जोहार MEDIA Digital

  • Home
  • जोहार MEDIA Digital

जोहार MEDIA Digital Journalist MEDIA Reporter

20/07/2025
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल के द्वारा निरंतर चलाये जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान से पुलिस को सफलताएं मिल रह...
01/12/2024

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल के द्वारा निरंतर चलाये जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान से पुलिस को सफलताएं मिल रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान चाईबासा पुलिस की विशेष गठित टीम के साथ मुठभेड़ पीएलएफआई के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में PLFI एरिया कमांडर लंबू टेबो थाना अंतर्गत तोमरोंग गांव के जंगल में मारा गया है. पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि टेबो थाना अंतर्गत तोमरोंग गांव के जंगल में पीएलएफआई के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई और इस मुठभेड़ में पीएलएफआई एरिया कमांडर लंबू मारा गया है. पुलिस अपनी अग्रतर कार्यवाई करने में जुट गई है.

ऐसे कार्यक्रम करियर काउंसिल तक सीमित नहीं है, जीवन के अनुभूतियों से सिखने की जरूरत: उपायुक्तटेक्नोलॉजी तथा सोशल मीडिया क...
01/12/2024

ऐसे कार्यक्रम करियर काउंसिल तक सीमित नहीं है, जीवन के अनुभूतियों से सिखने की जरूरत: उपायुक्तटेक्नोलॉजी तथा सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग करें, समाज के विकास में अपना सहयोग करने का प्रयास करें: उपायुक्तसरायकेला: युवा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं सुनहरे भविष्य के निर्माण हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत आज नगर भवन सरायकेला में एक दिवसीय सेमिनार "आकांक्षा" विंग्स ऑफ अस्पिरेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों तथा संस्थानो से उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आमजनों का स्वगात किया। अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करियर काउंसिल तक सीमित नहीं है, जीवन के अनुभव तथा आज के दौर में अपने दिनचर्या की अनुभूतियों सीखने तथा समझने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि आज के दौर में टेक्नोलॉजी तथा सोशल मीडिया का सकारात्मक दिशा में उपयोग करें तथा अपने समाज एवं राष्ट्र के विकास में अपना सहयोग करने की दिशा में प्रयास करें।कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग सत्र के माध्यम से पैनलिस्ट के द्वारा आज के दौर में सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग,डॉक्यूमेंट्री निर्माण, जातिगत भावना को दूर कर मित्रता पूर्वक व्यवहार रखने,अपने समाज तथा राष्ट्र के विकास में आगे आकर अपना योगदान देने तथा समाज में महिला विकास तथा महिलाओं को शिक्षित करने की अवधारणा को बढ़ाने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी साझा की गई। इस क्रम में सेसनवार प्रश्नोत्तर आ आयोजन की छात्र-छात्राओं शंका/दुविधाओं को दूर किया गया।इस दौरान रुचिका नेगी एवं चंद्रहास चौधरी के द्वारा हमारे बीच में एक संवाद, रीना हांसदा एवं संजय झा के द्वारा शिक्षा और प्रशासन के बीच चौनीतियों का सामना, रामचंद्र सोय, राजनकुमारी प्रधान, धर्मेंद्र उरांव, बसंती हेमब्रम, सोमवारी मुंडा,अरुण सोय तथा चंद्रहास चौधरी, संजय कच्छप के द्वारा झारखंड में युवाओं के लिए अवसर और चुनौतियां तथा रमेश कार्तिक नायक, हंसराज सोवेन्द्र शेखर के द्वारा मैंने लिखना क्यों शुरू किया विषय पर चर्चा कर उपस्थित युवाओं को भविष्य में रुचि के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ाने, शिक्षा के बीच आने वाली चुनौतियों से सकरात्मक सोच के साथ आगे निकल कर अपना लक्ष्य प्राप्त करने, विकसित समाज में महिला शिक्षा एवं महिलाओ के सशक्तिकरण आदि के बारे में जानकारी देकर प्रेरित किया गया।मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लुणायत, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, निदेशक डीआरडीए डॉ अजय तिर्की, सहायक समाहर्ता श्री कुमार रजत, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

फोटो: मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में सफल हुए छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के सचिव व प्रधानाचार्यमुसाबनी/गणेश...
01/12/2024

