News Bihar Jharkhand

  • Home
  • News Bihar Jharkhand

News Bihar Jharkhand news

रेलवे ने बदल दिया अपना वेटिंग टिकट का फैसला आपको बता दे कि अब AC क्लास: 60 प्रतिशत वेटिंग टिकट जारी होंगे वहीँ इसके अलाव...
01/07/2025

रेलवे ने बदल दिया अपना वेटिंग टिकट का फैसला आपको बता दे कि अब AC क्लास: 60 प्रतिशत वेटिंग टिकट जारी होंगे वहीँ इसके अलावा नॉन एसी क्लास: 30 प्रतिशत तक वेटिंग होंगे ।

01/07/2025

टोल फ्री नंबर 18003456215 पर आम जनता को राजस्व संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है और उनकी शिकायतों का निपटारा भी किया जा रहा है। यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक, सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध है।

बिहार के कहे जाने वाले स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पे खड़ी वंदे भारत का खूबसूरत तस्वीर ।
01/07/2025

बिहार के कहे जाने वाले स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पे खड़ी वंदे भारत का खूबसूरत तस्वीर ।

30/06/2025

नहर में स्नान करने के दौरान दो युवक की हुई मौत

विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए आवश्यक सूचना -मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान – 2025*1. बूथ लेवल पदाधिकारी ( BLO ...
30/06/2025

विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए आवश्यक सूचना -

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान – 2025*

1. बूथ लेवल पदाधिकारी ( BLO ) घर-घर जाकर मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं को प्री- प्रिंटेड गणना प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे।

2. प्रत्येक मतदाता से अनुरोध है की गणना प्रपत्र को आवश्यक स्व प्रमाणित दस्तावेजों के साथ संलग्न कर तथा घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए यथाशीघ्र संबंधित BLO को उपलब्ध कराएं।

3. यदि किसी योग्य नागरिक का नाम प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट जाता है तो वह दावे और आपत्तियों की अवधि के दौरान फॉर्म सिक्स तथा विहित घोषणा पत्र के साथ आवेदन प्रस्तुत कर अपना नाम जुड़वाने हेतु आवेदन कर सकेंगे।

*क्या करेंगे BLO?*

✅ बीएलओ, 25 जून के उपरांत आपके घर आएंगे।
✅ पूर्ण से भरे हुए फॉर्म दो प्रतियों में आपको देंगे
✅ आपका फॉर्म भरने में मार्गदर्शन करेंगे।
✅ आपके द्वारा भरे हुए गणना प्रपत्र को स्वप्रमाणित दस्तावेज के साथ एकत्रित करेंगे तथा आपको पावती देंगे।

*आप क्या करें?*

✅ दोनों प्रपत्रों को भरें (पहले की दर्ज हुई जानकारी के साथ)
✅ गणना प्रपत्र में अपना नवीनतम फोटो लगाएं।
✅ जरूरी दस्तावेजों को स्वयं सत्यापित कर के संलग्न करें।
✅ फॉर्म अपलोड से संबंधित अन्य सहयोग के लिए BLO से सम्पर्क करें।
✅ फॉर्म बीएलओ को वापस दें और प्राप्ति रशीद वापस जरूर लें।

🔴 BLO अपने निर्वाचन आयोग द्वारा पहचान पत्र लेकर आएंगे, जिससे आप उन्हें पहचान सकें।

जब आप मतदाता सूची से जुड़ेंगे, तभी तो अपनी सरकार चुनेंगे।

🔔 महत्वपूर्ण तिथियाँ:

👉 घर-घर सर्वेक्षण: 25 जून – 26 जुलाई 2025
👉 मतदाता सूची का प्रारूप (ड्राफ्ट) प्रकाशन: 1 अगस्त 2025
👉 दावे और आपत्तियों की अवधि: 1 अगस्त – 1 सितंबर 2025
👉 अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 30 सितंबर 2025

*गणना प्रपत्र में निर्वाचक द्वारा घोषणा के समर्थन में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सूची।*

1. केन्द्रीय/राज्य/PSU के नियमित कर्मचारी / पेंशन भोगी को निर्गत कोई पहचान पत्र / पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ.)

2. सरकार / स्थानीय प्राधिकरण/बैंक/डाकघर / एल०आई०सी०/PSU द्वारा भारत में दिनांक 01.07.1987 से पूर्व निर्गत किया गया कोई भी पहचान पत्र/प्रमाण पत्र/दस्तावेज ।

3. गणना प्रपत्र में निर्वाचक द्वारा घोषणा के समर्थन में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सूची

4. सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण-पत्र।

5. पासपोर्ट।

6. मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालयों द्वारा निर्गत मैट्रिकुलेशन / शैक्षणिक प्रमाण- पत्र।

7. सक्षम राज्य प्राधिकार द्वारा निर्गत स्थायी निवास प्रमाण-पत्र।

8. वन अधिकार प्रमाण-पत्र।

9. सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत OBC/SC/ST या कोई जाति प्रमाण-पत्र।

10. राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहाँ यह उपलब्ध हो)।

10. राज्य / स्थानीय प्राधिकार द्वारा तैयार किया गया पारिवारिक रजिस्टर।

11. सरकार की कोई भी भूमि / मकान आवंटन प्रमाण-पत्र

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की नई पहल! अपनी पैतृक भूमि के उत्तराधिकार और बंटवारे के लिए बिना भागदौड़, बिन...
30/06/2025

