Sbtv national

  • Home
  • Sbtv national

Sbtv national समाचार भारत (नई सोच नया अंदाज़ )

21/07/2025

Breaking News
उपराष्ट्रपति धनकड़ ने अपनी पोस्ट से दिया इस्तीफा आगे की खबर का इंतजार हे।

21/07/2025

दीप आलोक : नोएडा वेस्ट : M - 7982951062 दिनांक: 20 जुलाई 2025
स्थान: नई दिल्ली

"नेकी मैन ऑफ इंडिया" — इंसानियत और सेवा को समर्पित एक नाम: गिरीश चंद्र शुक्ला

प्रसिद्ध उपन्यासकारा सपना जैन द्वारा दिया गया एक सम्मानजनक नाम

नई दिल्ली में आयोजित एक साहित्य-सामाजिक संगोष्ठी उस क्षण विशेष बन गई जब प्रख्यात लेखिका सपना जैन ने समाजसेवी गिरीश चंद्र शुक्ला को "नेकी मैन ऑफ इंडिया" की उपाधि से संबोधित किया। यह नामकरण केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि उन हज़ारों ज़रूरतमंदों की ओर से कृतज्ञता की गूंज है, जिनके जीवन को नेकी का डब्बा फाउंडेशन ने प्रेम और सेवा से छुआ है।

गिरीश चंद्र शुक्ला, जिन्होंने बीते वर्षों में समाज सेवा को जीवन का ध्येय बनाया, आज इसी नई उपाधि के साथ जनमानस में एक नई पहचान की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि अगर इरादे नेक हों, तो अकेला व्यक्ति भी परिवर्तन की मिसाल बन सकता है।

उनके नेतृत्व में कार्यरत नेकी का डब्बा फाउंडेशन न केवल जनकल्याण के कार्यों में संलग्न है, बल्कि संवेदनशीलता, करुणा और मानवीय मूल्यों के पुनर्प्रतिष्ठापन का भी माध्यम बन रहा है।

फाउंडेशन की नौ प्रमुख मानवीय पहलें समाज के विभिन्न स्तरों को छूती हैं:

1. "आपकी उतरन, किसी की ज़रूरत": पुराने कपड़े, खिलौने, जूते और बैग एकत्र कर ज़रूरतमंदों तक पहुँचाने की अभिनव पहल।

2. "नेकी का दोना-पत्तल": झुग्गी-बस्तियों और सड़क किनारे रहने वालों को गर्म, ताज़ा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की सेवा।

3. "नेकी की पाठशाला": फुटपाथ और बस्तियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके।

4. "नेकी की दवा": निर्धन, वृद्ध एवं बीमार नागरिकों को निःशुल्क OPD एवम् दवा वितरण की योजना, जो उनके लिए जीवनदायिनी बन रही है।

5. "मूर्ति विसर्जन एवं पर्यावरण संरक्षण": धार्मिक विश्वास और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का संतुलन रखते हुए ऐसे मूर्तियों का सुरक्षित विसर्जन करना जिसे लोग पूजा के बाद सड़क किनारे पेड़ो के नीचे छोड़ देते है।

6. "ब्लड बैंक ऑफ नेकी": रक्तदान नेटवर्क के माध्यम से आपातकालीन स्थितियों में जीवन की रक्षा का उत्तरदायित्व।

7. "गौ-जीवन": घायल एवं बेसहारा गायों की देखभाल, उपचार और सुरक्षा के लिए समर्पित एक भावनात्मक पहल।

8. "बुक बैंक ऑफ नेकी": दान में मिली किताबों से जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय निर्माण और शैक्षिक सहायता।

9. "वृक्षमित्र": पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण हेतु जनभागीदारी को बढ़ावा देने वाला अभियान।

इन पहलों की सफलता केवल सेवा की भावना से नहीं, बल्कि एक सुव्यवस्थित दृष्टिकोण, समुदाय आधारित सहभागिता और निरंतर जागरूकता अभियानों के माध्यम से संभव हुई है।

सपना जैन ने अपने संबोधन में कहा, “गिरीश शुक्ला जैसे लोग भारत की आत्मा हैं, जो बिना किसी शोर के असली क्रांति ला रहे हैं। उनके प्रयासों को देखते हुए उन्हें ‘नेकी मैन ऑफ इंडिया’ कहना एक सौभाग्य है, क्योंकि वे वास्तव में पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं।”

गिरीश शुक्ला का मानना है — “नेकी को आदत और आदत को आंदोलन बनाना ही मेरा लक्ष्य है।”

आज "नेकी मैन ऑफ इंडिया" केवल एक उपाधि नहीं, बल्कि समाज के प्रति उनके निःस्वार्थ समर्पण और सकारात्मक दृष्टिकोण का प्रमाण बन चुका है। उनका जीवन उन सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है, जो मानते हैं कि समाज की भलाई सिर्फ सरकार या संस्थाओं का काम नहीं, बल्कि हर जागरूक नागरिक की ज़िम्मेदारी है।

---
संपर्क:
नेकी का डब्बा फाउंडेशन
📞 +91-8595345600
📧 [email protected]
🌐 https://nekikadabba.org

20/07/2025

दीप आलोक : नोएडा वेस्ट : ग्रीन वालेंटियर्स गौरसिटी ग्रेनो वेस्ट द्वारा, विशाल पौधारोपण अभियान चलाया।
जिसमें आम, नीम, नींबू , अमरूद,शीशम,पापड़ी, बेलपत्र, कचनार के पौधों का रोपण किसी अपने प्रिय जिसमें माता,पिता, धरती माता , अपने बच्चे, भाई बहिन
या जो भी प्रियजन के नाम पर रोपित किये। उसकी देखभाल उन्हीं पौधा लगाने वालों को ही करनी है। जिससे वह पेड़ में परिवर्तित हो सके। मुरझाये नहीं।
कुछ पौधे 1st एवेन्यू सोसाइटी में भी लोगों ने लगाये।
सावन के माह चल रहा है। इस बार बारिश भी अच्छी हो रही है। चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिख रही है।
यह कार्य अपनी पृथ्वी को बचाने के लिये अति आवश्यक हे। (20 जुलाई ,2025 रविवार )
,

14/07/2025

दीप आलोक: नोएडा वेस्ट: सावन के प्रथम सोमवार को शिवजी को जल चढ़ाने के लिये मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़।

13/07/2025

Breaking News
दिल्ली एनसीआर
में हुई झमाझम बारिश
वारिश में महिलाऐं,बच्चे भीग कर आनंद लेते हुए दिखाई दिये। जनजीवन अस्त व्यस्त । सावन .....

10/07/2025

Breaking News
अभी अभी NCR में 9:20 पर आया 4.4 हल्का भूकम्प लोगो को
पता ही नहीं चला

27/06/2025

दीप आलोक:नोयडा वेस्ट : एक तरफ भारत है दूसरी तरफ भारत से अलग हुआ एक टुकड़ा पाकिस्तान ! 1947 में योजना बद्ध तरीके से अंग्रेजो, कांग्रेस,मुस्लिम लीग और कुछ प्रसिद्ध नेताओ ने मिलकर एक मुस्लिम पंथ देश पाकिस्तान बनाया। जिसमे प्रजातंत्र का जामा पहनाकर एक सैनिक साशन कि इस्थापना की। दोनो देशों में भारत ने प्रजातंत्र ,बसुदेव कुटुम्बकम, इंसानियत को आधार मानकर देश की व्यवस्था की, आज वह विश्व
की चौथी अर्थव्यवस्था है। दुसरी तरफ पाकिस्तान ने आज़ादी के तुरन्त बाद आतंकवाद को अपनाया। धोखा
देकर आतंवादियों के सहयोग से कश्मीर का एक हिस्सा
हड़प लिया। आज वह आतंवादियों की फैक्टरी और कंगाल देश है। वह बिका हुआ देश चाहे कोई भी बड़ा देश उसके भीख के कटोरे में पैसा डालकर , जो चाहे वह
पाकिस्तान से करा लेता है। देखिये पाकिस्तान का असली चेहरा !

