Bebak Aawaz

Bebak Aawaz Bebak Aawaz is a 24/7 News Channel which will cover news of Country India. Like and Share my page for exclusive news stories.
सच्चाई भी, अच्छाई भी

परम श्रद्धेय आदरणीय पूजनीय प्रातः वंदनीय श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर उप आचार्य गोकर्ण पीठाधीश्वर स्वामी कपिल पुरी जी महा...
24/03/2025

परम श्रद्धेय आदरणीय पूजनीय प्रातः वंदनीय श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर उप आचार्य गोकर्ण पीठाधीश्वर स्वामी कपिल पुरी जी महाराज जी की माता श्रीमती शीला देवी जी की श्रद्धांजलि सभा एवं रसम पगड़ी शनिवार 29 मार्च दोपहर 1:30 से 3:30 तक डेरा बाबा लक्षण पुरी रोहतक में आयोजित होगी l

पूर्व विधायक ललित नागर को भातृ शोककृष्णपाल गुर्जर, दीपेंद्र हुड्डा, उदयभान सहित अनेकों राजनेताओं ने जताया महेश नागर के न...
09/03/2025

पूर्व विधायक ललित नागर को भातृ शोक
कृष्णपाल गुर्जर, दीपेंद्र हुड्डा, उदयभान सहित अनेकों राजनेताओं ने जताया महेश नागर के निधन पर शोक
फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के छोटे भाई महेश नागर का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 55 वर्ष के थे और अपने पीछे पत्नी, दो बेटों, एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोडकऱ गए है। आज महेश नागर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भुआपुर के श्मशान घाट में किया गया, जहां उनके दो बेटों अंकित नागर व नितेश नागर ने उन्हें मुखाग्रि दी। गौरतलब है कि महेश नागर कैंसर जैसी घातक बीमारी से ग्रस्त थे और पिछले कई महीनों से उनका इलाज मेदांता अस्पताल से चल रहा था। आज महेश नागर के अंतिम संस्कार में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ.उदयभान, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री राजेश नागर, विधायक पंडित मूलचंद शर्मा, कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, विधायक जोगेंद्र अवाना, विधायक सतीश फागना, पूर्व विधायक धर्मसिंह छोकर, पूर्व विधायक सतबीर सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, चेयरमैन गजराज सिंह नागर, चंदर भाटिया, गुर्जर महासभा अध्यक्ष जगबीर सिंह नागर, वरिष्ठ कांगे्रसी नेता लखन सिंगला, विजय प्रताप सिंह, यशपाल नागर, जेपी नागर, पूर्व पार्षद राजेश तंवर सहित शहर के राजनेताओं, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिाकरियों, शिक्षाविदों सहित हजारों नम आंखों ने स्व. महेश नागर को अंतिम विदाई दी और उनके निधन पर शोक जताते हुए परमपिता परमात्मा से नागर परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

*दीपक हुडा जिला बार एसोसिएशन रोहतक के प्रधान निर्वाचित, रिटर्निंग ऑफिसर ओम प्रकाश पूनिया एवं प्रदीप मालिक ने दी जानकारी ...
09/03/2025

*दीपक हुडा जिला बार एसोसिएशन रोहतक के प्रधान निर्वाचित, रिटर्निंग ऑफिसर ओम प्रकाश पूनिया एवं प्रदीप मालिक ने दी जानकारी l*
5 मार्च 2025 को जिला बार एसोसिएशन रोहतक के पूर्व प्रधान एवं वर्तमान प्रधान पद प्रत्याशी श्री अरविंद कुमार श्योराण का लाईसेंस बार काउंसिल की डिसिप्लिनरी कमेटी द्वारा निलंबित कर दिया गया था l जिस कारण वो चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो गए। दिनांक 8 मार्च 2025 को दीपक हुड्डा जोकि प्रधान पद के उम्मीदवार हैं ने एक पत्र चुनाव समिति को दिया कि चूँकि अरविंद श्योराण अयोग्य घोषित हो गए इसलिए उन्हे प्रधान पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाए। इस संदर्भ में श्री अरविंद श्योराण से उनका स्पष्टीकरण मांगा गया। जो आज उनका पत्र प्राप्त हुआ परन्तु वो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं धे पाए। अत: चुनाव समिति ने दीपक हुड्डा को बार एसोसिएशन रोहतक के प्रधान पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया है। इस संदर्भ में बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बार काउंसिल ऑफ पंजाब हरियाणा, सैशन जज रोहतक, उपायुक्त रोहतक तथा पुलिस अधीक्षक को सूचित कर दिया गया है।