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की नई पहल! अपनी पैतृक भूमि के उत्तराधिकार और बंटवारे के लिए बिना भागदौड़, बिना परेशानी के ऑनलाइन नामांतरण (दाखिल-खारिज) करें।

बिहार के मोतिहारी जिले के टिकुलिया (आदापुर थाना) गांव में एक नया विवाद उभरा। यहाँ ग्रामीणों ने गांव के गेट पर एक बोर्ड ल...
30/06/2025

बिहार के मोतिहारी जिले के टिकुलिया (आदापुर थाना) गांव में एक नया विवाद उभरा। यहाँ ग्रामीणों ने गांव के गेट पर एक बोर्ड लगवा दिया जिसमें स्पष्ट लिखा था:
“इस गांव में ब्राह्मणों को पूजा कराना सख्त मना है, पकड़े जाने पर दंडित किया जाएगा।”

ग्रामीणों का मत है कि वे केवल वही लोगों को धार्मिक मंच देना चाहते हैं जो वेद, शास्त्र और आचार का वास्तविक ज्ञान रखते हों—चाहे उनकी जाति कुछ भी हो। ये उन लोगों के विरुद्ध था जिन्हें वे “धार्मिक व्यवसायी” मानते हैं, विशेष रूप से उन ब्राह्मणों के खिलाफ जो मांस-मदिरा का सेवन करते हैं और धार्मिक मर्यादाओं का उल्लंघन करते हैं ।

Hindustan Live News 18 News Bihar Jharkhand

हमीरपुर में यमुना पुल पर मरम्मत कार्य के चलते एक मां के शव को ले जा रहे वाहन को रोक दिया गया, जबकि नेताजी की गाड़ी को गु...
30/06/2025

हमीरपुर में यमुना पुल पर मरम्मत कार्य के चलते एक मां के शव को ले जा रहे वाहन को रोक दिया गया, जबकि नेताजी की गाड़ी को गुजरने दिया गया। बेटों ने अधिकारियों से गुहार लगाई, पर किसी ने नहीं सुनी।

👉हमीरपुर प्रशासन ने शनिवार को एक शव वाहन को पुल पार नहीं करने दिया, इसी दौरान हमीरपुर सदर से विधायक मनोज प्रजापति की गाड़ी पुल पर फर्राटा भरते नजर आई. इससे प्रशासन का दोहरा चरित्र उजागर हो गया. मामला हमीरपुर जिले का है। यहां के यमुना पुल के मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते शनिवार और रविवार को सुबह छह बजे से सभी तरह के वाहनों को पुल से आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। लोग इस पुल से पैदल ही आवागमन कर रहे हैं। इस बीच सुमेरपुर क्षेत्र के टेढ़ा गांव की रहने वाली शिवदेवी का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनका शव एंबुलेंस से गांव आ रहा था, जब शव वाहन यमुना पुल पहुंचा तो रोक दिया गया। बताया गया कि पुल से वाहन नहीं जा सकता है। वहीं, हमीरपुर सदर सीट से विधायक मनोज प्रजापति ने पुल पर आवागमन बंद रहने के दौरान उनकी गाड़ी निकलने के मामले में उन्होंने कहा कि जब उनकी गाड़ी पुल पार कर रही थी, तब पुल पर पूरी तरह से यातायात बंद नहीं किया गया था। हालांकि, बता दें कि उनकी गाड़ी भी नो एंट्री में पुल से निकली थी।

|

भोपतपुर के संतोष साह पर 20 हजार का इनाम की घोषणा ,फरारकोटवा(पूर्वी चम्पारण):भोपतपुर थाना क्षेत्र का फरार शराब धंधेबाज सं...
29/06/2025

भोपतपुर के संतोष साह पर 20 हजार का इनाम की घोषणा ,फरार

कोटवा(पूर्वी चम्पारण):भोपतपुर थाना क्षेत्र का फरार शराब धंधेबाज संतोष साह पर एसपी से 20 हजार के इनाम की घोषणा की है।संतोष साह पर अकेले तत्कालीन भोपतपुर थाना एवं कोटवा थाना में 9 मामला दर्ज है।जिसके 8 उत्पाद अधिनियम के तहत एवं 1 मारपीट का मामला दर्ज है l सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी । कॉल करें +91 94318 22988

मोतिहारीपुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर भोपतपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में देशी चुलाई शराब कि बहुत ...
29/06/2025

मोतिहारी
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर भोपतपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में देशी चुलाई शराब कि बहुत बड़ी खेप हुई बरामद!चिन्हित संलिप्त शराब माफिया पर पूर्व में भी कोटवा व भोपतपुर थाना में है प्राथमिकी दर्ज

पूरा खबरों के लिए
👇

https://www.newsbiharjharkhand.in.net/?p=597

27/06/2025

तेजस्वी यादव छात्र युवा संसद को संबोधित करते हुए बेरोजगारी सड़क पलायन सभी मुद्दों को लेकर सरकार पे हमला बोला

Aam Aadmi Party ने घोषणा की कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले, बिना किसी गठबंधन के, सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रह...
19/06/2025

Aam Aadmi Party ने घोषणा की कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले, बिना किसी गठबंधन के, सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।


Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Bihar Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Bihar Jharkhand:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share