Begusarai news

  • Home
  • Begusarai news

Begusarai news begusarai news newsroom

बेगूसराय जाने का मुख्य मार्ग जलमग्न:दूधपुरा बाजार में सड़क पर पानी भरने से स्कूली बच्चों और व्यापारियों को परेशानीसमस्ती...
23/07/2025

बेगूसराय जाने का मुख्य मार्ग जलमग्न:दूधपुरा बाजार में सड़क पर पानी भरने से स्कूली बच्चों और व्यापारियों को परेशानी
समस्तीपुर स्थित हसनपुर प्रखंड के दूधपुरा बाजार में मंगलगढ़ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर लंबे समय से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। यह मार्ग बेगूसराय जिले को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है।

इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों छात्राएं बालिका उच्च विद्यालय जाती हैं। कई निजी स्कूल की गाड़ियां भी इसी रास्ते का उपयोग करती हैं। जलजमाव के कारण वाहनों के गड्ढों में गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं।

सड़क के किनारे स्थित दर्जनों दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी इस समस्या पर ध्यान दे रहे हैं।

नागरिकों का सुझाव है कि सड़क के किनारे नाला बनाकर और मरम्मत कार्य करके इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से जलजमाव की समस्या के समाधान की मांग की है।

बेगूसराय के साहेबपुरकमाल में छापेमारी:मल्हीपुर में होटल से शराब पीते 5 लोग गिरफ्तार, बियर की बोतलें बरामदसाहेबपुरकमाल पु...
23/07/2025

बेगूसराय के साहेबपुरकमाल में छापेमारी:मल्हीपुर में होटल से शराब पीते 5 लोग गिरफ्तार, बियर की बोतलें बरामद
साहेबपुरकमाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मल्हीपुर के एक निजी होटल में छापेमारी की। पुलिस ने शराब पीते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से 500 मिली की तीन भरी और दो खाली बियर बोतलें बरामद हुईं।
गिरफ्तार लोगों में नकुल यादव , ललन प्रसाद यादव , मुलायम कुमार , अमित कुमार और पप्पू कुमार शामिल हैं। सभी आरोपी साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र, बेगूसराय के निवासी हैं।

थाना अध्यक्ष ने मंगलवार को बताया कि सभी आरोपियों को बेगूसराय न्यायालय में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

बारिश की वजह से ग्रामीण सड़क पर बना पुलिया क्षतिग्रस्त, कभी भी टूट सकता हैबिहार के बेगूसराय में लगातार बारिश हो रही है। ...
22/07/2025

बारिश की वजह से ग्रामीण सड़क पर बना पुलिया क्षतिग्रस्त, कभी भी टूट सकता है
बिहार के बेगूसराय में लगातार बारिश हो रही है। इस कारण बछवारा प्रखंड के भरौल समसा मुख्य पथ पर बनी एक पुलिया टूट गई है। पुलिया का निचला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे भरौल और मंसूरचक समसा के लोगों को आने
जाने में परेशानी हो रही है। पुलिया के टूटने से लगभग 10 हजार लोगों की आबादी प्रभावित होगी। उनकी रोजमर्रा की जरूरतें समसा और मंसूरचक बाजार से पूरी होती हैं। अब उन्हें काफी दिक्कत होगी। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है। ताकि बारिश के मौसम में उन्हें परेशानी न हो। बता दें कि यह पुलिया भरौल गांव को मंसूरचक समसा से जोड़ती है। यह भरौल गांव का मुख्य रास्ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें आने-जाने में डर लग रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस पर ध्यान देने की अपील की है।

बेगूसराय में वर्चस्व की लड़ाई में अपराधी की हत्या: हालचाल पूछने के बहाने रोका, पत्नी के सामने सिर में मारी 3 गोलियां; पथ...
22/07/2025

