Nandanchal News

  • Home
  • Nandanchal News

Nandanchal News Nandanchal News
पहाड़ की सच्ची आवाज़...
Join Whatsapp Group 🔗
https://chat.whatsapp.com/FLhLnysLCMLEvG8OzWhUld Artist

चमोली:–नंदानगर ब्लॉक सभागार मे आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख श्रीमती हीमा नेगी,जेष्ठ...
03/09/2025

चमोली:–नंदानगर ब्लॉक सभागार मे आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख श्रीमती हीमा नेगी,जेष्ठ प्रमुख श्री हीरा सिंह बिष्ट,कनिष्ठ प्रमुख श्री यदुवीर सिंह रावत और सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों नें ली शपथ।

03/09/2025

सुपर हीरो बना युवा: अल्मोड़ा एक युवक ने दिखाया ऐसा अदम्य साहस कि पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के बीच बचा ली एक व्यक्ति की जिंदगी, वायरल वीडियो अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण का बताया जा रहा है जिसमें नीली टीशर्ट पहने युवा के साहस की सोशल मीडिया में खूब चर्चाएं हो रही हैं।

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ Sarswati P Sati जी ने चेतावनी दी है कि वर्तमान मौसमीय सिस्टम 2013 की आपदा जितना भयावह साबित हो सकता ...
02/09/2025

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ Sarswati P Sati जी ने चेतावनी दी है कि वर्तमान मौसमीय सिस्टम 2013 की आपदा जितना भयावह साबित हो सकता है।
उनका कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिम मानसून की जुगलबंदी हिमालयी क्षेत्र में बारिशजनित आपदाओं की सबसे बड़ी वजह बन रही है।

चमोलीः जनपद चमोली के नंदा नगर बैंड बाजार के ऊपर जमीन में अचानक भू धसाव हुआ है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से क्षेत्...
02/09/2025

चमोलीः जनपद चमोली के नंदा नगर बैंड बाजार के ऊपर जमीन में अचानक भू धसाव हुआ है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है। दरअसल, पिछले 3 दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद भूस्खलन यहां मौजूद मकानों, बाजार, खेतों और दीवारों तक पहुंच गया है। कुछ मकान टूट गए हैं। तो, काफी दरक रहे हैं। जबकि कई टूटने की कगार पर है।

यहां स्थित नंदा नगर बाजार मिट्टी के पहाड़ के नीचे बसा हुआ है। लगातार बारिश के चलते ऊपर के इलाके ने रोजाना तस्वीर बदल रही है। भूस्खलन से खतरा भी बढ़ता जा रहा है। अब तक इस इलाके में लगभग 36 से अधिक परिवारों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है। दर्जनो दुकानों को खाली करवाया गया है। अब भूस्खलन वाले इलाके से मटमैला पानी भी निकलने लगा है। डरे सहमे लोग अब घरों को छोड़कर अपना सामान समेट कर यहां से सुरक्षित जगहों पर जा रहे है

प्रशासन की टीम, पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ लगातार मौके पर बनी हुई है। लोगों की मदद कर रही है। बरसात में धीरे-धीरे नंदा नगर की तस्वीर भयानक होती जा रही है।

चमोली विकास खंड नंदानगर के कुन्तरी लगा फ़ाली वार्ड के पलपाणी तोक में लगातार हो रहा भू- धंसाव, प्रशासन लगातार घटना स्थल पर...
02/09/2025

चमोली विकास खंड नंदानगर के कुन्तरी लगा फ़ाली वार्ड के पलपाणी तोक में लगातार हो रहा भू- धंसाव, प्रशासन लगातार घटना स्थल पर मौजूद, आपदा पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर राहत सामग्री पहुंचा रही प्रशासन।

चमोली: प्रखण्ड नंदानगर के तांगला में भालू का आतंक, भालू ने महिला पर किया जानलेवा हमला, महिला की मौत।खबर नंदा नगर के तांग...
01/09/2025

चमोली: प्रखण्ड नंदानगर के तांगला में भालू का आतंक, भालू ने महिला पर किया जानलेवा हमला, महिला की मौत।

खबर नंदा नगर के तांगला गांव से है जहां आज दोपहर के समय भालू ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया, भालू ने महिला के गले पर काफी तेज नाखून मार दिए, जिसके बाद महिला के गले से रक्त स्राव अधिक हो गया, महिला को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर लाया गया जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया।

01/09/2025

बरसात में सावधानी बरतने की आवश्यकता.....
पानी के नल पर दौड़ते करंट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें आप देख सकते है एक व्यक्ति पानी के नल पर पत्थर मार रहा है और चिंगारी निकल रही है, ये किस कारण हो रहा है आप सभी जानते हैं।

उत्तराखंड में कल भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल...देहरादून: उत्तराखंड में आफत बनकर बरस र...
01/09/2025

उत्तराखंड में कल भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल...

