Haryana Today

  • Home
  • Haryana Today

Haryana Today JANTA KI AWAAZ JANTA KE SAATH

23/07/2025

जादूगर की दुनियां में आपका स्वागत है। करनाल के मंगल सैन ऑडिटोरियम में हर रोज इंटरनेशनल जादूगर ओ पी शर्मा जूनियर कर रहे शो। जादू का शो देखकर आपकी दुनियां बदल जाएगी।

22/07/2025

कई किसान संगठनों ने मिलकर हरियाणा संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा का किया गठन। किसने और मजदूरों की आवाज के लिए करेगा संघर्ष।

22/07/2025

कांग्रेस यूथ नेता रजत लाठर ने पूर्व पार्षद प्रतिनिधि पर 5 लाख के भ्रष्टाचार के आरोप मामले में की प्रेस वार्ता।

21/07/2025

21/07/2025

21/07/2025

21/07/2025

HSGPC के पूर्व प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल ने करनाल की अहम प्रेस वार्ता। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की गुल्लक के 3.75 करोड़ के गबन के आरोप पर क्या बोले दादूवाल।

ध्यानदीप योग फाउंडेशन का लक्ष्य एक विश्व स्तरीय मेडिटेशन, योग, एनर्जी हीलिंग केंद्र बनाने का है। फाउंडेशन परिसर में गुरु...
21/07/2025

ध्यानदीप योग फाउंडेशन का लक्ष्य एक विश्व स्तरीय मेडिटेशन, योग, एनर्जी हीलिंग केंद्र बनाने का है। फाउंडेशन परिसर में गुरुकुल, गौशाला और वानप्रस्थ आश्रम भी होगा। यहां पर नेचुरोपैथी, आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट भी साथ में दिया करेंगे। । यह फाउंडेशन भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। हम फाउंडेशन के जरिए समाज में पर्यावरण को सुधारने और क्लाइमेट चेंज पर काम करेंगे। हम स्कूल, हॉस्पिटल्स, अन्य बहुत सारे क्षेत्रों में कार्य करेंगे। फाउंडेशन में हम सनातन धर्म पर एक रिसर्च सेंटर भी खोलेंगे। जहां पर सनातन धर्म के गूढ़ रहस्यों पर विशेषज्ञ काम करेंगे। हम समाज के अंदर स्वास्थ्य सुख और समृद्धि पर कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है। हमारे समाज के सभी बुद्धिजीवियों साथियों से अनुरोध है कि अपने सामर्थ के अनुसार हमारी फाउंडेशन का तन मन और धन से सहयोग करें । ताकि हम सब मिलकर श्रेष्ठ भारत का निर्माण कर सके।
निवेदक
राजेश सनातनी (ध्यानदीप)
फाउंडर डायरेक्टर & सीईओ
ध्यानदीप योग फाउंडेशन
करनाल (हरियाणा) (भारत)
+99919-00456
E.Mail - [email protected]

20/07/2025

चैलेंज पावरलिफ्टिंग एकेडमी चैंपियनशिप में स्ट्रॉन्गेस्ट मैन और वूमेन चैंपियन घोषित किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित। विशिष्ठ अतिथियों ने प्रोग्राम में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया।

20/07/2025

करनाल में मां झंडेवाली सेवा समिति ने अपने सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए लगाया रक्तदान शिविर।

20/07/2025

भारत विकास परिषद माधव शाखा के सदस्य भजन कीर्तन कर मना रहें सावन माह का त्यौहार। हर रोज सेक्टर 8 के राम मंदिर में सुबह 6 से 7 बजे 11 जुलाई से 10 अगस्त तक होगा भोलेनाथ का गुणगान।

बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हरियाणा के 6 साल के बच्चे को दी नई जिंदगी, रेयर मिनिमल इन्वेसिव हार्ट प्रोसिजर को द...
20/07/2025

बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हरियाणा के 6 साल के बच्चे को दी नई जिंदगी, रेयर मिनिमल इन्वेसिव हार्ट प्रोसिजर को दिया अंजाम

हिसार , 19 जुलाई 2025: मेडिकल की दुनिया में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 6 साल के बच्चे पर सफलतापूर्वक मिनिमल इन्वेसिव प्रोसिजर को अंजाम दिया है। हरियाणा के एक दूरदराज के गांव में जन्मे इस बच्चे को जन्म से ही दिल की एक दुर्लभ बीमारी थी। जन्म से ही उसका केवल एक हार्ट चैंबर फंक्शनल था। 1 प्रतिशत से भी कम बच्चे इस तरह की समस्या के साथ जन्म लेते हैं। सामान्य रूप से हृदय में चार चैंबर होते हैं, जो पूरे शरीर एवं फेफड़ों में शुद्ध एवं अशुद्ध रक्त के प्रवाह को मैनेज करते हैं।

