
18/08/2025
वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर बलभद्र उर्फ़ गौसपुर पंचायत के रहने वाले श्री नंदकिशोर सिंह के पुत्र एवं भारतीय सेना के बहादुर जवान कुंदन कुमार जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए। जवान कुंदन कुमार की शहादत की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव गौसपुर बरियारपुर में मातम का माहौल है। पूरे गांव और जिले के लोग गमगीन हैं, लेकिन साथ ही अपने वीर सपूत की शहादत पर गर्व भी महसूस कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि कुंदन कुमार ड्यूटी के दौरान आतंकियों से मुकाबला कर रहे थे, तभी उन्हें गोली लगी और वे वीरगति को प्राप्त हुए। कल उनका पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। हजारों की संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ने की संभावना है।
राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा
कुंदन कुमार जैसे वीर जवानों की कुर्बानी से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।
भारत मां के इस सच्चे सपूत को शत-शत नमन।
आपकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा