01/11/2022
हम तलाश कर रहे थे एक साथ 15 पेंटिंग बनाने वाली नूरजहां आर्टिस्ट की और हमारी तलाश बदायूं पहुंचकर पूरी हो गई ,
हम तहकीकात पर निकले थे कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है वह कितना सच है और कितना झूठ है ?
आपको जानकारी होगी यह वीडियो चर्चा में तब आ गया जब इस वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शेयर कर इस लड़की की मदद करने की बात कही।
तो हम आपको बता दें कि हमारी पड़ताल में यह वीडियो बिल्कुल सच है नूरजहां आर्टिस्ट ने अपने हाथों से ही यह सारी पेंटिंग बनाई है ,
इसके अलावा उनके घर में बहुत से मेडल और बहुत सी अच्छी पेंटिंग मौजूद है जो उन्होंने बनाई है,
नूरजहां की उम्र महज 15 साल है नूरजहां बदायूं की रहने वाली हैं उनके पिता की एक सिलाई की छोटी सी दुकान है उसी दुकान से नूरजहां और उनकी पांच बहन और दो भाइयों का खर्चा चलता है ,
नूरजहां आर्टिस्ट्स प्रतिभा की बेहद धनी लड़की हैं, और इसी प्रतिभा की मदद कर रहे हैं कुछ ऑनलाइन कोचिंग संस्थान नूरजहां अपने वीडियो में और बार-बार अपने एक सर अजय मीणा आर्टिस्ट का नाम भी लेती हैं
और वह अपने परिवार और आनंद महिंद्रा को शुक्रिया भी कहती हैं नूरजहां आर्टिस चाहती है कि आनंद महिंद्रा नूरजहां की और उनके परिवार की मदद करें ,
ताकि नूरजहां अपने देश के लिए अच्छा करती रहे
We were looking for Noor Jahan artist who made 15 paintings together and our search was completed after reaching Badaun,
We went out to investigate that how much of the video which is viral on social media is true and how much is false?
You will be aware that this video came in the discussion when industrialist Anand Mahindra shared this video and talked about helping this girl.
So let us tell you that in our investigation this video is absolutely true, Noorjahan Artist has made all these paintings with his own hands,
Apart from this, there are many medals and many good paintings in his house which he has made,
Noor Jahan's age is only 15 years, Noor Jahan is a resident of Badaun, her father has a small sewing shop, from the same shop, the expenses of Noor Jahan and her five sisters and two brothers,
Noorjahan Artists is a very rich girl of talent, and some online coaching institutes are helping this talent.
And she also thanks her family and Anand Mahindra, Noorjahan Artis wants Anand Mahindra to help Noorjahan and her family,
So that Noor Jahan continues to do good for her country