24/07/2025
इंदिरा मार्किट के समीप नरेंद्रा से खनेरी की और एक गाय को महिंद्रा पिक अप गाड़ी ने आठ से आठ दस के बीच आज शाम टक्कर मारी। जिस से गाय की टांग और पसलियां टूट गई है। पिक अप रामपुर से चुहाबाग की ओर जा रहा था सामने से हिट किया और भाग गया। इस वाहन चालक को तुरंत सीसीटीवी चेक कर पकड़ा जाए और वाहन को इंपाउंड किया जाए। हिट एंड रन का मुकदमा दर्ज हो, ताकि भविष्य में अन्य वाहन चालकों को भी सबक मिले। निवेदन है की पशु पालन विभाग के चिकित्सक अथवा कर्मी प्राथमिक उपचार करे...... Nav Times