Divya Nation

Divya Nation मेरा भारत महान था, है और रहेगा।

05/08/2025

बिहार राज्य ठठेरा संघ के द्वारा पटना के गर्दनीबाग में अपनी मांग को लेकर सड़क पर
゚viralシ

04/08/2025
30/07/2025

विश्वकर्मा समाज ने गांधी मैदान में अपने अधिकार के लिए पांच समाज मिलकर अपने आवाज को सभी पार्टियों तक संदेश दिया!
゚viralシ

🙏बुद्धम शरणम गच्छामि🙏बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय से स्मृति स्तूप भव्य दिव्य आकर्षक रूप में हम सभी बिहार वासियों के लिए अ...
28/07/2025

🙏बुद्धम शरणम गच्छामि🙏
बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय से स्मृति स्तूप भव्य दिव्य आकर्षक रूप में हम सभी बिहार वासियों के लिए अनोखा दृश्य इस संग्रहालय का
यह संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप, वैशाली का 29 जुलाई 2025 को लोकार्पण होने जा रहा है। इस लोकार्पण समारोह में दुनिया भर के करीब 15 देशों के बौद्ध धर्मावलंबी और बौद्ध भिक्षु बिहार आ रहे हैं। यह हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव का क्षण होगा। मैंने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप के निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण किया ताकि निर्माण कार्य विशिष्ट ढंग से जल्द से जल्द पूर्ण हो सके। 72 एकड़ भूमि पर इस भव्य स्तूप का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थरों से किया गया है। इस परिसर का स्वरूप पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी काफी अच्छा बनाया गया है ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को सुखद अनुभूति हो।

बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप के प्रथम तल पर भगवान बुद्ध का पावन अस्थि कलश स्थापित किया गया है, जो स्मारक का प्रमुख केंद्र बिंदु होगा। भगवान बुद्ध का अस्थि अवशेष 6 जगहों से प्राप्त हुआ जिसमें वैशाली के मड स्तूप से जो अस्थि अवशेष मिले वह सबसे प्रामाणिक है जिसका जिक्र चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी अपनी पुस्तक में किया है।

वैशाली ऐतिहासिक l

28/07/2025

बधाई न्याय अधिकार महासम्मेलन में तेजस्वी यादव ने क्या कुछ कहा....

゚ ゚viralシ

27/07/2025

Tejashwi Yadav Hates & hits BJP!

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Divya Nation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Divya Nation:

Share