Bikaner Live

Bikaner Live खबरों से रहे अपडेट इंस्टाल करे बीकानेरलाइव ऐप
(2)

बीकानेर, 15 अगस्त। संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय और स...
15/08/2025

बीकानेर, 15 अगस्त। संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय और संभागीय आयुक्त आवास पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री जसवंत सिंह, राजस्व अपील अधिकारी श्री उम्मेद सिंह रतनू तथा तहसीलदार श्रीमती राजकुमारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

बीकानेर, 15 अगस्त। संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को संभागीय आयुक्त कार्याल...

*जिला स्तरीय मुख्य समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने किया ध्वजारोहण* बीकानेर,15 अगस्त। 79 ...
15/08/2025

*जिला स्तरीय मुख्य समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने किया ध्वजारोहण* बीकानेर,15 अगस्त। 79 वां स्वतंत्रता दिवस जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह शुक्रवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा थे। श्री गोदारा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।...

*जिला स्तरीय मुख्य समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने किया ध्वजारोहण* बीकानेर,15 अगस्.....

बीकानेर। शुक्रवार को दरगाह हजरत गेमना पीर बाबा की मजार पर जायरीनों ने चादर चढ़ाई। इस अवसर पर दरगाह के मुजाविर वसीम मोहम्...
15/08/2025

बीकानेर। शुक्रवार को दरगाह हजरत गेमना पीर बाबा की मजार पर जायरीनों ने चादर चढ़ाई। इस अवसर पर दरगाह के मुजाविर वसीम मोहम्मद कुरेशी ने बताया कि बीकानेर शहर के नजदीक करमीसर स्थित चावड़ा बस्ती में रविवार को सालाना हजरत गेमना पीर बाबा का उर्स(मेला) भरा जायेगा। शुक्रवार को मेले दरगाह कमेटी की तरफ़ मुकम्मल तैयारियां कर ली गई है। दरगाह को रोशनी से सजाया गया है।...

बीकानेर। शुक्रवार को दरगाह हजरत गेमना पीर बाबा की मजार पर जायरीनों ने चादर चढ़ाई। इस अवसर पर दरगाह के मुजाविर वसीम...

बीकानेर 15 अगस्त 2025 देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मना रहा है हर घर तिरंगा हर दिल में र...
15/08/2025

बीकानेर 15 अगस्त 2025 देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मना रहा है हर घर तिरंगा हर दिल में राष्ट्र सर्वोपरि का रंग का रंग नजर आ रहा है! स्टेट वूलन मिल कॉलोनी स्थित खूंखार भैरव भक्त मंडल द्वारा श्री खूंखार भैरवनाथ मंदिर प्रांगण में पंडित गोपाल दास छंगानी ने विशेष महाआरती पूजा पाठ करवा कर छप्पन भोग की महाप्रसादी का आयोजन संपन्न करवाया! महाआरती मैं भैरव भक्त मंडल के सदस्य अन्य गण मान्य भक्तजन उपस्थित रहे!

बीकानेर 15 अगस्त 2025 देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मना रहा है हर घर तिरंगा हर दिल में राष...

बीकानेर 15 अगस्त 2025 देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मना रहा है हर घर तिरंगा हर दिल में र...
15/08/2025

बीकानेर 15 अगस्त 2025 देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मना रहा है हर घर तिरंगा हर दिल में राष्ट्र सर्वोपरि का रंग का रंग नजर आ रहा है! स्टेट वूलन मिल कॉलोनी स्थित खूंखार भैरव भक्त मंडल द्वारा श्री खूंखार भैरवनाथ मंदिर प्रांगण में पंडित गोपाल दास छंगानी विशेष महा आरती पूजा पाठ करवा कर छप्पन भोग की महाप्रसादी का आयोजन संपन्न करवाया! महाआरती मैं भैरव भक्त मंडल के सदस्य अन्य गण मान्य भक्तजन उपस्थित रहे!

