Chatra Reporter

  • Home
  • Chatra Reporter

Chatra Reporter Chatra News, Jharkhand News, JharkhandNews Jharkhand, HemantSoren, HemantSorenJMM, Ranchi, RanchiNew

06/02/2025

( NTPC VACANCY 2025 ) बिना लिखित परीक्षा 1 लाख से ज्यादा सैलरी, ऐसे करें आवेदन
( कॉमेंट बॉक्स में देखे )
👇

06/02/2025

Maiya Samman Yojana : आने वाला है 6ठी किस्त का पैसा! जानें पूरी डिटेल में 👇
( कमेंट बॉक्स में )

04/02/2025

जाने कब तक आएगा मईया सम्मान योजना का 7th Installment* 👇
( पुरी खबर पढ़ने के लिए कमेंट बॉक्स में देखे )

2024 के लोकसभा चुनाव में सोने (गोल्ड) की चर्चा काफी ज्यादा थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि एक साल के भीतर सोना मीडिल क...
04/02/2025

2024 के लोकसभा चुनाव में सोने (गोल्ड) की चर्चा काफी ज्यादा थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि एक साल के भीतर सोना मीडिल क्लास और गरीबों की पहुंच से बाहर हो जाएगा। सोमवार को सोने की कीमत 10 ग्राम के हिसाब से 85,300 रुपये तक पहुंच गई, जबकि चांदी की कीमत 96,000 रुपये प्रति किलो हो गई है।

सोने की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी का मुख्य कारण भारतीय रुपये का कमजोर होना है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 86.96 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले महीने में 1.20 रुपये की गिरावट को दर्शाता है। डॉलर की मजबूती के कारण सोने की कीमत में लगातार उछाल आया है।

Gold Price Today : जाने क्या हुआ बदलाव?
हाल में एक रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि देश का मीडिल क्लास गोल्ड लोन लेकर अपनी जिंदगी की मुश्किलें संभालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब यह स्थिति भी खतरनाक हो गई है। लोग गोल्ड लोन की ईएमआई चुकता नहीं कर पा रहे हैं और उनके द्वारा गिरवी रखे गए सोने को छुड़ाने की स्थिति भी नहीं बन पा रही।

मीडिल क्लास के लिए महंगाई के बीच सोना खरीदना और भी मुश्किल हो गया है। आंकड़ों के अनुसार, 2023 में आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों में से 63 प्रतिशत ने जीरो रिटर्न दाखिल किया था, यानी उनकी सालाना कमाई 5-6 लाख रुपये से कम थी। केवल 2.93 करोड़ लोग ही ऐसे थे, जिनकी सालाना आय 5 लाख रुपये से ज्यादा थी, और इनमें से केवल 38 लाख लोग ही ऐसे थे जिनकी सालाना आय 10 लाख रुपये से ऊपर थी।

महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है, और इसका असर वाहन बिक्री पर भी दिख रहा है। दिसंबर 2023 और 2024 के बीच वाहनों की बिक्री में 12.49 प्रतिशत की कमी आई है। दिसंबर 2023 में 20.07 लाख वाहन बिके थे, जबकि दिसंबर 2024 में यह संख्या घटकर 17.56 लाख हो गई।

Budget Updates 2025: आज से 10 मुफ्त सुविधाएं शुरू! जानिए किसे मिलेगा फायदा

सबसे बड़ी गिरावट टू-व्हीलर्स (मीडिल क्लास के पसंदीदा वाहन) की बिक्री में देखी गई, जिसमें दिसंबर 2023 के मुकाबले 17.64 प्रतिशत की कमी आई। दिसंबर 2023 में 14.54 लाख टू-व्हीलर बिके थे, जबकि दिसंबर 2024 में यह संख्या घटकर 11.97 लाख हो गई।

उच्च मीडिल क्लास (कार, एसयूवी) की बिक्री में भी 1.97 प्रतिशत की गिरावट आई। दिसंबर 2023 में 2.99 लाख वाहन बिके थे, जबकि दिसंबर 2024 में यह संख्या घटकर 2.93 लाख हो गई। इसके अलावा, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी 5.24 प्रतिशत की कमी आई।

आज की स्थिति यह है कि महंगाई के कारण मीडिल क्लास अपनी बुनियादी जरूरतों जैसे दाल, चावल, आटा, सब्जी, दूध, दवाई और स्कूल फीस भरने के लिए संघर्ष कर रहा है, और अब शादी-ब्याह में सोने के गहने खरीदने का सपना भी टूट गया है। शायद एक अंगूठी या बिछिया ही खरीद पाएंगे। सड़कें खाली और मॉल में कम भीड़ इस बात का संकेत है कि समाज में आर्थिक तनाव बढ़ गया है।

नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने की साझा अद्भुत तस्वीर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुंभ की एक अद्भुत तस्व...
29/01/2025

नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने की साझा अद्भुत तस्वीर

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुंभ की एक अद्भुत तस्वीर साझा की है, जिसमें संगम नगरी प्रयागराज रौशन नजर आ रही है|

23/11/2024

चतरा विधानसभा सीट से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान और सिमरिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उज्ज्वल दास जीता

23/11/2024

चतरा विधानसभा सीट
राउंड 25
1. रश्मि प्रकाश (राजद)- 3499

2. जनार्दन पासवान (LJP)- 4851

जनार्दन पासवान 15250 वोट से आगे

23/11/2024

*चतरा विधानसभा सीट*
राउंड 21
1. रश्मि प्रकाश (राजद)- 2602

2. जनार्दन पासवान (LJP)-

जनार्दन पासवान 5436 वोट से आगे

दिवाली के दिन दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई.यहां एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. इसके साथ ही रात में प...
31/10/2024

दिवाली के दिन दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई.

यहां एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. इसके साथ ही रात में पटाखे जलाने के कारण इसके 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने की आशंका है.

अयोध्या दीपोत्सव ने इतिहास रच दिया है. दिवाली के मौके पर पहली बार अयोध्या में एक साथ 25 लाख से अधिक दीये जलाए गए हैं. इस...
30/10/2024

अयोध्या दीपोत्सव ने इतिहास रच दिया है.

दिवाली के मौके पर पहली बार अयोध्या में एक साथ 25 लाख से अधिक दीये जलाए गए हैं. इसके चलते अयोध्या के दीपोत्सव ने 2 नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कर लिए हैं.

  | हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP ने जीत की हैट्रिक लगाई, तो जीत का जश्न मनाने के लिए नेताओं ने देशभर में जलेबी बांटी.....
09/10/2024

| हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP ने जीत की हैट्रिक लगाई, तो जीत का जश्न मनाने के लिए नेताओं ने देशभर में जलेबी बांटी..हरियाणा में जीत के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के घर भी 1 किलो जलेबी भेजी और लिखा- "भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से राहुल गांधी जी के लिए उनके घर पर जलेबी भिजवा दी है"

कमेंट बॉक्स में पढ़ें पूरी खबर

| | |

05/10/2024

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chatra Reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chatra Reporter:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share