बेगूसराय में वर्चस्व की लड़ाई में अपराधी की हत्या: हालचाल पूछने के बहाने रोका, पत्नी के सामने सिर में मारी 3 गोलियां; पथराव में थानाध्यक्ष घायल

बेगूसराय में अपराधियों ने सोमवार रात 8 बजे के करीब पत्नी के सामने एक अपराधी की हत्या कर दी। सिर में 3 बुलेट लगी है। बाजार से पत्नी के साथ मछली खरीद कर घर लौट रहा था। इस दौरान हाल-चाल पूछने के बहाने रोका। सिर में गोली मारकर फरार हो गए।
वारदात के बाद परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची डंडारी पुलिस पर हमला कर दिया। पत्थरबाजी में थानाध्यक्ष विवेक कुमार को चोट लगी है। हत्या के पीछे मछली मारने के धंधे को लेकर विवाद बताया जा रहा है।

मृतक की पहचान हरेराम पासवान उर्फ हरिया (42) के रूप में हुई है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव में बूढ़ी गंडक नदी के पास की है।

घात लगाकर मार दिया

मृतक के पुत्र चांद ने बताया, 'मम्मी-पापा बाइक से हाट पर मछली लाने गए थे। वहां से लौटने के दौरान पापा को गोली मार दिया। मम्मी लगातार बेहोश हो रही है, उसने गोली मारने वाले का नाम बताया है। पहले से ही मछली के कारोबार को लेकर बिरजू यादव, मंजेश यादव, कारी यादव और इंदल यादव से विवाद चल रहा है। इनलोगों ने घात लगाकर हमला किया है।'
फायरिंग के बाद दुकानदार भाग गए

मृतक की पत्नी लालो देवी ने कहा, 'घर से करीब 1 किलोमीटर दूर राजोपुर कटरमाला नाव घाट के समीप बदमाशों ने बात करने के लिए रोका। हाल-चाल पूछा और ताबड़तोड़ गोली चला दी। कनपटी में गोली लगते ही मेरे सामने पति की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। गोली लगते ही वहां मौजूद दुकानदार दुकान बंद करके भाग गए।'
लंब समय से चल रही है जातीय जंग

प्रारंभिक जांच में जलकर विवाद(मछली कारोबार) बताया जा रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों के बीच राजोपुर गांव में लंबे समय से दो जाति के बीच घात-प्रतिघात की लड़ाई चल रही है। किसी एक पक्ष के साथ कोई भी घटना होती है तो दूसरे जाति के लोगों को आरोपी बनाया जाता है।

यह जातीय जंग लंबे समय से चलती आ रही है। वर्चस्व की जंग में हत्या के प्रयास के आरोप में हरेराम पासवान जेल भी गया था। जहां से करीब 3 साल पहले निकला। तब से कैथ कोला नदी में पट्टा लेकर जलकर(मछली मारने) का कारोबार करता था।
मछली लेकर घर लौट रहा था

कारोबार को लेकर दोनों गुट में बराबर वर्चस्व की लड़ाई होती थी। मंगलवार को हरेराम तालाब में मछली की बीज गिराने वाला था। सोमवार दिन से ही हत्या की प्लानिंग थी। कुछ लोगों ने उसे शराब भी पिलाया था। इधर-उधर चलने के लिए कहते रहे, लेकिन वह कहीं नहीं गया। शाम में पत्नी के साथ मछली लाने इस्फा घाट गया था। वहां से लौटते समय गोली मार दी।
थानाध्यक्ष को लगी चोट

जानकारी के मुताबिक घटना के काफी देर बाद पुलिस पहुंची। जिससे लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। जिसमें ईंट लगने से डंडारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार चोटिल भी हुए। इसके बाद मामला बिगड़ते देख सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई तो बलिया डीएसपी पहुंचे।

