
12/01/2023
बंबीहा ग्रुप के कुख्यात बदमाश छोटू भाट को एनएआइए ने किया गिरफ्तार
डबवाली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गांव चौटाला निवासी कुख्यात बदमाश छोटू भाट को गिरफ्तार कर लिया है। 20-21 दिसंबर 2022 को एनआइए ने भाट के घर पर रेड की थी। घर से दो वाकी-टाकी और 27 कारतूस, दो डीवीआर बरामद हुए थे।
बताया जाता है कि छोटू भाट को एजेंसी ने मंगलवार को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था। वहीं उसे गिरफ्तार किया गया है। एनआइए ने गैंगस्टर और बंबीहा ग्रुप के आतंकियों के बीच पनप रही साठगांठ को तोड़ने के लिए चौथे दौर की छापामारी सिरसा जिले में की थी। छोटू भाट के संबंध बंबीहा गैंग से बताए थे।
पूछताछ के लिए एजेंसी ने दिल्ली बुलाया था, वहीं किया गिरफ्तार
संदेह जताया गया था कि आरोपित सूबे की सीमा का फायदा उठाकर गैंगस्टर को पनाह देता है । उनको अवैध हथियार सप्लाई करता है व नशे के साथ जुड़ा हुआ है।
इसी के चलते भाट के घर रेड करके हथियार बरामद किए गए थे। बता दें, छोटू भाट पर डेढ़ दर्जन के करीब आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये मामले हत्या, एनडीपीएस आदि धाराओं के तहत हैं। दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था । एनआइए ने छोटू भाट की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।