27/02/2025
*जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मूड बनाया, पूरे प्रदेश से भाजपा के पक्ष में आवाज आ रही : मुख्यमंत्री नायब सिंह सै...
26/02/2025

*जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मूड बनाया, पूरे प्रदेश से भाजपा के पक्ष में आवाज आ रही : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

*मुख्यमंत्री ने जुलाना नगर पालिका भाजपा से चेयरमैन पद के प्रत्याशी डॉ. संजय जांगड़ा के समर्थन में जनसभा की*

*मुख्यमंत्री बोले, जनता कमल खिलाए, जुलाना में मैं कोई नहीं रहने दूंगा*

*विधानसभा चुनाव के बाद होश में नहीं आई कांग्रेस : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

*कांग्रेस युवाओं की नौकरी बेचना चाहती थी, जनता ने सत्ता से बाहर किया : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

*जुलाना (जींद) 26 फरवरी।* मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को जुलाना नगर पालिका भाजपा से चेयरमैन पद के प्रत्याशी डॉ. संजय जांगड़ा के समर्थन में जनसभा की। इसमें नायब सिंह सैनी ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में जनसभाएं चल रही हैं। हर जगह भाजपा के पक्ष में अवाज है। जनता ने मूड बना है लिया है कि 2 मार्च को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई जाएगी। जुलाना में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर तीन गुना तेज गति से विकास कार्य करवाए जाएंगे। पेयजल, बिजली, सफाई और अन्य किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। पूरा विश्वास है कि जुलाना की जनता भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जांगड़ा को रिकार्ड मतों से विजई बनाएगी और बाकी आगे का काम मैं करूंगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर भी जमकर वार किया। सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेता युवाओं को रोजगार की बकालत करते थे, जब हम रोजगार देने लगे तो कांग्रेसी कोर्ट और चुनाव आयोग में चले गए। इसका परिणाम यह हुआ कि युवाओं की सरकारी नौकरी का रिजल्ट रुक गया। लेकिन प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के युवाओं की नौकरी बेचने के सपने को पूरा नहीं होने दिया। भाजपा की सरकार बनी और मैंने वादे के अनुसार मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में ली पहले युवाओं को नौकरी दी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस मूर्छित हो गई है, कांग्रेसी नेता अभी तक होश में नहीं आए। निकाय चुनाव में भी जनता कांग्रेस को जीरो पर आउट करेगी।

*100 दिन में 18 संकल्प पूरे किए, 10 के लिए मंजूरी आने वाली*
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए। दरअसल कांग्रेस के नेता एसी कमरों में बैठकर ट्वीट करते हैं, उन्हें धरातल की कोई जानकारी नहीं। भाजपा संकल्प पत्र के वादे पूरे कर रही है। 100 दिनों के अंदर भाजपा 18 वादे पूरे कर चुकी है। 10 पर काम शुरू है और उनके लिए आर्थिक अनुमति जरूरी है, जो मंजूर होकर आने वाली है। ऐसे करके 28 वादे भाजपा ने पूरे कर दिए हैं।

*गुंडागर्दी की तो सूपड़ा साफ कर देंगे*
जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि हमने पुलिस को खुली छूट दे रखी है। अपराध को कंट्रोल करने में कोताही नहीं बरती जा रही। पुलिस भी कार्रवाई करने में कोई देर नहीं करती। ये गरीबों की सरकार है और किसी भी बदमाश ने गरीबों को सताया तो उसका सूपड़ा साफ कर देंगे।