नीमा चांदपुरा थाना से भी पुलिस पहुंची। लेकिन आक्रोशित लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। इसके बाद एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंचे और हत्यारे को पकड़ कर कड़ी सजा देने का आश्वासन दिया। तब लोगों ने लाश वहां से उठाया। घटना के बाद गांव में पिनड्रॉप साइलेंस है। इस संबंध में कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। सभी लोग अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं।

बेगूसराय में सार्वजनिक मार्ग पर अवैध कब्जा: चार भाइयों द्वारा बांस-बल्ला लगाकर रास्ता अवरुद्ध, आवागमन प्रभावितबेगूसराय ज...
21/07/2025

बेगूसराय में सार्वजनिक मार्ग पर अवैध कब्जा: चार भाइयों द्वारा बांस-बल्ला लगाकर रास्ता अवरुद्ध, आवागमन प्रभावित
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर स्थित सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में एक सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है। स्व अब्दुल करीम के चार पुत्र मो असगर, मो आलम, मो दैय्यन और मो तैयब ने ग्रामीण सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर रास्ता रोक दिया है।

इस कारण स्कूली बच्चों और राहगीरों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। चारों भाइयों ने अपने घर के सामने मिट्टी और ईंट जमा कर रखी है। बारिश के मौसम में इस क्षेत्र में पानी जमा हो जाता है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, दोनों तरफ ईंट सोलिंग सड़क है। लेकिन ये भाई अपने घर के सामने ईंट सोलिंग का काम भी नहीं करने दे रहे हैं।

ग्रामीणों मो नसुब, मो बदुल, मो रमजान, बालेश्वर सहनी, सूर्यनारायण महतो और रवीन्द्र महतो ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की बात करने पर चारों भाई गाली-गलौज करते हैं। वे मारपीट की धमकी भी देते हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं निकला तो वे प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर आंदोलन करेंगे।

इस संदर्भ में बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने एक ही परिवार के लोगों द्वारा रास्ते को बांस बल्ला लगाकर बंद कर दिये जाने की सूचना मिली है, मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है, जल्द ही बंद रास्ते को चालू करवा दिया जायेगा।

बेगूसराय में मछुआरे के जाल में फंसी युवक की लाश:शनिवार की शाम से था लापता, पैर फिसलने से डूबने की आशंकाबेगूसराय में शौच ...
21/07/2025

बेगूसराय में मछुआरे के जाल में फंसी युवक की लाश:शनिवार की शाम से था लापता, पैर फिसलने से डूबने की आशंका
बेगूसराय में शौच करने के लिए गए एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। शनिवार को देर शाम यह घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र में अंबा गांव के पास हुई। आज मछुआरे के जाल में फंसकर लाश निकली है। इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक युवक तेघड़ा थाना क्षेत्र के अंबा गांव के रहने वाले बीजो पासवान का बेटा सुजीत कुमार (22) है। मृतक के चाचा लालू पासवान ने बताया कि सुजीत शनिवार की शाम करीब 7 बजे बलान नदी के पास टॉयलेट करने के लिए गया था। लेकिन, देर रात घर वापस नहीं आया।

लोगों ने पुलिस को दी सूचना

परिजन खोजबीन कर रहे थे, तो कोई सुराग नहीं मिल सका। आज सुबह मछुआरे ने बलान नदी में नदी में जाल बिछाया, तो उस जाल में एक लाश फंस गया। काफी कोशिश के बाद मछुआरों ने बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना तेघड़ा थाना को दी गई।

जानकारी मिलते ही परिजन दौड़े-भागे पहुंचे, तो लाश की पहचान हुई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि शौच के दौरान पैर फिसलने से वह नदी में डूबा गया और अंधेरा रहने के कारण लोगों की नजर नहीं पड़ी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि आज नदी से लाश बरामद होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सड़क पर बहने लगी गंगा की तेज धार, अचानक बह गया सवारियों से भरा ई-रिक्शा, बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आई. यहां गंगा नदी के...
21/07/2025

