Nandanchal News

  • Home
  • Nandanchal News

Nandanchal News Nandanchal News
पहाड़ की सच्ची आवाज़...
Join Whatsapp Group 🔗
https://chat.whatsapp.com/FLhLnysLCMLEvG8OzWhUld Artist

06/08/2025

धराली में ITBP/सेना और SDRF द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी...

उत्तराखंड में आपदा का कहर! धराली में रेस्क्यू जारी, 11 घायल आर्मी जवानों को लाया गया मातली, पौड़ी में 5 लोग बहे -उत्तरका...
06/08/2025

उत्तराखंड में आपदा का कहर! धराली में रेस्क्यू जारी, 11 घायल आर्मी जवानों को लाया गया मातली, पौड़ी में 5 लोग बहे -उत्तरकाशी जिले के धराली में आई प्राकृतिक आपदा के बाद आज 6 अगस्त को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सेना के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी है. धराली आपदा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. बड़ी संख्या में लोग लापता हैं. 190 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. इसके साथ ही आर्मी कैंप को भी नुकसान पहुंचा है. कई सैनिकों के लापता होने की खबर आ रही है. धराली गांव में बादल फटने की वजह से बनी आपदा जैसी स्थिति शासन-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. इन चुनौतियों से निपटने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल बनाकर कार्रवाई कर रहे हैं.धराली से आर्मी के 11 घायल जवानों को लाया गया मातली
उत्तरकाशी के हर्षिल और धराली आपदा प्रभावितों के लिए राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है. आर्मी के 11 घायल जवानों को एयर लिफ्ट कर आईटीबीपी मातली पहुंचाया गया है.पौड़ी में 5 लोग पानी के सैलाब में बहे, दो महिलाएं मलबे में दबी
उत्तराखंड में कुदरत का रौद्र रुप देखने को मिल रहा है. उत्तरकाशी के बाद अब पौड़ी गढ़वाल जिले से भी बड़ी खबर सामने आई है. पौड़ी तहसील के बुरांसी गांव में जहां दो महिलाएं मलबे में दबे होने की सूचना है तो वहीं बांकुड़ा गांव पांच मजदूरों के बहने की खबर सामने आई है.गंगोत्री हाईवे जगह-जगह वाश आउट, धराली पहुंचने के लिए एकमात्र हेली सेवा का सहारा
उत्तरकाशी धराली आपदा को 24 घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन की टीम अब तक आपदाग्रस्त इलाकों में नहीं पहुंच पाई है, कारण है गंगोत्री नेशनल हाईवे कई जगह वाश आउट होना. वहीं, गंगगानी के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बना BRO का पुल भारी मलबा, पत्थर और बादल फटने के कारण बह गया है. जिस कारण हर्षिल, धराली और गंगोत्री जाने वाला नेशनल हाईवे भारी तबाही के कारण बंद हो गया है. दूसरी तरफ चीन सीमा तक जाने वाली सड़क और गंगोत्री जाने वाली सड़क का भी जिला मुख्यालय से पूरी तरह से संपर्क कट गया है. जिसको बनने में एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय लग सकता है. धराली हर्षिल आपदा ग्रस्त इलाकों में जाने के लिए प्रशासन हेली सेवा के जरिए ही जा रहा है. अब देखना होगा कब तक मौसम साफ होता है और धराली में आपदा ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव कार्य पहुंचाया जाएगा.

06/08/2025

72 घंटे लगातार बारिश के बाद पहाड़ों में खुला मौसम, खिली धूप लोगों ने ली राहत की सांस।

05/08/2025

केदारनाथ पैदल मार्ग पर हादसा पहाड़ी से पत्थर गिरने से घोड़ा संचालक की मौत की खबर।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून उत्तराखण्ड की ओर से चमोली, अल्मोडा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ, रूद्रप्रयाग, उधम ...
05/08/2025

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून उत्तराखण्ड की ओर से
चमोली, अल्मोडा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ, रूद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर व उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों में भारी वर्षा/तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा/बिजली के साथ गरज के साथ तूफान आने की आशंका व्यक्त की है।





उत्तरकाशी धराली आपदा, 150 जवान रेस्क्यू में लगे, आर्मी कैंप को नुकसान, कई सैनिक लापतादेवभूमि उत्तराखंड में बीते दिन से म...
05/08/2025