*केजरीवाल की पोल खुली, निकाय चुनाव में जीरो पर आउट होगी कांग्रेस*
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल को जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया है। केजरीवाल की कथित ईमानदारी की परतें अब खुल रही है। वहां की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल सरकार का भारी भ्रष्टाचार सामने आया है। दिल्ली में खोखली सरकार थी और केजरीवाल दिल्ली को घुन की तरह खा रहे थे। मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ट्वीट मास्टरों की पार्टी है। कांग्रेस पार्टी जिस तरह से दिल्ली में तीसरी बार जीरो पर आउट हुई है, वही हाल कांग्रेस पार्टी का हरियाणा के निकाय चुनाव में भी होने वाला है। जनता अब उनकी असलियत जान चुकी है तो जहां भी चुनाव हो रहे हैं, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को ठिकाने लगा रही है और भाजपा को अपना रही है।

*500 रुपये में सिलेंडर दे रहे,डायलिसिस की सुविधा दी*
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि संकल्प पत्र के अनुरूप प्रदेश में किडनी पेशेंट को दिए जाने वाले डायलिसिस को पीजीआई और सरकारी अस्पताल में फ्री किया गया है और उसका सारा खर्च प्रदेश सरकार वहन कर रही है। इसी प्रकार से हर घर हर गृहणी योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले घरों में महिलाओं को 500 में गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जा रहा है, जिसके तहत करीब 15 लाख परिवार जुड़ चुके हैं और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पात्र परिवारों को इस योजना का हर हाल में लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर 70 साल से अधिक के बुजुर्ग व्यक्तियों को 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा रही है।

*30-30 गज के प्लॉट लोगों को दिए, पट्टेदारों को जमीन का मालिक बनाया*
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब व्यक्ति बिना घर के ना हो, हर व्यक्ति के सिर पर छत हो, इसी के तहत सरकार ने निर्णय लिया है कि नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम के तहत क्षेत्र में जिन लोगों के पास अपना मकान नहीं है, उनको मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 30 वर्ग गज के प्लाट दिए जाएं और उनको यह बताते हुए बड़ी खुशी महसूस हो रही है कि इस योजना के तहत प्रदेश में 15 हजार से अधिक लोगों को प्लाट दिए जा चुके हैं। सरकार ने लंबे समय से जमीन पर कास्त करने वाले मालिकाना हक से वंचित किसानों को 2004 के कलेक्टर रेट के आधार पर जमीन देने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार पंचायती भूमि पर जिन लोगों ने मकान बनाए हैं, उनको राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने 2004 के कलेक्टर रेट पर उनके नाम करने का निर्णय लिया है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।

महम बार में इस बार हो रहा रोचक मुकाबला l
26/02/2025

महम बार में इस बार हो रहा रोचक मुकाबला l

20/02/2025

यदि कोई साथी रोहतक नगर निगम चुनाव को लेकर प्रिंट मीडिया / सोशल मीडिया मैनेजमेंट या प्रमोशन का कार्य करवाना चाहता है तो मेरे इन नंबरों 8059687373 / 9992953008 पर संपर्क करें l जोगेंद्र कथूरिया, राजनीतिक विश्लेषक l

रेखा गुप्ता जीवन परिचय -पारिवारिक पृष्ठ भूमि• 1974  (जीन्द मिले) एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म। पिताजी स्व. श्री जय भग...
19/02/2025

रेखा गुप्ता जीवन परिचय -
पारिवारिक पृष्ठ भूमि

• 1974 (जीन्द मिले) एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म। पिताजी स्व. श्री जय भगवान जिन्दल (पूर्व प्रबन्धक SBI BANK) पीतमपुरा KP BLOCK निवासी बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ाव * 1998-श्री मनीष गुप्ता से विवाह (बास पार्टस के व्यापारी ) (सुपौत्र स्व. श्री साधुराम जी सिंघल, बारादृटी सदर बाजार)