फोटो: मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में सफल हुए छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के सचिव व प्रधानाचार्यमुसाबनी/गणेश प्रसाद: प्रखंड के बीडीएसएल सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च विद्यालय के 12 छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में सफलता हासिल की है। जिनमेंप्रिया मांझी, सीतामनी हेम्ब्रम, वैजयंती मुर्मु, करण प्रसाद साव, देव कुमार, करण सोरेन, मनोजीत महाकुड़, सूर्य प्रताप मरांडी, सौरव मन्ना, मानस कुमार साव, नवेंदु महतो, तनमय दास शामिल हैं।झारखंड सरकार द्वारा राज्य के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के अन्तर्गत सफल छात्र छात्राओं को कक्षा 9 वीं से लेकर 12वीं तक प्रतिवर्ष 12 हज़ार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।इस अवसर पर विद्यालय के सचिव बाबूलाल सिंह ने सफल हुए सभी को शुभकामनायें देते हुए उन्हें निरंतर मेहनत, अनुशासित दिनचर्या एवं अच्छी संगत में रहने का सुझाव दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य रूमी सरकार ने छात्र छात्राओं को आशीष देते हुए कहा कि लगन एवं मेहनत से उन्हे यह सफलता मिली है, और इस सफलता में सभी आचार्य/ दीदीजी का महत्वपूर्ण योगदान है, जिनके मार्गदर्शन में यह सफलता हासिल हुई है।

चाईबासा: ठंड बढ़ने की वजह से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। सुबह और शाम के बाद ठंड में इजाफा हो रहा है। लिहाजा लोगों को पर...
01/12/2024

चाईबासा: ठंड बढ़ने की वजह से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। सुबह और शाम के बाद ठंड में इजाफा हो रहा है। लिहाजा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार सुबह से कोहरा छाया हुआ है पारा लुढ़ककर दस डिग्री पर पहुँच गया है। सात से नौ किलोमीटर की रफ्तार से लगातार चल रही ठंडी हवा भी सिहरन पैदा कर रही थी तो शाम होते ही कनकनी का एहसास शुरु हो गया।प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्यवन समिति के सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने शनिवार को जनहित में जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी से सभी प्रखंडों तथा नगरों के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने का मांग किया है। श्री राय ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि सभी प्रखंड तथा नगर में अलाव की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा - निर्देश दी जाए, ताकि स्थानीय लोगों को कुछ राहत मिल सके।

बाल संरक्षण आयोग की पहल पर बाल विवाह के विरुद्ध अभियानटी एस एफ मल्टी स्किल सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजनचाईब...
01/12/2024

बाल संरक्षण आयोग की पहल पर बाल विवाह के विरुद्ध अभियानटी एस एफ मल्टी स्किल सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजनचाईबासा/संतोष वर्मा: झारखंड राज बाल अधिकार संरक्षण आयोग तथा टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बाल विवाह मुक्त भारत और राज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए टी एस एफ के द्वारा संचालित मल्टी स्किल सेंटर चाईबासा में अध्ययनरत युवाओं को बाल विवाह न करने और ना कराने के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही उन्हें इसके विरुद्ध आवश्यक पहल करने की शपथ भी दिलाई गई।इस मौके पर आयोग के सदस्य विकास दोदराजका ने बताया कि बाल विवाह हमारे समाज में एक अभिशाप की तरह है जिसके कारण बच्चों के सर्वांगीण विकास पर गहरा असर पड़ता है इसे रोकना हम सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है, आयोग ऐसे मामले को बहुत गंभीरता से लेता है तथा यह अपराध की श्रेणी में भी आते हैं, बाल आयोग बाल विवाह के पूर्ण रोकथाम के लिए संकल्पित और प्रतिबद्ध है, हम ऐसे माध्यमों से लोगों को जागरुक कर बाल विवाह से होने वाली हानियों के बारे में सचेत कर रहे हैं और उसे रोकने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं जिसमें सभी की सहभागिता की आवश्यकता है।इस मौके पर संत जेवियर्स बालक विद्यालय के प्रधानाध्यापक यूजीन एक्का, शिक्षक शेखर, जेवियर देवगम, टाटा स्टील फाउंडेशन के शंखनील बसु, मयंक और अन्य लोग भी उपस्थित थे।

