार्डों का दौरा
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव एवं आयोग के सदस्य नरेश वर्मा, लक्ष्मण यादव एवं नंद किशोर मेहता की उपस्थिति में ट्रिपल टेस्ट के तहत बुधवार को चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 02-03, 04-07 एवं 35 का दौरा किया।इस दौरान आयोग ने वार्ड नं 02-03 अंतर्गत मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीरा चास, वार्ड संख्या 04-07 अंतर्गत मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय देमुडीह एवं वार्ड 35 अंतर्गत मतदान केंद्र वी के एम इंटर कालेज विस्थापित चौक* में बीएलओ द्वारा उपलब्ध मतदाता सूची के साथ निगम द्वारा संकलित ट्रिपल टेस्ट प्रतिवेदन की स्थलीय जांच की गई। इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, चास बीडीओ डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी दीवाकर दुबे, सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी व अन्य* मौजूद थे।

23/07/2025

श्री श्री शनि ठाकुर बाड़ी, चास के द्वारा 52 वाँ वार्षिक श्रवणी महोत्सव के प्रथम दिन शनि देव जी का भव्य शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर बाई पास रोड, चेक पोस्ट, मेन रोड, महावीर चौक होते हुए पुन: मंदिर को वापस आया। इस शोभा यात्रा में उड़ीसा, बनारस और जमशेदपुर के किया गया। शनि भक्तों ने जयकारा लगाकर उत्साह पूर्वक एवम श्रद्धांलुओं , मुख्यतः महिलाओं की भागीदारी रही।शोभा यात्रा की शरुआत चास अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रवीण सिंह एवम चास नगर निगम आयुक्त संजीव कुमार ने पुजा आरती कर की। शोभा यात्रा को सफल बनाने में सभी शनि सेवकों का सहयोग सराहनीय रहा।

14/07/2025

मानव अधिकार मिशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पी के लाला को जिला समिति बोकारो व हजारीबाग पर मंडलीय पदाधिकारी गण के द्वारा किया गया स्वागत

12/07/2025

*24 घंटे में दिव्यांग सुरेश को दिलाई गई ई-ट्राई साइकिल
*उपायुक्त की तत्परता ने जीता दिल, समाहरणालय परिसर में उपायुक्त ने सुरेश को दिया ई-ट्राई साइकिल*

बोकारो:- जिला प्रशासन ने एक बार फिर संवेदनशीलता और तत्परता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। *चास प्रखंड अंतर्गत कुर्रा पंचायत निवासी दिव्यांग सुरेश पाण्डेय की मांग को उपायुक्त अजय नाथ झा ने गंभीरता से लिया और 24 घंटे के भीतर सुरेश को ई-ट्राई साइकिल* उपलब्ध कराई गई।

यह मामला *शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार के दौरान सामने आया, जब सुरेश पाण्डेय अपनी कठिनाई लेकर पहुँचे। उन्होंने बताया कि चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है और वे एक ई-ट्राई साइकिल के लिए कई महीनों* से प्रयासरत हैं।

उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 48 घंटे के भीतर ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जाए। *जिला प्रशासन की तत्परता का प्रमाण देते हुए शनिवार को दिव्यांग सुरेश को समाहरणालय परिसर में ही ई-ट्राई साइकिल सौंप* दी गई।

*दिव्यांग सुरेश ने उपायुक्त के प्रति जताया आभार*

ई-ट्राई साइकिल मिलने के बाद सुरेश के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उसने कहा, कि अब वह स्वतंत्र रूप से कहीं भी आ-जा सकेगा, यह उसके लिए एक नया जीवन है। उसने *जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया और उपायुक्त को धन्यवाद* दिया।

12/07/2025

बोकारो के सांसद कार्यालय में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो का जन संवाद कार्यक्रम

10/07/2025

नहीं रहे ददई दुबे
झारखंड के कद्दावर मजदूर नेता, राज्य के पूर्व मंत्री, धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का हुआ निधन

10/07/2025

गर्गा डैम के फाटक खोलने के कारण गर्ग नदी के किनारे से गुजरने वाले 11,000 वोल्ट के पॉल एवं तारों में जल प्रवाह का खतरा देखा गया, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित लाइन को बंद किया गया है। इस कारण चिरा चास, भर्रा, चानकपुरी, वास्तु विहार फेस 1 और वसंत विहार क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित है।

गर्गा नदी के किनारे रहने वाले झुग्गी-झोपड़ी के लोग भी जलस्तर बढ़ने से काफी चिंतित थे। इस स्थिति में बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों से तुरंत बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की है। बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा अब डैम के फाटकों से जल प्रवाह को धीमा कर दिया गया है, जिससे जलस्तर कम होने लगा है और समस्या का समाधान जल्द ही संभव होगा।

09/07/2025

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने बुधवार को चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 6 सोलगीडीह झरियात टोला एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई थी।जिसका निरीक्षण किया। विधायक ने कहा बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जैसे ही मुझे इसकी जानकारी मिली, मैं तुरंत स्थल पर पहुँची और मौके पर ही संबंधित जे.ई. को बुलाकर स्थिति का निरीक्षण करवाया। जनता की इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने हेतु वहीं पर सड़क एवं नाला निर्माण का DPR बनवाने का निर्देश दिया गया तथा कार्य को जल्द शुरू कर शीघ्र निष्पादन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जनता की सेवा और समस्याओं का समाधान ही मेरी प्राथमिकता है और हर संकट की घड़ी में मैं आपके साथ खड़ी

09/07/2025

*वृद्ध का टूटा चश्मा देख, डीसी ने मुखिया को तुरंत सहायता का दिया निर्देश चास प्रखंड के भ्रमण के दौरान *उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा* की नज़र *चरकु महतो नामक वृद्ध व्यक्ति पर पड़ी, जिनका चश्मा टूटा हुआ था।* उनकी स्थिति देख उपायुक्त ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल *पंचायत मुखिया को निर्देश दिया कि उनकी सहायता की व्यवस्था की जाए, ताकि वे दैनिक जीवन में असुविधा* से बच सकें।

*उपायुक्त* ने कहा कि *जन सेवा का अर्थ सिर्फ योजनाएं चलाना नहीं, बल्कि जमीन पर हर जरूरतमंद तक मानवीय संवेदना के साथ पहुंचना* है। उन्होंने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ऐसे छोटे-छोटे संकेतों को भी

08/07/2025

भ्रष्ट्राचार मुक्त भारत संघर्ष मोर्चा की ओर से चास में हुआ प्रेस वार्ता

06/07/2025

शांतिपूर्ण और भाईचारा के वातावरण में बोकारो ,चास में मनाया मोहर्रम

Address


Telephone

+917488382986

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Awaj daily he TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share