सड़क पर बहने लगी गंगा की तेज धार, अचानक बह गया सवारियों से भरा ई-रिक्शा,

बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आई. यहां गंगा नदी के तेज बहाव में सड़क पर चलता ई-रिक्शा अचानक बह गया. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. तुरंत आसपास मौजूद लोगों ने नदी में छलांग लगाकर आधा दर्जन लोगों की जान बचाई. गनीमत रही कि आस-पास लोग मौजूद होने की वजह से लोगों की जान बच गई. बाद में कड़ी मशक्कत करके ऑटो को बाहर निकाला गया. आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से गंगा का धारा में ऑटो गाड़ी बह गया है. लोग रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर ऑटो के बाहर निकल रहे हैं. यह पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र के मिरअलीपुर बांध के पास का है. लोगों ने बताया है कि गंगा का पानी दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. लोगों ने बताया है कि हर साल की तरह इस साल भी बाढ़ का पानी मुख्य सड़क पर आ गया है. इसी सड़क से आने-जाने का एक रास्ता है. जनसुराज नेता मोहम्मद

स्वच्छ बेगूसराय शहर के दावे खोखले, हल्की बारिश में ही स्थिति है नारकीयस्वच्छ और सुन्दर बेगूसराय नगर निगम की हकीकत उस समय...
21/07/2025

स्वच्छ बेगूसराय शहर के दावे खोखले, हल्की बारिश में ही स्थिति है नारकीय

स्वच्छ और सुन्दर बेगूसराय नगर निगम की हकीकत उस समय दिखाई देने लगती है जब हल्की सी बारिश हो जाती है। बारिश के शहर की स्थिति नारकीय हो जाती है। भले ही महापौर और नगर निगम प्रशासन शहर की इस हालत का ठीकरा बुडको पर फोड़ते हों। असल में हल्की बारिश में ही नगर निगम की सड़कों पर कहीं कीचड़ तो कहीं जलजमाव से यहां के लोग फजीहत झेलने को मजबूर होते हैं। बारिश के बाद लगभग वार्ड में सड़कों पर जलजमाव या सड़क पर कीचड़ की समस्या तो रहती है। साथ-साथ बाजार और मंडी की भी स्थिति नारकीय हो जाती है। शनिवार की रात बारिश के बाद ट्रैफिक चौक स्थित फल मंडी में भरा नाले के पानी के कारण स्थानीय दुकानदार के साथ मंडी आने वाले खरीददारों को फजीहत झेलने पङी। फल मंडी में दोनों तरफ दुकानों के बीच ही नहीं भरा था बल्कि गंदा पानी दुकान के अंदर भी भरा था। जिन दुकानों में पानी भर चुका था वे दुकानदार मजबूरन पानी में खड़े होकर अपना माल बेचने को मजबूर थे। दुकानदारों ने कहा कि बारिश के बाद उनकी बिक्री प्रभावित हो जाती है।

बारिश के बाद सड़कों का झील का रूप ले लेना या कीचड़ की समस्या से तो अब नगर निगम क्षेत्र के लोग आदी हो चुके हैं। लोग अब इस समस्या पर बात भी नहीं करना चाहते हैं। पूछने पर सिर्फ नगर निगम प्रशासन को कोसते जरूर हैं।

बेगूसराय में तेज बारिश से डायवर्सन बहा:बखरी-बिथान रोड पर आवाजाही ठप, एक साल पहले ही सड़क बनी थीबेगूसराय में रुक-रुक कर हो...
20/07/2025