उत्तरकाशी धराली आपदा, 150 जवान रेस्क्यू में लगे, आर्मी कैंप को नुकसान, कई सैनिक लापता

देवभूमि उत्तराखंड में बीते दिन से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना सामने आई है. यहां धराली में भीषण नुकसान हुआ है. मलबे के सैलाब में कई लोग दबे हैं. वहीं, मौसम विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है. उत्तराखंड में बीते दिन से भारी बारिश से लोगों के लिए खासा मुसीबत भरे दिन और रात गुजर रहे हैं. प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल रही है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मार्ग पर पत्थर और बोल्डर गिर रहे हैं.बीते दिन कोटद्वार के पास एक बोलेरो वाहन पर बोल्डर गिर गया था, जिसमें दो लोगों की मौत और चार लोग घायल हो गए थे. देहरादून जिले के ऋषिकेश में नीलकंठ से लक्ष्मण झूला आ रही एक पर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया था. अगले हिस्से पर बोल्डर गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई थी. हादसे में कार चालक अमरोहा निवासी मनीष को मामूली चोटें आई, जबकि उनकी पत्नी अंजू और 10 साल की बेटी यशवी सकुशल कार से बाहर निकल गई थी.150 जवान रेस्क्यू में लगे, आर्मी कैंप को नुकसान, कई सैनिक लापता
150 जवान रेस्क्यू में लगे हैं. 20 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. इसके साथ ही आर्मी कैंप को भी नुकसान पहुंचा है. कई सैनिकों के लापता होने की खबर आ रही है.. सेना के जनसम्पर्क अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी है.धराली में 25 फीट मलबा, रेस्क्यू में अड़चन बना मौसम
धराली शहर का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है. तकरीबन 20 से 25 फीट का मलबा शहर ने भर गया हैं. स्थानीय लोगों की मदद से और जिला प्रशासन की टीमें मदद कर रही हैं. घटनास्थल से पहले तीन जगह मार्ग बाधित है. गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि अभी फिलहाल राहत बचाव कार्यों में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. धराली पहुंचने वाला संपर्क मार्ग नेताला पर बाधित है. जिसे BRO की टीम खोलने में लगी हुई है. वहीं इसके अलावा अन्य दो से तीन जगह पर भी मार्ग थोड़ा बहुत बाधित हैं. गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया आपदा प्रबंधन द्वारा भारतीय वायु सेवा से भी संपर्क किया गया है. अभी मौसम खराब चल रहा है. ऐसे में भारतीय वायुसेना की मदद संभव नहीं है.SDRF मौके पर पहुंची, युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन
पुलिस महानिरीक्षक, SDRF अरुण मोहन जोशी के निर्देशानुसार सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी द्वारा SDRF की रेस्क्यू टीमों को मौके के लिए रवाना किया. SDRF की कुल 10 टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं. पोस्ट गंगोत्री व भटवाड़ी की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन, पुलिस व बचाव इकाइयों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अर्पण यदुवंशी द्वारा SDRF वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट से 50 जवानों को भलीभांति ब्रीफ कर मय आवश्यक उपकरणों जैसे विक्टिम लोकेटिंग कैमरा, थर्मल इमेजिंग कैमरा, कटिंग टूल्स, आर.आर.सॉ, रोटरी हैमर ड्रिल, डायमंड टिप चैन सॉ, पोर्टबल जेनरेटर, मेडिकल ऐडस व सैटेलाइट फ़ोन इत्यादि के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं,.इसके साथ ही ढालवाला, चिन्यालीसौड़ व उजेली(उत्तरकाशी) से भी SDRF रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना हुई हैं

उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने के बाद का भयानक दृश्य..
05/08/2025

उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने के बाद का भयानक दृश्य..

