Desh Times

Desh Times News/Media Desh Times news india

देश टाइम्सदिनाक:13/11/2022कुढ़नी उपचुनाव में इंडियन नेशनल लीग के प्रत्याशी मोहम्मद मंजूर अहमद होंगे!इंडियन नेशनल लीग बिह...
13/11/2022

देश टाइम्स
दिनाक:13/11/2022
कुढ़नी उपचुनाव में इंडियन नेशनल लीग के प्रत्याशी मोहम्मद मंजूर अहमद होंगे!

इंडियन नेशनल लीग बिहार प्रदेश के द्वारा आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी नेतृत्व से वार्ता के बाद मुजफ्फरपुर के कुढ़नी उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया गया,इस बात की जानकारी देते हुए इंडियन नेशनल लीग बिहार प्रदेश के प्रवक्ता सूरज यादव ने कहा कि इंडियन नेशनल लीग के प्रत्याशी मोहम्मद मंजूर अहमद को बनाया गया , मंजूर अहमद अनुभवी, शिक्षित एवं समाजसेवी है तथा यह मुजफ्फरपुर के मिर्जापुर से संबंध रखते हैं,
इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान एवं राष्ट्रीय महासचिव मुजम्मिल हुसैन ने अपनी सहमति जताते हुए उम्मीदवारी पर मोहर लगाई है,17 नवम्बर को इंडियन नेशनल लीग के प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे!

04/09/2022

दिनांक:05/09/2022
देश टाइम्स (बिहार)
संजय खंडेलिया विवाद पर युवा नेता फैसल अहमद ने कहा अगर संजय खंडेलिया को इंसाफ नहीं मिला तो हम सड़कों पर उतरेंगे और कोर्ट के द्वारा हम इंसाफ लेंगे और विपक्षी राजनीतिक दलों के लोगों को करारा जवाब देंगे।।
संजय खंडेलिया को स्थानीय राजनीतिक कारणों से राजनीतिक विरोधी द्वारा साजिश की तहत नामजद किया गया है संजय खंडेलिया की पत्नी मीना गुप्ता खंडेलिया ने देश टाइम्स से बात करते समय जैसा कि बताया उनके पति संजय खंडेलिया को गलत आरोपों के साथ राजनीतिक षड्यंत्र खेला जा रहा है ताकि वह इस बार के नगर परिषद का चुनाव ना जीत सके।। इन्हीं विवादों पर युवा नेता फैसल अहमद ने कहा अगर संजय खंडेलिया को इंसाफ नहीं मिला तो हम सड़कों पर उतरेंगे और कोर्ट से इंसाफ की मांग करेंगे और विपक्षी दल की यह गलत राजनीतिक षड्यंत्र का करारा जवाब देंगे।।।
देश टाइम्स (बिहार)
RPTBY:M T RAZA

दिनाक: 04/09/2022देश टाइम्स (बिहार)समाजसेवी को फर्जी केस में नामजद करने की हो जांच :इंडियन नेशनल लीग के प्रदेश प्रवक्ता ...
04/09/2022

दिनाक: 04/09/2022
देश टाइम्स (बिहार)
समाजसेवी को फर्जी केस में नामजद करने की हो जांच :इंडियन नेशनल लीग के प्रदेश प्रवक्ता सूरज यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा डीजीपी से मांग की है कि खगड़िया के समाज सेवी संजय खंडेलिया को खगड़िया थाना एक आगलगी में नामजद किये जाने का विरोध करते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि खगड़िया पुलिस अधीक्षक के द्वारा कुछ लोगों साथ चक्रव्यूह रखकर संजय खंडेलिया का नाम इस घटना में डाला गया है, ताकि आने वाले खगड़िया नगर परिषद् चुनाव से उनको दूर किया जा सके। बतातें चलें कि संजय खंडेलिया की पत्नी मीना गुप्ता खंडेलिया खगड़िया के वार्ड नंबर 07 की निवर्तमान पार्षद हैं एवं उनकी माता वार्ड नंबर-10 से पार्षद है। चुनाव के हार के डर से आगलगी की घटना में खंडेलिया जी को आरोपित बनाया है जो जांच का विषय है। इंडियन नेशनल लीग का प्रतिनिधिमंडल बल्द ही खगड़िया दौरे पर जाकर संजय खंडेलिया के परिवार से मिलेगा। अगर खंडेलिया परिवार को न्याय नहीं मिला तो पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
RPTBY: M T RAZA
(DESH TIMES)

दिनांक:03/09/2022देश टाइम्स (बिहार)संजय खंडेलिया विवाद पर युवा नेता फैसल अहमद ने कहा अगर संजय खंडेलिया को इंसाफ नहीं मिल...
03/09/2022

दिनांक:03/09/2022
देश टाइम्स (बिहार)
संजय खंडेलिया विवाद पर युवा नेता फैसल अहमद ने कहा अगर संजय खंडेलिया को इंसाफ नहीं मिला तो हम सड़कों पर उतरेंगे और कोर्ट के द्वारा हम इंसाफ लेंगे और विपक्षी राजनीतिक दलों के लोगों को करारा जवाब देंगे।।
संजय खंडेलिया को स्थानीय राजनीतिक कारणों से राजनीतिक विरोधी द्वारा साजिश की तहत नामजद किया गया है संजय खंडेलिया की पत्नी मीना गुप्ता खंडेलिया ने देश टाइम्स से बात करते समय जैसा कि बताया उनके पति संजय खंडेलिया को गलत आरोपों के साथ राजनीतिक षड्यंत्र खेला जा रहा है ताकि वह इस बार के नगर परिषद का चुनाव ना जीत सके।। इन्हीं विवादों पर युवा नेता फैसल अहमद ने कहा अगर संजय खंडेलिया को इंसाफ नहीं मिला तो हम सड़कों पर उतरेंगे और कोर्ट से इंसाफ की मांग करेंगे और विपक्षी दल की यह गलत राजनीतिक षड्यंत्र का करारा जवाब देंगे।।।
देश टाइम्स (बिहार)
RPTBY:M T RAZA

दिनांक:10/7/2022नई दिल्ली देश टाइम्स : मैसूर के ताज मोहम्मद खान के द्वारा बकरीद के मौके पर जरूरतमंदो  को मदद दी गईमैसूर ...
10/07/2022

दिनांक:10/7/2022
नई दिल्ली
देश टाइम्स : मैसूर के ताज मोहम्मद खान के द्वारा बकरीद के मौके पर जरूरतमंदो को मदद दी गई
मैसूर कर्नाटक के समाजसेवी समाजसेवी ताज मोहम्मद खान के द्वारा पूसा प्रखंड में बकरीद के मौके पर जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़े बांटे गए इस अवसर पर वकीला फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष फैसल अहमद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष ताज मोहम्मद खान साहब के द्वारा बिहार में जरूरतमंद लोगों की खिदमत करते रहे हैं जो सराहनीय कार्य है बिहार में बाढ़ हो या कोई भी प्राकृतिक आपदा या मनुष्य की जरूरतों को ताज मोहम्मद खान साहब ने मदद करने का काम किया है आज पूसा प्रखंड के पूसा मदरसा में जरूरतमंद के बीच लूंगी गमछा वितरण किया गया इस अवसर पर सवा अहमद , सचिन कुमार सिंह, राजू श्रीवास्तव, अजय यादव इत्यादि मौजूद रहे।।
DESH TIMES
RPTBY: M T RAZA

नई दिल्लीदिनाक: 23/06/2022पहाड़ का विकास सिर्फ जीटीए के माध्यम से संभव है: फैजल अहमद।दार्जिलिंग। पहाड़ का विकास एकमात्र ...
23/06/2022

नई दिल्ली
दिनाक: 23/06/2022
पहाड़ का विकास सिर्फ जीटीए के माध्यम से संभव है: फैजल अहमद।

दार्जिलिंग। पहाड़ का विकास एकमात्र जीटीए के माध्यम से ही संभव है ।जो भी दल जीटीए चुनाव का विरोध कर रहे हैं वे गलत कर रहे हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जीटीए के माध्यम से पहाड़ का विकास करना चाहती हैं और अपनी तमाम योजनाओं को पहाड़ पर लागू करने का मन बना लिया है। आज यह बात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष फैजल अहमद ने कही है। फैजल अहमद ने आगे कहा कि जीटीए के चुनाव में जो भी दल जीतकर आएंगे राज्य सरकार उनके सहयोग से पहाड़ का विकास करेगी। पहाड़ पर जो भी दल जीटीए चुनाव का विरोध कर रहे हैं सब के सब भाजपा के दलाल हैं। जीटीए के चुनाव ना होने के वजह से पहाड़ के तमाम योजनाएं अधर में लटकी हुई है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहाड़ के विकास के लिए बहुत सारी योजनाएं जीटीए के माध्यम इसके पहले भी लागू कर चुकी है,जो सराहनीय कदम है। भाजपा इतने वर्षों से गोरखा लोगों को धोखे में रखकर लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करती रही है। लेकिन भाजपा को वोट देने के बाद भी बाहर के लोगों को कोई फायदा नहीं पहुंचा है। अब पहाड़ की जनता बदलाव के मूड में है।पहाड़ की जनता भाजपा एवं उसके गठबंधन दलों के नेताओं को इस चुनाव में जरूर सबक सिखाएगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जीटीए चुनाव के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं। फैजल अहमद ने आगे कहा कि जीटीए पर जिस भी पार्टी का कब्जा होगा ,हमारी पार्टी उनके साथ मिलकर पहाड़ के विकास में सहयोग करेगी||
Desh Times India
RPT BY: M T RAZA

दिनाक: 8/04/2022पटना बिहारबिरौली कॉलेज के निदेशक को हाईकोर्ट ने हटाने का दिया आदेश.........................................
08/04/2022

दिनाक: 8/04/2022
पटना बिहार
बिरौली कॉलेज के निदेशक को हाईकोर्ट ने हटाने का दिया आदेश.....................................................................................
समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखंड में स्थित बिहार सरकार शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित ग्रामीण प्रतिष्ठान बिरौली के निदेशक विनोद कुमार सुमन को माननीय उच्च न्यायालय पटना ने राज्यसरकार को हटाने का आदेश दिया है, मामला यह था कि बर्ष 2016 में विनोद कुमार सुमन की नियुक्ति शिक्षा विभाग के द्वारा आनन फानन में किया गया था , इस फर्ज़ी नियुक्ति के मामले को ले कर दरभंगा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी व समाजसेवी फैसल अहमद ने उच्च न्यायालय पटना में इसके खिलाफ मामला दायर किया था, उसके उपरांत पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पी.बी. बजंत्री ने शिक्षा विभाग बिहार सरकार को निदेशक पद से हटाने का आदेश दिया है साथ ही निदेशक पद पर नये सिरे से नियमानुसार बहाल करने का आदेश दिया है। श्री अहमद ने कहा कि निदेशक विनोद कुमार सुमन की नियुक्ति शिक्षा विभाग ने अवैध रूप से की थी, इनकी नियुक्ति में फर्जीवाड़ा किया गया था, बर्ष 2018 में हमने इस मामले को शिक्षा विभाग बिहार सरकार से जाँच की मांग की थी, इस जांच बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, तत्कालीन विधायक अशोक राम, पूर्व शिक्षा मंत्री नवल किशोर शाही , राजद विधायक भाई वीरेंद्र एवं समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने राज्य सरकार से इस मामले में जाँच की माँग की थी। निदेशक के कार्यकाल में काफी फर्ज़ीवाड़ा, छात्र -छत्राओं के साथ भेदभाव , विद्याथिर्यों से अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया था जिसको लेकर कई महीनों तक अनशन तालाबंदी जैसे आंदोलन होते रहे हैं।।।
RPT BY: M T RAZA

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desh Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Desh Times:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share