अपनी उम्र के अन्य बच्चों की तुलना में छह वर्षीय अयांश बहुत जल्दी थक जाता था। खून में ऑक्सीजन का स्तर बहुत कम हो जाने से उसके होंठ और अंगुलियों का रंग अक्सर नीला पड़ जाता था। ऐसा हार्ट का राइट साइड फंक्शनल नहीं होने के कारण था। दिल का यही हिस्सा फेफड़ों की ओर अशुद्ध रक्त की पंपिंग करता है। इस स्थिति को सिंगल वेंट्रिकल फिजियोलॉजी कहते हैं। इसमें शुद्ध एवं अशुद्ध रक्त शरीर में मिल जाता है, जिससे ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।

बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के एसोसिएट डायरेक्टर – पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, हार्ट एंड वस्कुलर इंस्टीट्यूट डॉ. गौरव गर्ग के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने बच्चे पर एक दुर्लभ ट्रांसकैथेटर फॉन्टेन (Transcatheter Fontan) प्रोसिजर किया। यह अपनी तरह का पहला मिनिमल इन्वेसिव इंटरवेंशन है, जिसे ग्रोइन में एक छोटे से चीरे के माध्यम से किया जाता है। जटिल और ज्यादा खतरनाक ओपन-हार्ट सर्जरी के लिए बच्चे के सीने को खोलने के बजाय डॉक्टरों ने दिल तक पहुंचने के लिए कैथेटर एवं वायर का इस्तेमाल किया और अन्दर एक कवर्ड स्टेंट लगाया।

जन्म के समय से ही बच्चे का इलाज कर रहे डॉ. गर्ग ने कहा, ‘जिस समय अयांश हमारे पास आया था, उसके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर खतरनाक स्तर तक कम था। छह महीने की उम्र में ही फर्स्ट स्टेज ट्रीटमेंट के रूप में उस पर ग्लेन प्रोसिजर किया जा चुका था। इस सर्जरी में शरीर के ऊपरी हिस्से में बहने वाले रक्त को काम नहीं कर रहे राइट हार्ट को बाइपास करते हुए फेफड़ों की ओर भेज दिया जाता है। इसके बाद फाइनल स्टेज सर्जरी होती है, जिसे फॉन्टेन कहा जाता है। इसके खतरे को देखते हुए कुछ साल इंतजार करना पड़ता है। पारंपरिक तौर पर इसमें हाई रिस्क ओपन हार्ट सर्जरी की जाती है। इसमें खून बहने से लेकर इन्फेक्शन, दर्द और ज्यादा समय तक अस्पलाल में रहने जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है। बच्चे की उम्र और खतरे को देखते हुए हमने ट्रांसकैथेटर फॉन्टेन का रास्ता अपनाया, जो अपेक्षाकृत सुरक्षित और मिनिमल इन्वेसिव तरीका है।’

इस फैसले ने अयांश और उनके परिवार के लिए सबकुछ बदलकर रख दिया। सर्जरी के कुछ ही दिन बाद ऑक्सीजन का स्तर बढ़ने लगा और शरीर का नीलापन कम होने लगा।

डॉ. गर्ग ने बताया, ‘ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के हार्ट डिफेक्ट का अक्सर पता नहीं लग पाता है। अयांश के मामले में सही समय पर जांच और उपचार ही काम आया। इस डिफेक्ट का असल कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ अध्ययनों में इसे जेनेटिक फैक्टर से जुड़ा हुआ पाया गया है।’

वैश्विक स्तर पर हर 100 में 1 नवजात हार्ट डिफेक्ट्स से प्रभावित होता है। लेकिन अयांश जैसे कुछ मामले बहुत दुर्लभ होते हैं और इनका इलाज बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल की अत्याधुनिक, मिनिमल इन्वेसिव तकनीक ने भारत में पीडियाट्रिक कार्डियक केयर के मामले में उल्लेखनीय बदलाव किया है।

अयांश के मामले में अब जिंदगी ने नया मोड़ लिया है। अब वह दोबारा स्कूल जा सकता है, अपने दोस्तों व भाई-बहनों के साथ खेल सकता है और मजबूत दिल एवं बेहतर भविष्य के साथ हर वह काम कर सकता है, जो छह साल के अन्य बच्चे कर सकते हैं।

Address


Telephone

+919350390906

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Today:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share