उत्तरकाशी धराली में सेना ने शुरू किया राहत बचाव अभियान…
05/08/2025

उत्तरकाशी धराली में सेना ने शुरू किया राहत बचाव अभियान…

05/08/2025

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटा, खीरगंगा में भीषण बाढ़, कई लोगों के बहने-मलबे में दबने की आशंका, दुकान और होटल मलबे से पटे ।

नंदानगर बांजबगड़ मोटर मार्ग भैंसोड़ा में भारी भूस्खलन के चलते बाधित।
05/08/2025

नंदानगर बांजबगड़ मोटर मार्ग भैंसोड़ा में भारी भूस्खलन के चलते बाधित।

04/08/2025

सितेल रोड़ पर बारिश के कारण बरसाती नाला उफ़ान पर, जान जोखिम में डालकर नाला पार करते ग्रामीण
रिपोर्ट - अन्नु चमोली

चंपावत: जनपद के बनबसा में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लाखों रुपए की नेपाली करेंसी लेकर जा रहे एक भारतीय युवक को सशस...
04/08/2025

चंपावत: जनपद के बनबसा में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लाखों रुपए की नेपाली करेंसी लेकर जा रहे एक भारतीय युवक को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. उक्त व्यक्ति अपनी कार से बनबसा इंडो नेपाल बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल जा रहा था. उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 78 लाख की नेपाली करेंसी एसएसबी जवानों ने बरामद की है. ये व्यक्ति संबंधित नेपाली करेंसी के कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. फिलहाल जब्त की गई नेपाली करेंसी को अग्रिम कार्रवाई हेतु एसएसबी ने कस्टम के सपुर्द किया है.

78 लाख की नेपाली करेंसी के साथ भारतीय युवक गिरफ्तार: उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) की चौकसी से एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक भारतीय युवक से 78 लाख की नेपाली करेंसी बरामद की है. युवक कार के माध्यम से बनबसा बॉर्डर से नेपाल ले जा रहा था. लाखों रुपयों की नेपाली धनराशि के संदर्भ में भारतीय युवक कोई वैध दस्तावेज एसएसबी के सामने पेश नहीं कर पाया है. एसएसबी द्वारा अधिक जानकारी हेतु भारतीय युवक से पूछताछ की जा रही है कि वो इतनी भारी संख्या में नेपाली करेंसी कहां से ले कर आया.

सलमान अंसारी के पास से बरामद हुई नेपाली करेंसी: सशस्त्र सीमा बल के द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि 03 अगस्त को 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने बनबसा भारत नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान आर्टिका कार की गहन तलाशी ली. इस दौरान 78 लाख नेपाली करेंसी बरामद की गई. नेपाली करेंसी के साथ पकड़े गए युवक की पहचान सलमान अंसारी पुत्र रजा अंसारी निवासी मीना बाजार बनबसा जिला चम्पावत के रूप में हुई.
कस्टम को सौंपी गई नेपाली करेंसी: सलमान अंसारी लाखों की नेपाली करेंसी के कोई भी वैध दस्तावेज एसएसबी के सामने पेश नहीं कर पाया. एसएसबी के अनुसार पकड़े गए युवक ने उक्त नेपाली राशि को नेपाल में किसी व्यक्ति को सपुर्द करने की बात को कबूल किया है. वहीं एसएसबी द्वारा उक्त नेपाली धनराशि को कस्टम के सपुर्द किया गया है. वहीं पकड़े गए सलमान अंसारी से लाखों की नेपाली करेंसी को भारत में कहां से लाया, इस विषय में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

सहायक कमांडेंट एसएसबी बनबसा दिनेश यादव ने बताया कि-

सलमान अंसारी नाम के युवक को 78 लाख की नेपाली करेंसी के साथ पकड़ा गया है. यह घटना न केवल सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता को दर्शाती है, बल्कि सशस्त्र सीमा बल की निरंतर चौकसी, उच्चस्तरीय पेशेवर दक्षता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रमाण भी है.
-दिनेश यादव, सहायक कमांडेंट, एसएसबी-

एसएसबी के सहायक कमांडेंट ने ये कहा: सहायक कमांडेंट ने कहा कि SSB के जवान जहां एक ओर नागरिकों के प्रति सौहार्द्र एवं भाईचारे की भावना के साथ व्यवहार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराधियों के प्रति सख्ती एवं जीरो टॉलरेंस की नीति को दृढ़ता से लागू कर रहे हैं. 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाइयों को और प्रभावी तरीके से अंजाम दिया जाएगा ताकि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र को सुरक्षित, पारदर्शी एवं अपराधमुक्त बनाया जा सके.

Address

Nandanagar

246435

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nandanchal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share