Azaad Times

Azaad Times ख़बर देश - विदेश की ।

16/05/2025

पलवल का गाँव नंगला मोहम्मदपुर जाना जाएगा दिनेशपुर के नाम से।

06/05/2025

*मॉकड्रिल -7 मई को हवाई हमले से बचने की ड्रिल करवाई जा रही है ताकि हम सुरक्षित रहें और मानसिक रूप से तैयार हों।*

घबराएं नहीं। बच्चों को अवश्य जागरूक करें।

हवाई हमले से बचाव की चेकलिस्ट मोबाइल में सेव करके रखें।

1. अलर्ट और सतर्कता
* एयर रैड सायरन की आवाज़ पहचानें
* मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें
* अफवाहों पर विश्वास न करें, केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें।

2. सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)
* निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें
* अपने घर में मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें
* शरणस्थल तक जल्दी पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें

3. जरूरी वस्तुएँ तैयार रखें
* पीने का पानी (कम से कम 3 दिन का)
* सूखा भोजन (बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स आदि)
* प्राथमिक चिकित्सा किट
* टॉर्च और एक्स्ट्रा सेल
* पोर्टेबल रेडियो
* जरूरी दस्तावेज़ (ID, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक डिटेल्स)
* मोबाइल चार्जर / पावर बैंक

4. अंधेरा और सुरक्षा
* रात में सभी लाइटें बंद रखें (ब्लैकआउट)
* खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज़ या ब्लाइंड लगाएँ
* शीशे से दूर रहें, ज़मीन पर लेट जाएँ

5. अभ्यास और तैयारी
* परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें
* बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया सिखाएँ
* पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करें

6. हमले के बाद क्या करें
* बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले
* घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें
* संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छुए नहीं — पुलिस को सूचित करें।

06/02/2025

क्या आपको डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी दी जा रही है? कानून में डिजिटल गिरफ्तारी जैसा कुछ भी नहीं है। व्यक्तिगत/वित्तीय जानकारी शेयर न करें या पैसों का भुगतान न करें। मदद के लिए 1930 पर कॉल करें। -RBI

04/02/2025

अगर 90 दिन के अंदर गाड़ी का चालान नहीं भरा,
तो हरियाणा में गाड़ी कर ली जाएगी ज़ब्त

04/02/2025

फरीदाबाद नगर निगम के मेयर और पार्षदों के चुनाव 2 मार्च को, मतगणना 12 मार्च को।

03/02/2025

दिल्ली चुनाव को लेकर हरियाणा में 5 फरवरी को
छुट्टी घोषित।

दिल्ली- कांग्रेस ने पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के बेटे अर्जुन भड़ाना को बदरपुर विधानसभा से दिया टिकट।
16/01/2025

दिल्ली- कांग्रेस ने पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के बेटे अर्जुन भड़ाना को बदरपुर विधानसभा से दिया टिकट।

फरीदाबाद- घर में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी सेक्टर-21 डी की टीम ने किया गिरफ्तार!
15/01/2025

फरीदाबाद- घर में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी सेक्टर-21 डी की टीम ने किया गिरफ्तार!

26/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन,
एम्स में ली अंतिम साँस।

16/12/2024

हरियाणा पुलिस का बड़ा फैसला:
ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल पर रोक।

12/12/2024

एक देश एक चुनाव बिल को मिली मंज़ूरी, संसद में जल्द ही पेश हो सकता है बिल- सूत्र

11/12/2024

Faridabad नो-पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने पर की जाएगी कार्रवाई, होंगे पोस्टल चालान।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azaad Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Azaad Times:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share