Monu Journalist

  • Home
  • Monu Journalist

Monu Journalist 09_07_1992

20/07/2025

UP सरकार द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा.

17/07/2025

*सपा मुखिया अखिलेश यादव पर स्वामी अनिरुद्धाचार्य का तीखा तंज!*

स्वामी अनिरुद्धाचार्य से कुछ समय पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रास्ता अलग अलग होने की किया था बात...

उसी के जवाब मे स्वामी जी ने अपनी प्रवचन वाली गद्दी का किया उपयोग...

अंदर से भरे बैठे स्वामी जी ने मामले में दिया नया एंगेल,राजनीति से जोड़ उगल दिया धार्मिक भेदभाव से जुड़ा अपने मन का विचार...

स्वामी जी के इस बयान से सियासी हलकों मे तेज़ हुई हलचल...

वीडियो वायरल...

04/07/2025

*हापुड़ में झाड़ू युद्ध*

महिला सफाई कर्मियों में झाड़ू युद्ध

एक दूसरे पर झाड़ू से बोला हमला

पैसे को लेकर महिला सफाई कर्मियों में विवाद

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

गढ़ कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट का मामला

01/07/2025

*नहीं रुकेगी बिटिया की पढ़ाई, सीएम योगी ने दिया भरोसा*

*जनता दर्शन में सीएम से मिलने आई पंखुड़ी ने कहा- महाराज जी मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस देने में हो रही दिक्कत*

*मुख्यमंत्री ने कहा-खूब पढ़ो बिटिया, फीस की व्यवस्था हम करेंगे*

*साथ फोटो खिंचाने की पंखुड़ी की इच्छा भी पूरी की मुख्यमंत्री*

*मुख्यमंत्री की सहृदयता से भावविभोर हुई बिटिया ने कहा, महाराज जी जैसा कोई नहीं*

गोरखपुर, 1 जुलाई। कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की रहने वाली कक्षा सात की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी के लिए नए शैक्षिक सत्र का पहला दिन (एक जुलाई) आजीवन यादगार बन गया। फीस न दे पाने की स्थिति में इस बिटिया की पढ़ाई छूटने की नौबत आ गई थी लेकिन मंगलवार को जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात होते ही पढ़ाई में आड़े आ रही आर्थिक बाधा दूर हो गई। मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी को भरोसा दिया कि उसकी पढ़ाई नहीं रुकेगी। वह या तो फीस माफ करवाएंगे या फिर फीस की खुद व्यवस्था कराएंगे। यही नहीं, सीएम योगी ने साथ फोटो खिंचाने की उसकी इच्छा भी पूरी की। मुख्यमंत्री की सहृदयता से भावविभोर पंखुड़ी ने कहा-महाराज जी जैसा कोई नहीं है।

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे थे। समस्याओं के निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देशित कर रहे थे। मुलाकात करने वाले लोगों की कतार में कक्षा सात में पढ़ने वाली कोतवाली इलाके के पुरदिलपुर की रहने वाली बच्ची पंखुड़ी त्रिपाठी भी बैठी थी। मुख्यमंत्री जब पंखुड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें प्रार्थना पत्र देते हुए पंखुड़ी बोल पड़ी। महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए या फीस का इतंजाम करा दीजिए। मुख्यमंत्री रुक गए और आत्मीयता से संवाद कर पंखुड़ी की सारी परेशानी जानी। पंखुड़ी ने बताया कि वह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है। पिता राजीव त्रिपाठी के दिव्यांग हो जाने से परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया है। मां मीनाक्षी एक शॉप पर नौकरी कर रही हैं। उसके अलावा कक्षा 12 में पढ़ने वाला भाई भी है। पंखुड़ी ने बताया कि फीस न जमा कर पाने के कारण आज वह स्कूल जाने की बजाय मुख्यमंत्री के पास मदद की गुहार लेकर आई है।

मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी की बातों को सुनने के बाद कहा, बिलकुल परेशान मत हो। पढ़ाई बाधित नहीं होने देंगे। फीस माफ कराने के लिए बात कराएंगे। और, माफ न होने की दशा में फीस का इंतजाम खुद करा देंगे। इसे लेकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि फीस के अभाव में पंखुड़ी की पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री से भरोसा मिलते ही प्रफुल्लित पंखुड़ी ने उनके साथ फोटो खिंचाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उसकी इस ख्वाहिश को भी पूरा कर दिया।

*जनता दर्शन में 100 लोगों की समस्याएं सुनीं मुख्यमंत्री ने, निस्तारण के लिए अफसरों को दिए निर्देश*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन दौरान करीब 100 लोगों की समस्याएं सुनीं और कहा कि चिंता न कीजिए, सबकी समस्याओं का समाधान होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबंधित मामलों के निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि जनता की हर पीड़ा का निवारण सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। जनसमस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जरूरतमंदों को आवास एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा इलाज में आर्थिक मदद के लिए अस्पताल से इस्टीमेट मंगाकर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

30/06/2025

लखनऊ- अखिलेश यादव पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के घर

उनके साथ डिंपल भी हैं

27/06/2025

रामपुर थाना अंतर्गत ढ़ढ़वल पुलिस चौकी इंचार्ज मोहन प्रसाद का हुआ ट्रांसफर देखे कहा हुआ है ट्रांसफर पर क्षेत्र के लोगो ने क्या कहा सुने

25/06/2025

*खमरिया खीरी।*

हौसले को सलाम

*वन रेंज धौरहरा क्षेत्र के बाबरी स्थित एट भट्टे पर पहुंच तेंदुआ।*

*भट्टे पर काम कर रहे एक मजदूर पर तेंदुआ ने किया हमला*

*मजदूर और तेंदुए के बीच जमकर हुआ संघर्ष*

*तेंदुआ को शिकस्त देकर जान बचाकर भागा मजदूर*

*क्षेत्र में दहशत का माहौल*

24/06/2025

*कितना सुंदर वीडिओ, जिसमे एक बच्ची बिना डरे बिना सहमे मुख्यमंत्री योगी जी से अपनी समस्या बता रही.....*

22/06/2025

Gorakhpur...

CM योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज तीसरा दिन.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में भ्रमण के दौरान बच्चों से मुलाकात कर उन्हें टाफियां दीं और 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं...

20/06/2025

*CM योगी.*

*इस आजमगढ़ ने उन्हें मुख्यमंत्री सांसद बनाया तो न विश्वविद्यालय बना पाए न एक्सप्रेस वे बना पाए,हमने गैर सैफई वासी को सांसद बनाया*

*2016 में वो लोग 110 मीटर चौड़ा एक्सप्रेस वे बना रहे थे,टेंडर जारी कर दिया था,एक्सप्रेस वे निर्माण में डकैती डालने वाले आज ईमानदारी का ढोंग दिख रहे हैं..*

*वो मुम्बई की D कम्पनी के साथ पार्टनरशिप करते थे,अंडरवर्ल्ड के सांठगांठ करते थे...*

18/06/2025

ढ़ढ़वल पटराव में क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शुरू होने पर उदघाटन मैच का शुभारंभ मोनू जायसवाल ने फीता काटकर किया खिलाड़ियों को खेल के प्रति उत्साहवर्धन किया गया । इस मौके पर मनोज यादव ,आयोजक में बड़े भाई राहुल यादव,अमित यादव ,सोनू यादव, पप्पू यादव आदि भाई रहे

16/06/2025

Address


Telephone

+919670135968

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Monu Journalist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Monu Journalist:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share