बीकानेर 15 अगस्त 2025 देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मना रहा है हर घर तिरंगा हर दिल में राष...

15/08/2025
राव देदाजी झुझार हलवाई सेवा समिति बीकानेर की बैठक हलवाई अमरचंद के गोदाम जस्सुसर गेट के अन्दर कुम्हार महासभा बीकानेर के ज...
15/08/2025

राव देदाजी झुझार हलवाई सेवा समिति बीकानेर की बैठक हलवाई अमरचंद के गोदाम जस्सुसर गेट के अन्दर कुम्हार महासभा बीकानेर के जिला अध्यक्ष रामलाल भोभरीया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।अध्यक्ष भोभरीया ने बताया कि 19,20अगस्त को दो दिवसीय मेला राव देदाजी झुझार महराज के धाम सुरधना में आने वाले यात्रियों के लिए हर साल की भांति इस बार भी चाय काफी की व्यवस्था निशुल्क होगी। हलवाई मूलचंद लिम्बा ने सेवा समिति के सदस्य को अपने तन मन धन से सेवा करने के जिम्मेदारी सौंपी। कन्हैयालाल गेदर ने सुरधना धाम पर खराब मौसम होने के कारण सेवा कार्य में बाधा उत्पन्न होती है इसलिए एक कमरा निर्माण कराने का सुझाव रखा। पदमाराम साङिवाल, बस्तीराम मंगलाव,लालचंद खुडिया, कालुराम खुडिया, अमरचंद साङिवाल, भागीरथ, रामनरायण खुडिया, कालुराम लखेसर, किशोर लिम्बा,भंवरलाल नोखवाल, लुणाराम साङिवाल, मांगीलाल जालप,मनोज जालप,मोनु खुडिया,,गोरी शंकर भोभरीया, मघाराम कुचोरिया ,लीलाधर नागा,सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।

राव देदाजी झुझार हलवाई सेवा समिति बीकानेर की बैठक हलवाई अमरचंद के गोदाम जस्सुसर गेट के अन्दर कुम्हार महासभा बीका.....

बीकानेर, 15 अगस्त। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला परिषद प्रांगण में जिला प्रमुख श्री मोडाराम मेघवाल ने ध्व...
15/08/2025

बीकानेर, 15 अगस्त। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला परिषद प्रांगण में जिला प्रमुख श्री मोडाराम मेघवाल ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की सभी कार्मिकों को शुभकामनाए प्रेषित की। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए संकल्प दिलाया कि सभी कार्मिक देश की अखण्डता व एकता बनाये रखने में अपनी भागीदारी निभायेंगे तथा राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़कर भारत देश को सशक्त करेंगे। जिला प्रमुख अस्वस्थ होने के बावजूद भी अस्पताल से विशेष रूप से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम शामिल हुए।...

बीकानेर, 15 अगस्त। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला परिषद प्रांगण में जिला प्रमुख श्री मोडाराम मेघवाल ने ....

बीकानेर, 15 अगस्त। कृषि विभाग द्वारा उत्साह व उल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस बनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम कृषि भव...
15/08/2025

बीकानेर, 15 अगस्त। कृषि विभाग द्वारा उत्साह व उल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस बनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम कृषि भवन परिसर में संयुक्त निदेशक, कृषि कैलाश चौधरी व उप निदेशक, सिंक्षेंवि दीपक कपिला के आतिथ्य में आयोजित हुआ। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान उपनिदेशक कृषि जयदीप दोगने, सहायक निदेशक उद्यान भैराराम गोदारा, सहायक निदेशक सांख्यिकी डॉ मानाराम जाखड़, कृषि अधिकारी ममता, कविता, विजय कुमार, प्रहलाद देवड़ा, जोधराज, धन्ना राम बेरड़, अशोक व्यास, रसपाल मोटा, धीरज व प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

बीकानेर, 15 अगस्त। कृषि विभाग द्वारा उत्साह व उल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस बनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम कृ....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bikaner Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bikaner Live:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share