बेगूसराय में तेज बारिश से डायवर्सन बहा:बखरी-बिथान रोड पर आवाजाही ठप, एक साल पहले ही सड़क बनी थी
बेगूसराय में रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। बखरी ब्लॉक में में तेज बारिश से डायवर्सन बह गया। जिसके चलते बखरी-बिथान रोड पर आवाजाही ठप हो गई है। एक साल पहले ही सड़क बनी थी। सूचना मिलते ही ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे।
ग्रामीण विद्यानंद ठाकुर ने बताया कि एक साल पहले बखरी से चकहमीद होते हुए शीतल रामपुर तक सड़क की मरम्मत कराई गई थी। रोजाना हजारों लोग इस मार्ग से आते-जाते हैं। ठीक तरीके से काम नहीं किया गया है। चकहमीद के पास पहले डायवर्सन था, लेकिन रोड बनाते समय उसे तोड़कर छोटा कर दिया गया था।
हमलोग पहले से वहां पुलिया बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन डायवर्सन को भी छोटा कर दिया गया। रात में तेज बारिश हुई थी। बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में डायवर्सन बह गया। पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था।
अगर काम पर ध्यान देते तो ऐसा नहीं होता

वहीं, रामविलास महतो ने कहा कि अधिकारियों ने अच्छे से काम करवाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी काम नहीं हुआ। अगर समय पर ध्यान देते तो असुविधा नहीं होती। इस जगह से पूरे इलाके का पानी बाहर होता है। पानी के दबाव के कारण ऐसा हुआ।

24 घंटे में ठीक हो जाएगा

ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता जितेंद्र कुमार ने कहा, 'सड़क अभी मेंटेनेंस पीरियड में है। यहां एक छोटा सा पुलिया था, जिस पर पानी का दबाव ज्यादा पड़ने से क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर आवागमन ठप हो गया है। 24 घंटे के अंदर इसे ठीक कर लिया जाएग।'

बेगुसराय में ओवरलोड बालू से लदे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ थाने के किया सुपुर्द,फिर थाने से ट्रक हो गया फुर्र,थानेदार पर ल...
20/07/2025

बेगुसराय में ओवरलोड बालू से लदे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ थाने के किया सुपुर्द,फिर थाने से ट्रक हो गया फुर्र,थानेदार पर लगे गंभीर आरोप वीडियों वायरल
बिहार में ओवरलोड बालू से लदे ट्रक, जिन्हें बालू माफिया द्वारा अवैध रूप से चलाया जाता है, एक बेहद बड़ी गंभीर समस्या बन गई है.ये ट्रक न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाते हैं और सरकार को राजस्व का नुकसान भी पहुंचाते हैं. लेकिन चंद पैसों खातिर न केवल पुलिस विभाग बल्कि खनन से लेकर परिवहन विभाग लापरवाह बना हुआ है. इसकी बानगी दिखी है बेगुसराय जिले में जहाँ एक ट्रक जो बालू से ओवरलोड था को स्थानीय लोगो द्वारा पकड़ा गया और पहले तो खनन विभाग को इसकी जानकारी देने की कोशिश के तहत फ़ोन किया गया पर खनन पदाधिकारी ने फ़ोन नहीं उठाया तो लोकल थाने को बुलाकर कर उक्त तट्रक को सुपुर्द कर दिया ताकि बिहार सरकार द्वारा ओवरलोडिंग के खिलाफ जो नियम कानुन है उसके तहत जुर्माना लगाया जा सके. लेकिन ग्रामीणों के इस सराहनीय प्रयास पर पानी फेरते हुए लोकल थाना द्वारा कथित तौर पर अलग ही किस्म का खेल कर दिया गया.किन्तु जागरूग लोकल लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियों बना लिया गया है. जो न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बल्कि बाकायदा जिलाधिकारी से लेकर पुलिस कप्तान तक साझा कर दिया गया है.

