
23/07/2025
बेगूसराय जाने का मुख्य मार्ग जलमग्न:दूधपुरा बाजार में सड़क पर पानी भरने से स्कूली बच्चों और व्यापारियों को परेशानी
समस्तीपुर स्थित हसनपुर प्रखंड के दूधपुरा बाजार में मंगलगढ़ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर लंबे समय से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। यह मार्ग बेगूसराय जिले को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है।
इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों छात्राएं बालिका उच्च विद्यालय जाती हैं। कई निजी स्कूल की गाड़ियां भी इसी रास्ते का उपयोग करती हैं। जलजमाव के कारण वाहनों के गड्ढों में गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं।
सड़क के किनारे स्थित दर्जनों दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी इस समस्या पर ध्यान दे रहे हैं।
नागरिकों का सुझाव है कि सड़क के किनारे नाला बनाकर और मरम्मत कार्य करके इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से जलजमाव की समस्या के समाधान की मांग की है।