21/06/2025

दीप आलोक : नोयडा वेस्ट : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर्व गौरसिटी ग्रेटर नोएडा के राधाकृष्ण पार्क में डॉ नेहा वशिष्ठ व योग गुरु प्रेरणा यादव के निर्देशन में योगासन, प्रणायाम, ॐ का उच्चारण के साथ संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया। महिला पुरुष,युवक युवतियां, बच्चे , वरिश्ठ नागरिक सभी ने बढ़चढ़ के भाग लिया।
इस कार्यक्रम के आयोजक गौरसिटी योग वालेंटियर्स ग्रुप ने किया। आयुष मंत्रालय , यतार्थ हॉस्पिटल ने इस कार्यक्रम के लिये प्रतिभागियों के लिये टीशर्ट्स, योग मेट , व ब्रेक फ़ास्ट का इन्तजाम किया।
#योगदिवस #आजतक #इंडियाटीवी

21/06/2025

दीप आलोक : नोयडा वेस्ट
दिनांक: 21 जून 2025
स्थान: समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू, नोएडा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न

– “करो योग, रहो निरोग” के मंत्र के साथ गूंजा सम्पूर्ण वातावरण

नोएडा, 21 जून 2025:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू परिसर में शनिवार की प्रातः एक भव्य योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों ने पूरे उत्साह, एकाग्रता और सामूहिक ऊर्जा के साथ भाग लिया। यह आयोजन प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक संपन्न हुआ, जिसमें बच्चों, युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की सहभागिता रही।

कार्यक्रम का उद्देश्य योग को नियमित जीवनचर्या का हिस्सा बनाकर मानसिक, शारीरिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाना था।

योग सत्र का नेतृत्व योगाचार्य श्रीमती मंजू नैलवाल जी ने किया, जिनके सहज, सटीक और प्रभावशाली निर्देशन में प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया। उन्होंने योग को केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक वैज्ञानिक व संतुलित पद्धति के रूप में प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में पूर्व नौसेना अधिकारी एवं मोटिवेशनल स्पीकर श्री नरेंद्र पाल सिंह जी ने प्रेरणास्पद संबोधन में कहा:

> "योग तन, मन और आत्मा का संतुलन है। यह न केवल व्यक्ति को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाता है, बल्कि उसकी आंतरिक शक्ति को भी जाग्रत करता है।"

यह आयोजन केवल एक योग सत्र तक सीमित न रहकर, सामूहिक सकारात्मकता, स्वास्थ्य जागरूकता और आत्मिक शांति का सशक्त उदाहरण बन गया। प्रतिभागियों की सक्रिय उपस्थिति और उत्साहपूर्ण सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि योग अब एक व्यक्तिगत अभ्यास न होकर एक जन-आंदोलन का स्वरूप ले चुका है।

21/06/2025

दीप आलोक:नोयडा वेस्ट : अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में समाचार भारत ने गौरसिटी ग्रेटर नोएडा के योग वालेंटियर्स समिति से आज की उपलब्धि के वारे में बातचीत की। पिछले दस वर्षों से यह समिति ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कार्यरत है।
इनके कार्यक्रम में सहभागिता दी आयुष मंत्रालय व यतार्थ होस्पिटल ने। टीशर्ट , व मेट इन्ही के द्वारा मुफ्त में प्रदान की गई।

21/06/2025

दीप आलोक:ग्रेटर नोएडा वेस्ट : 21/6/2025 : योग : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौरसिटी 1 के राधा कृष्ण पार्क में मनाया गया। जिसमें लगभग 1 हज़ार लोगो ने शिरकत की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्र के आयुष मंत्रालय व स्थानीय यतार्थ
हॉस्पिटल ने स्पांसर कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सफल भूमिका का योगदान किया।
कार्यक्रम में बच्चे, युवक, युवती, पुरुष,महिला, व वरिष्ठ नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।
डॉ नेहा वशिष्ठ, डॉ किशोर यादव, यतार्थ हॉस्पिटल व प्रेरणा यादव योग गुरु ,तथा एमएलसी विधायक आदि ने योग के वारे में अपने विचार रखे। समस्याओं का जिक्र भी किया , समाधान के वारे में भी बताया।
जिन लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया उनको आयुष मंत्रालय व यतार्थ हस्पताल की ओर से एक टीशर्ट व योग मेट मुफ्त प्रदान की गई। यह कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे चला।

17/06/2025

दीप आलोक : ग्रेटर नोयडा वेस्ट : दिल्ली एनसीआर नोयडा गुरुग्राम में हुई इस मौसम की पहली झमाझम बारिश। दोपहर 2:45 पर हल्की आधी आई उसके बाद
बादल जोर जोर से बरसने लगे। आसमानी बिजली भी
जोर जोर से कड़कती गई। मौसम हुआ सुहाना। गर्मी से मिली राहत !

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sbtv national posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sbtv national:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share