
18/08/2025
बरेली। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां फुफेरे भाई ने अपने ही 10 वर्षीय ममेरे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के ग्राम टिटौली निवासी सखावत का 10 वर्षीय बेटा आहिल शुक्रवार शाम पांच बजे घर से लापता हो गया था। परिजनों ने रात करीब 10 बजे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच सखावत के मोबाइल पर 10 लाख की फिरौती मांगते हुए अज्ञात नंबर से मैसेज मिला।
पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान वसीम पुत्र नफीस, निवासी ग्राम टिटौली के रूप में हुई। वसीम मृतक का सगा फुफेरा भाई है। पूछताछ में वसीम ने स्वीकार किया कि फिरौती न मिलने और पकड़े जाने के डर से उसने बच्चे को शाही थाना क्षेत्र के विक्रमपुर जंगल ले जाकर ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर शव खेत में छिपा दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आहिल का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार देर रात पुलिस वसीम को बरामदगी के लिए लेकर गई तो उसने झाड़ियों में छुपाई मोटरसाइकिल और ब्लेड दिखाए। इसी दौरान आरोपी ने अचानक पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वसीम के दोनों पैरों में गोली लगी। उसे सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी में भर्ती कराया गया।
घटना से गांव में मातम पसरा है। मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर हत्या, अपहरण और पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।