राजाराम गुप्ता ने विधायक से की लीज नवीकरण की समस्या के समाधान को लेकर पहल करने की मांगचाईबासा: चाईबासा विधानसभा क्षेत्र ...
01/12/2024

राजाराम गुप्ता ने विधायक से की लीज नवीकरण की समस्या के समाधान को लेकर पहल करने की मांगचाईबासा: चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार भारी बहुमत से दीपक बिरुवा के विधायक निर्वाचित होने पर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर आगस्तीन कुल्लू के नेतृत्व में शनिवार को अधिवक्ताओं ने श्री बिरुवा के कार्यालय में भेंटवार्ता कर उन्हें माला पहनकर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। भेंट वार्ता में अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने चाईबासा शहर में विगत कई वर्षों से लीज नवीकरण की जटिल प्रक्रिया से जूझ रहे शहरवासियों के समस्या के निदान व आपात स्थिति में जरूरतमंद मरीजों की सुविधा हेतु सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया।श्री गुप्ता ने कहा कि लीज की जटिल प्रक्रिया को सरकार के माध्यम से सरलीकरण किए जाने अथवा वन टाइम सेटलमेंट किए जाने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा।इस पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि जल्द ही चाईबासा शहर के बुद्धिजीवियों का एक प्रतिनिधिमंडल मेरे नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री से मिलेंगे जिसमें मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में इसके समाधान की ओर ठोस पहल की जाएगी। वहीं सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की व्यवस्था को लेकर डीएमएफटी के मद से सुविधा बहाल कराई जाएगी। भेंट वार्ता में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर कुमार सिन्हा, हरीश शांडिल, अरुण प्रजापति राजेश नाग, विशाल शर्मा आदि मौजूद थे।

संजय कुमार सिन्हा अपनी ऊंची पहुंच और पैरवी से डरा कर रखते हैं कार्यपालक अभियंता को: सुत्रPMGSY की योजना में संवेदकों को ...
01/12/2024

संजय कुमार सिन्हा अपनी ऊंची पहुंच और पैरवी से डरा कर रखते हैं कार्यपालक अभियंता को: सुत्रPMGSY की योजना में संवेदकों को फर्जी बिल बना कर आर्थिक लाभ लेने की भी चर्चा है, जांच कराई जा सकती हैसंजय कुमार सिन्हा अनुबंध पर नौकरी कर रहे हैं, लेकिन रुतबा और रौब से लगता है कि किसी मुख्य अभियंता से कम नहीं हैंसूत्रों के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग को अपने पॉकेट में रखते हैं संजय कुमार सिन्हा, ट्रासंफर पोस्टिंग करने वाले बाबू लोग इनके जी हजूरी करते हैंसंजय कुमार सिन्हा के हैसियत के आगे JSRRDA के मुख्य अभियंता जेपी सिंह भी बौने लगने लगे हैंरांची डेस्क/संतोष वर्मा: कौन है संजय कुमार सिन्हा, जिसकी चर्चा JSRRDA से लेकर चक्रधरपुर तक होती है। हां यह वही संजय कुमार सिन्हा हैं, जिसका स्थानांतरण होने पर भी कार्यपालक अभियंता चन्दन कुमार इनके पदस्थापन स्थान के लिए रिलीव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं, यहां तक इनके रिलीव नहीं किए जाने की सुचना विभाग को नहीं दिया गया है, यूं कहा जा सकता है कि संजय कुमार सिन्हा भले ही अनुबंध पर नौकरी कर रहे हैं लेकिन स्थाई रूप से कर रहे सरकारी नौकरी वाले अभियंता से कई अधिक रौब और रुतबा रखते हैं।सूत्रों की माने तो इनका फेस बुक अकाउंट पर जो फ़ोटो है, उसे देख कर यह आभास होता है कि कोई माफिया, दबंग प्रवृति के हैं, हाथों पर रायफल और एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं। सूत्र यह भी कहते हैं कि pmgsy की योजना में संवेदकों के साथ सांठगांठ कर डीपीआर और प्राक्कलन के विपरीत कराए गए कार्यों को boq के आइटम के आधार पर फर्जी बिल बनाने और संवेदकों से भारी कमिशन वसुली किए जाने का मामला जोरों पर है। आदेश का किया गया उल्लघंनपांच साल के लगभग इस प्रमंडल में पदस्थापित हैं। सूत्र बताते हैं कि संजय कुमार सिन्हा की चलती JSRRDA में जेपी सिंह से कम नहीं हैं। सूत्र यह भी कहते हैं कि JSRRDA को और ग्रामीण कार्य विभाग को अपने पॉकेट में रखते हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि ट्रांसफर पोस्टिंग करने वाले प्रशाखा पदाधिकारी को संजय कुमार सिन्हा प्रत्येक माह मोटी रकम लेवी के रूप में पहुंचाते हैं। संजय कुमार सिन्हा की हैसियत का अंदाजा लगाया जा सकता है कि चक्रधरपुर में संवेदकों के साथ साथ नेतागण भी इनके परिक्रमा करते नज़र आते हैं। प्रमंडल में संजय कुमार सिन्हा के बिना चन्दन कुमार इनके योजनाओं में संवेदक को भुगतान तक नहीं करते हैं।सूत्रों के अनुसार संजय कुमार सिन्हा की आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मामला भी दर्ज किया जा सकता है। साथ ही संजय कुमार सिन्हा को रिलीव नहीं कर विभागीय आदेश की अवहेलना किए जाने पर चन्दन कुमार से स्पष्टीकरण पूछा जा सकता है। सूत्रों की मानें तो संजय कुमार सिन्हा के विरुद्ध विभाग के सचिव के श्रीनिवासन के यहां मामला पहुंचाने की बात कही गई है,करवाई की जाने की चर्चा है।