देहरादून: उत्तराखंड में आफत बनकर बरस रही बारिश से आगे भी कुछ दिनों तक राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. बारिश से सबसे ज्यादा पर्वतीय जिले प्रभावित हैं. कई जिलों में बारिश से नदी-नाले उफान पर पहुंच चुके हैं. जबकि भूस्खलन की घटनाएं की दर्ज की जा रही हैं. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कुछ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कुछ जिलों में 2 सितंबर मंगलवार को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश दिए गए हैं.

इन जिलों में छुट्टी के आदेश: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के कुछ जिले देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार में भारी बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में पिथौरागढ़, चंपावत, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक सरकारी, गैर सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 2 सितंबर मंगलवार को बंद रखने के आदेश दिए हैं.
वहीं मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में भी बारिश का रेड अलर्ट किया है. जबकि गढ़वाल मंडल के चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

नंदानगर के तांगला में भालू का आतंक, भालू ने बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला, बुजुर्ग महिला की मौत।खबर नंदा नगर के तां...
01/09/2025

नंदानगर के तांगला में भालू का आतंक, भालू ने बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला, बुजुर्ग महिला की मौत।

खबर नंदा नगर के तांगला गांव से है जहां पर भालू ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद महिला के गले से रक्त स्राव अधिक हो गया, बुजुर्ग महिला को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर लाया गया जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया गया।

01/09/2025

दरकती धरती, टपकते आंसू मिट्टी में दफन हो कर रह गई यादें।

28 अगस्त की रात्रि को हुई भारी बारिश (अतिवृष्टि) और तेज गर्जना के बाद संग्राम सिंह रावत के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया, 28 अगस्त की रात्रि को भारी बारिश से बैंड बाजार (नंदानगर) के ऊपर भू-धंसाव शुरू हो गया, जहां पर जमीन में चौड़ी दरारें पड़ गई और जमीन खिसकने लग गई जिसकी जद में सबसे पहले संग्राम सिंह रावत की मकान आ गई, इस भू-धंसाव में पूरी कुंवर कॉलोनी, बैंड बाजार आ गया।

बैंड बाजार (कुंवर कॉलोनी) खतरे की जद में:-
इस भू धंसाव में आधा नंदानगर बाजार चपेट में आ रहा है, आपको बता दें कि कल रात्रि को हुई भारी बारिश से संग्राम सिंह रावत का आधा मकान और गौशाला दोनों ढह गए, वहीं सुरेंद्र सिंह रावत, विक्रम सिंह रावत, नरेंद्र सिंह, बाघ सिंह की गौशाला भी इस भू धंसाव से आधे गिर गए, इस कुदरती कहर से सभी लोग सहमे हुए हैं।

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बोलेरो पर गिरे पहाड़ी से बोल्डर, 2 की मौत।रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में सड़...
01/09/2025

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बोलेरो पर गिरे पहाड़ी से बोल्डर, 2 की मौत।

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच मार्ग पर पहाड़ी से गिर रहे बोल्डरों की चपेट में एक बोलेरो गाड़ी आ गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताई जा रहे हैं. बोलेरो में 11 लोग सवार थे, जो उत्तरकाशी से केदारनाथ यात्रा पर आए थे. घटना सुबह के समय की बताई जा रही है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि वाहन उत्तरकाशी से केदारनाथ यात्रा पर आया था. आज बोलेरो वाहन सुबह सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए निकला था, लेकिन मुनकटिया के पास पहाड़ी टूटने से वाहन के ऊपर बड़े-बड़े बोल्डर गिर गए, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई है. उन्होंने बताया कि वाहन में 11 लोग सवार होने बताए जा रहे हैं, जिनमे दो की मौके पर ही मौत, दो गम्भीर घायल व अन्य लोगों को हल्की छोटे आई हैं. ये सभी लोग उत्तरकाशी के बताए जा रहे हैं।

नन्दानगर, (जाखणी) के युवा सजेंद्र कठैत  को उत्तराखंड बेरोजगार संघ में प्रदेश महासचिव की मिली जिम्मेदारी ।
01/09/2025

नन्दानगर, (जाखणी) के युवा सजेंद्र कठैत को उत्तराखंड बेरोजगार संघ में प्रदेश महासचिव की मिली जिम्मेदारी ।

Address

Nandanagar

246435

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nandanchal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share