Nandanchal News

  • Home
  • Nandanchal News

Nandanchal News Nandanchal News
पहाड़ की सच्ची आवाज़...
Join Whatsapp Group 🔗
https://chat.whatsapp.com/FLhLnysLCMLEvG8OzWhUld Artist

गोपेश्वर–पोखरी मोटर मार्ग पर देवखाल के समीप  कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, वाहन में सवार 3 लोगों की मौत एक गंभीर घाय...
23/10/2025

गोपेश्वर–पोखरी मोटर मार्ग पर देवखाल के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, वाहन में सवार 3 लोगों की मौत एक गंभीर घायल
मृतकों की पहचान
1️⃣ अरविन्द त्रिपाठी
2️⃣ अनीता त्रिपाठी
3️⃣ अनन्त स्वरूप त्रिपाठी पुत्र अरविन्द त्रिपाठी)
सभी निवासी विशाल, विकासखण्ड पोखरी, जनपद चमोली।

पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत का दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक्सीडेंट।
18/10/2025

पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत का दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक्सीडेंट।

थराली के अंतर्गत प्राणमती बेगुना तोक के पास थराली से बूँगा जा रही टाटा सूमो  वाहन दुर्घटनाग्रस्त।
18/10/2025

थराली के अंतर्गत प्राणमती बेगुना तोक के पास थराली से बूँगा जा रही टाटा सूमो वाहन दुर्घटनाग्रस्त।

16/10/2025

नंदानगर कुंतरी लगा फाली में भालू के देखे जाने की खबर सतर्क रहें।

ज्योर्तिमठ विकासखंड के डुमक गांव में पति पत्नी पर भालू का हमला पति की मोके पर मौत,डुमक गांव के सुंदर सिंह की मौत व लीला ...
16/10/2025

ज्योर्तिमठ विकासखंड के डुमक गांव में पति पत्नी पर भालू का हमला पति की मोके पर मौत,डुमक गांव के सुंदर सिंह की मौत व लीला देवी गम्भीर रूप से घायल एयर एम्बुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा।

" #दारू"..? क्या ये गढ़वाली गीत पहाड़ की संस्कृति को बचाएंगे..?  #हवाई  #तवाई की सफलता के बाद अब  #जगदम्बा_भक्तवाण का नय...
14/10/2025

" #दारू"..? क्या ये गढ़वाली गीत पहाड़ की संस्कृति को बचाएंगे..? #हवाई #तवाई की सफलता के बाद अब #जगदम्बा_भक्तवाण का नया गढ़वाली गीत " #दारू" आखिर समाज को क्या संदेश दे रहा है! " #दारू" वीडियो एलबम के कुछ चित्र.....

उत्तराखंड राज्य के निर्माण से लेकर पहाड़ की संस्कृति और सभ्यता का प्रचार प्रसार ओर संरक्षित करने में उत्तराखंड के लोककलाकारों ओर गीतों का बड़ा योगदान रहा है, यहां तक कि हमारे पूर्वजों का इतिहास, हमारे त्यौहार, रीति रिवाज जहां हमारे लोकगीतों के माध्यम से पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़े हैं वहीं उत्तराखंड आंदोलन में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों ने राज्य आंदोलन को एक नई ऊर्जा दी, राज्य बनने के बाद भी राजनेताओं और राजनीति पर तंज कसते हुए निडरता से कई गीत बने, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि गढ़वाली भाषा के संरक्षण के साथ ही हमारे लोकगीतों और लोकगायकों ने समय समय पर हमारे पहाड़ी समाज को एक दिशा दी है।
लेकिन अब नए दौर के गीतों को देख अब ये सब गुजरे जमाने की बात लगती है, ओर मन को बड़ी ठेस पहुंचती है, अब डम डम वाले अश्लील नचाड गीतों, महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाले गीत, चाटुकारिता वाले गीतों, सत्ता का महिमामंडन करने वाले गीतों ओर संस्कृति को छिन्न भिन्न कर देते वाले गीतों का प्रचलन बढ़ रहा है, लेकिन आखिर ऐसा क्यों हो रहा है ये सोचने वाली बात है...?

14/10/2025

उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके.....

13/10/2025

चमोली: जोशीमठ में भालुओं का आतंक।

चमोली:बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर काली चट्टान से वाहन पर गिरा पत्थर वाहन चालक घायल,गाड़ी गांव में अध्यापकों  को स्कूल छो...
13/10/2025

चमोली:बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर काली चट्टान से वाहन पर गिरा पत्थर वाहन चालक घायल,गाड़ी गांव में अध्यापकों को स्कूल छोड़ने गया था वाहन, वाहन चालक घायल ,अभी भी चट्टान से आ रहे हैं पत्थर ,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा ,यदि समय रहते हुए ओवर हैंग चट्टानों को न हटाया गया तो इससे लोगों की जान को हो सकता है खतरा।

चंपावत: उत्तराखंड में फिर सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा टनकपुर-चंपावत हाईवे पर हुआ है. जो अमोडी के पास एक कार अचानक अनियंत...
12/10/2025

चंपावत: उत्तराखंड में फिर सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा टनकपुर-चंपावत हाईवे पर हुआ है. जो अमोडी के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उप जिला अस्पताल टनकपुर भेजा गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. यह दो दिन के भीतर दूसरा सड़क हादसा है, जो इस हाईवे पर हुआ है.

टनकपुर-चंपावत हाईवे पर अमोडी के पास खाई में गिरी कार: जानकारी के मुताबिक, रविवार यानी 12 अक्टूबर को दोपहर के समय कार संख्या UK 05 8191 काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रही थी. तभी टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोडी से 4 किलोमीटर आगे अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. जिससे दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए.

घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में चल रहा उपचार: वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलते ही चल्थी चौकी प्रभारी एसआई राकेश कठायत के निर्देश पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम ने खाई में उतरकर सभी घायलों को बाहर निकाला, फिर एंबुलेंस की मदद से टनकपुर उप जिला अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल, अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.

चमोली ज़िले के जिलाधिकारी होंगे IAS गौरव कुमार.2017 बैच के आईएएस ऑफिसर है गौरव कुमार.
12/10/2025

चमोली ज़िले के जिलाधिकारी होंगे IAS गौरव कुमार.
2017 बैच के आईएएस ऑफिसर है गौरव कुमार.

Address

Nandanagar

246435

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nandanchal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share