शिक्षा-B. Com., LL.B

संस्थापक अध्यक्ष :
आस फाउन्डेशन

महिला समिति चेयरपर्सन :
श्री अग्रसेन इन्ट्रनेशनल हॉस्पिटल, रोहिणी

ट्रस्टी :
महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल, पंजाबी बाग

महिला चैयरपर्सन :
अंर्तराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन

संरक्षक :
श्री कृष्ण चैतन्य प्रेम मित्र मण्डल
श्री बालाजी मन्दिर प्रबंधन समिति, प्रशांत विहार
श्री रामलीला कमेटी, पीतमपुरा
शालीमार बाग रामलीला कमेटी
श्री राम लखन धार्मिक रामलीला कमेटी, हैदरपुर
मरघट वाले बाबा मित्र मण्डल, शालीमार बाग
श्री श्याम बाबा मित्र मण्डल, शालीमार बाग एवं अनेक धार्मिक और सामाजिक संस्थाए

30 वर्ष का राजनैतिक सफर •

• 1994 दौलत राम कॉलेज छात्र संघ की सेक्रेटरी

• 1995 दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) सेक्रेटरी

*1996 - दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) अध्यक्ष

* 2002 - प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता युवा मोर्चा

2004 - राष्ट्रीय सचिव, भारतीय जनता युवा मोर्चा

2007 - निगम पार्षद, उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड नं. 54)

* 2007 - अध्यक्ष, महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति

• 2009 - महामंत्री, भाजपा दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा

* 2010 - राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, भारतीय जनता पार्टी

*2010 - अध्यक्ष, जिला केशवपुरम, भारतीय जनता पार्टी

* 2012 - उत्तरी पीतमपुरा वार्ड 54 से दूसरी बार निगम पार्षद बनी

2012 - अध्यक्ष, शिक्षा समिति, दिल्ली नगर निगम

*2013 - उपाध्यक्ष, स्थायी समिति दिल्ली नगर निगम

* 2013 - मंत्री भाजपा, राष्ट्रीय महिला मोर्चा

*2014 - महामंत्री, भाजपा, दिल्ली प्रदेश

• 2015 - भाजपा प्रत्याशी, शालीमार बाग विधानसभा

* 2019 - सदस्य कार्यकारिणी भाजपा, राष्ट्रीय महिला मोर्चा

* 2020 - भाजपा प्रत्याशी, शालीमार बाग विधानसभा

* 2021 - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीजेपी महिला मोर्चा प्रभारी, बीजेपी उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा

• 2022 - निगम पार्षद, शालीमार बाग

WORLD YOUTH CONFERENCE

जर्मनी, सिंगापुर, इण्डोनेशिया, फिलीपिंस व श्रीलंका आदि देशों में युवा प्रतिनिधि के रूप में अनेक राजनैतिक कार्यक्रमों में भारत का नेतृत्व किया।

Celebrating my 5th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉
01/02/2025

Celebrating my 5th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

*दुःख खबर*बाड़मेर के जवान की चंडीगढ़ में निधन,30 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस में गोल्ड मैडल जितने के बाद दुनिया को कहा अलव...
11/10/2024

*दुःख खबर*
बाड़मेर के जवान की चंडीगढ़ में निधन,30 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस में गोल्ड मैडल जितने के बाद दुनिया को कहा अलविदा,डाऊ प्रजापत धनाऊ क्षेत्र के मीठी नाडी निवासी था दाऊ, कल राजकीय सम्मान के साथ धनाऊ में होगा अंतिम संस्कार

11/10/2024

गुजरात : अहमदाबाद में मुंह पर दुपट्टा बांधकर महिला ने 28 किलो चांदी लूट ली

◆ वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

20/08/2024

*सबसे सस्ता विज्ञापन करें मात्र 500 रुपए में l*
अपने व्यवसाय एवं इमेज को *लाखों लोगों तक* पहुंचने के लिए एवं किसी भी प्रकार के *विज्ञापन एवं प्रमोशन* के लिए संपर्क करें 80596 87373 पर l

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bebak Aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bebak Aawaz:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

Bebak Tikhe Bol

Bebak Tikhe Bol is a digital media platforms based on Haryana's politics, news and updates . Follow us for fastest news and updates from across Haryana