बेगूसराय हवाई अड्डे पर विमान के सफलतापूर्वक उतरने से हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं, जिसमें 8 यात्री सवार थे...
20/07/2025

बेगूसराय हवाई अड्डे पर विमान के सफलतापूर्वक उतरने से हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं, जिसमें 8 यात्री सवार थे।
बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा पर छोटे हवाई जहाज की सुविधा शुरू कराने का प्रयास तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में आज उलाव हवाई पट्टी पर इवरडेलीवर लोजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड (ELPL) के एयर क्राफ्ट PC12VT-SKJ की लैंडिंग कराई गई। वर्षों से बंद पड़े उलाव एयरपोर्ट पर एक बार विमानों की आवाजाही शुरू होने की उम्मीद जगी है. शनिवार को इस हवाई पट्टी पर एवरडेलिवर लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के एयरक्राफ्ट PC12VT-SKJ की लैंडिंग हुई. जिला प्रशासन की अनुमति के बाद कोलकाता से आया विमान यहां सफलता पूर्वक उतरा. बताया जाता है कि कंपनी के एकाउंट मैनेजर एस मुखर्जी ने 7 जुलाई, 2025 को बेगूसराय प्रशासन से मांगी गई थी. जिला प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं, जिनमें एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन और सुरक्षा के लिए पुलिस बल शामिल थे.
करीब चार घंटे तक रनवे पर रहा विमान
जिला प्रशासन ने उलाव हवाई पट्टी पर एक एयरक्राफ्ट के लैंडिंग की अनुमति प्रदान की, जो कोलकाता एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 10 बजे पूर्वाह्न में उलाव एयरपोर्ट पर उतरा. इस एयरक्राफ्ट में 8 यात्री सवार थे, जो बाद में 02:00 बजे अपराह्न में कोलकाता के लिए रवाना हो गए. लोगों का मानना है कि उलाव हवाई पट्टी पर एयरक्राफ्ट की लैंडिंग एक महत्वपूर्ण कदम है, जो क्षेत्र में औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है. बेगूसराय एयरपोर्ट, जिसे उलाव एयरपोर्ट भी कहा जाता है, एक छोटा एयरपोर्ट है जो बेगूसराय जिले में स्थित है. यह हवाई अड्डा बिहार सरकार के स्वामित्व में है और वर्तमान में यहां कोई नियमित उड़ानें नहीं हैं. इस हवाई अड्डे के रनवे की लंबाई 2527 फीट है, जो छोटे विमानों के लिए उपयुक्त है.

बेगूसराय में बालू माफिया बेलगाम:दिन-रात अवैध खनन जारी, प्रशासन मौन; पुलिस से मिली भगत का आरोपबेगूसराय जिले के मटिहानी प्...
19/07/2025

बेगूसराय में बालू माफिया बेलगाम:दिन-रात अवैध खनन जारी, प्रशासन मौन; पुलिस से मिली भगत का आरोप
बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखंड में अवैध बालू खनन का कारोबार जोरों पर है। गंगा बालू खनन पर प्रतिबंध के बावजूद माफिया बेरोकटोक खनन कर रहे हैं।
मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में ट्रैक्टर और हाइवा से दिन-रात बालू की ढुलाई हो रही है। सिंहमा ग्राम पंचायत के मुखिया बमबम सिंह के अनुसार, बबूलबन्ना दियारा में दर्जनों ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनें अवैध खनन में लगी हैं। गोसाईं टोला और माली टोल समेत कई स्थानों पर यह गतिविधियां जारी हैं।

बिचौलिए सीधे उपभोक्ताओं के घरों तक बालू पहुंचा रहे हैं। न तो लाइसेंस दिखाया जा रहा है और न ही रसीद दी जा रही है। खनन विभाग की उदासीनता के कारण बिना चालान के यह कारोबार फल-फूल रहा है।

बेगूसराय एसपी मनीष ने कई बार छापेमारी के निर्देश दिए। इसके तहत जेसीबी, ट्रैक्टर और हाइवा ट्रक जब्त भी किए गए। ओवरलोड वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया। लेकिन खनन विभाग अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने में विफल रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से यह अवैध धंधा चल रहा है। इससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हो रहा है। प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद माफिया बेखौफ हैं और अवैध खनन जारी है।

Address


Telephone

+919984537032

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Begusarai news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Begusarai news:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share