चाईबासा: आगामी 4 से 6 दिसंबर को प्रस्तावित रेलवे यूनियन चुनाव में मान्यता प्राप्त करने के लिए  मेंस कॉंग्रेस के पदाधिकार...
01/12/2024

चाईबासा: आगामी 4 से 6 दिसंबर को प्रस्तावित रेलवे यूनियन चुनाव में मान्यता प्राप्त करने के लिए मेंस कॉंग्रेस के पदाधिकारी एयर कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।इसी क्रम में मेंस कांग्रेस डंगोआपोसी शाखा के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार और यूनियन के वरिष्ठ सदस्य के श्रीनिवास राव ने बाँसपानी, जुरूली और एमएमवीआर रेलवे स्टेशन जाकर वहाँ के कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से भेंट वार्ता की और उनकी समस्याओं को जाना और जीत के बाद उसका त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।इसी क्रम में उन्होंने यूनियन के चुनावी मुद्दे और उनके आगामी लक्ष्यों की जानकारी भी वहाँ के कर्मचारियों को दी और चुनाव क्रमांक संख्या 2 में अधिक से अधिक मतदान करते हुए मेंस काँग्रेस को विजयी बनाने का अनुरोध किया।

संजय कुमार सिंह की रौब और रुतबा किसी धनाट व्यक्तित्व से कम नहीं लगता हैसंजय कुमार सिंह के चलती के आगे कार्यपालक अधिकारी ...
01/12/2024

संजय कुमार सिंह की रौब और रुतबा किसी धनाट व्यक्तित्व से कम नहीं लगता हैसंजय कुमार सिंह के चलती के आगे कार्यपालक अधिकारी भी बौने पड़ जाते हैं, ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी इनकी चलती के आगे बोलती बंद हो जाती हैसंजय कुमार सिंह कमिशन वसुली के लिए जान बुझ कर संवेदकों को समय पर बिल नहीं बनाते हैंअविनाश कुमार के द्वारा योजना कार्य को पूरा किया जा चुका है, लेकिन संजय कुमार सिंह कमिशन के लिए बिल नहीं बना रहे हैं, संवेदक ने लिखित आवेदन कार्यपालक अभियंता से की हैप्रमंडल के कनीय अभियंता की हिम्मत नहीं है कि संजय कुमार सिंह के बिना आदेश के संवेदकों का बिल बना देराज्य स्तरीय योजना कार्य में भी सड़क विशेष मरम्मती कार्य में बिल को जानबूझ कर नहीं बना रहे हैं, विभागीय सचिव से होगी शिकायतहेमन्त सोरेन सरकार में पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग संयुक्त रूप से ग्रामीण कार्य विभाग में संजय कुमार सिंह को बने रहने के लिए सेवा निवृत होने तक के लिए एमओयू करने की भी तैयारी हो रही हैसूत्रों बताते हैं कि सिंहभूम में रह कर संजय कुमार सिंह अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है, जिसकी जांच होने से बड़ा खुलासा हो सकता हैअपनी ऊंची पहुंच और पैरवी से संजय कुमार सिंह के द्वारा दोनों विभाग में स्थापना समिति को मैनेज किए जाने की भी चर्चा हैडेस्क रांची/संतोष वर्मा: सेवा निवृत हो चुके झारखण्ड के सबसे चर्चित माफिया अभियंता पारस कुमार सिंह से भी अधिक पहुंच और पैरवी वाले हैं ग्रामीण कार्य विभाग के संजय कुमार सिंह। हां यह वही सहायक अभियंता हैं, जो अपने पैतृक विभाग को मैनेज कर के सेवा निवृत होने तक ग्रामीण कार्य विभाग में सेवा बने रहने का करार दोनों विभागों में करने की चर्चा है, यूं कहा जा सकता है कि संजय कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग में सेवा निवृत के लिए mou करने की तैयारी शुरू कर लि गई है।संजय कुमार सिंह अपने सेवा काल का अधिक समय ग्रामीण कार्य विभाग में रहे हैं, यहां तक कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा सहायक अभियंता में प्रोन्नति देते हुए पुनः ग्रामीण कार्य में सेवा दे दी गई, और आश्चर्य की बात यह है कि माफियागिरी का आलम यह है कि ग्रामीण कार्य विभाग में सेटिंग कर के पूर्व के पदस्थापित स्थान पर ही पदस्थापन करा लिए। इस तरह की घटना और माफियागिरी एक समय पारस कुमार सिंह के समय में देखने को मिलती थी।आज संजय कुमार सिंह जहां भी पदस्थापित रहते हैं, वहां के कार्यालय उनके इशारे पर काम करती है, प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नाम मात्र होते हैं, ठिकेदार वर्ग अपने बिल बनाने और भुगतान तक के लिए उनके आगे परिक्रमा करते नज़र आते हैं, चाहे वो जिला स्तर का काम हो या राज्य स्तर का योजना हो। गौर तलब है कि संजय कुमार सिंह को कोल्हान प्रमंडल के सिंहभूम जिले से बहुत प्रेम है। पच्चीस वर्ष से अधिक समय तक चाईबास प्रमंडल में ही नौकरी कर रहे हैं।भ्रष्ट और माफिया प्रवृत्ति के लोगों के लिए सिंहभूम की धरती बहुत ही उपयोगी मानी जाती है। संजय कुमार सिंह वर्तमान में नोवामुंडी अवर प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, चाइबासा में पदस्थापित हैं। डीएमफटटी की योजना का बिल बनाने में संजय कुमार सिंह के द्वारा नहीं बनाए जाने की शिकायत संवेदक के द्वारा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है, संवेदक ने एक माह पूर्व कार्यपालक अभियंता से भुगतान करने की लिखित आवेदन कर चुके हैं। अविनाश कुमार के शिकायत पर जिला प्रशासन के द्वारा जांच कराई जा सकती है। योजना भौतिक रूप से पूर्ण हो चुका है। वहीं दूसरी ओर pmgsy और सड़क विशेष मरम्मती कार्य में भी संवेदकों का बिल नहीं बनाया जा रहा है।सूत्रों के अनुसार बिल से पहले छः पर्सेंट कमिशन की मांग की जाने की चर्चा है, जिसकी जांच विकास हित में किया जाना चाहिए। संजय कुमार सिंह समय पर संवेदकों का बिल नहीं बनाते हैं, इसका कारण यह है कि अप्रत्यक्ष रूप से संवेदकों को प्रताड़ित कर कमिशन वसुली किया जाना। आज संवेदकों से गोपनीय पूछताछ होगी तो संजय कुमार सिंह का असली चेहरा सामने आ जाएगा।[

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जोहार MEDIA Digital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जोहार MEDIA Digital:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share