Mahua Express

Mahua Express Daily News & Fress News

14/09/2025

Facebook पर मेरी मौजूदगी के 5 साल का जश्न मनाया जा रहा है. सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद. आपके सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना संभव नहीं था. 🙏🤗🎉

29/08/2025

25/08/2025

एन डी ए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन, महुआ वैशाली।

25/08/2025

हाजीपुर (वैशाली)।
महुआ के जवाहर चौक स्थित मैरेज हॉल में रविवार को नैयर हुसैन की अध्यक्षता में राजनीतिक भागीदारी सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अंसारी महापंचायत के संस्थापक वसीम नैयर ने कहा कि लंबे समय से मुसलमानों का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के तौर पर किया गया है, लेकिन अब यह दौर खत्म होगा।
उन्होंने कहा कि बिहार में मुस्लिम आबादी लगभग 18 प्रतिशत है, फिर भी उनकी संख्या के अनुरूप किसी भी दल ने अब तक उचित राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं दी। वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों में से किसी पर भी मुसलमान उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलना बड़ी नाइंसाफी है।
वसीम नैयर ने स्पष्ट किया कि अब एम-वाई समीकरण की राजनीति नहीं चलेगी, बल्कि अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी होगी। अगर हमें हमारे अधिकार नहीं मिलते तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने घोषणा की कि यह अभियान पूरे बिहार में चलाया जाएगा और इसके बाद पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल सम्मेलन कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने भी राजनीतिक दलों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मुसलमानों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की मांग की।
इस मौके पर समाजसेवी युवा नेता हाजी फ़हीम उर्फ़ बबलू, मकबूल अहमद शहवाजपुरी, हाफ़िज़ सईद तेगी, अरशद अंसारी, मुखिया मोहम्मद हाशिम अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, लड्डन साहब, मोहम्मद सज्जाद अंसारी, अफजल हुसैन, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद कैसर, शहजाद अंसारी, मोहम्मद मुनीर, मुस्तफा अंसारी, मोहम्मद नफीस,सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व गणमान्य उपस्थित थे।

और देखने के लिए Instagram पर फ़ॉलो भी किया जा सकता है.
21/08/2025

और देखने के लिए Instagram पर फ़ॉलो भी किया जा सकता है.

19/08/2025

कई दिनों बाद जनसभा में शामिल हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा- 'चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए, हमारी पार्टी को जिताइए। किसी भी कीमत पर भाजपा, जो चोरी करती है, उसको सत्ता में आने नहीं देना है।'

'सब लोग एक हो जाइए और राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सभी मिलकर एकजुट होकर बीजेपी को उखाड़कर फेंकिए।

पुराने अंदाज में दिखे लालू यादव

सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा-'चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए, हमारी पार्टी को जिताइए।'

आखिर में उन्होंने कहा- 'लागल-लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकता चले। राहुल गांधी जिंदाबाद, खड़गे जी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद।'

18/08/2025

बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR, सामान्य शब्दों में वोटर लिस्ट रिवीजन) के खिलाफ राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' सासाराम से शुरू हुई। यहां के सुआरा हवाई अड्डा ग्राउंड में हुई जनसभा में राहुल बोले, 'ये संविधान को बचाने की लड़ाई है। पूरे देश में बीजेपी-आरएसएस संविधान को मिटाने पर तुले हैं।'

'जहां भी चुनाव होता है, ये जीतते हैं। महाराष्ट्र में ओपिनियन पोल कह रहे थे, महागठबंधन चुनाव जीतेगा। लोकसभा में महागठबंधन जीतता है, लेकिन 4 महीने में उसी क्षेत्र में हम हारते हैं। हमने पता लगवाया तो पता चला 1 करोड़ नए वोटर जादू से पैदा हो गए।'

18/08/2025

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, 'आपके वोट की चोरी नहीं हो रही, बल्कि डाका डाला जा रहा है। बिहार लोकतंत्र की जननी है, तेजस्वी और राहुल की जोड़ी यहां से वोट के अधिकार को खत्म होने नहीं देगी।'

'आज वो वोटर लिस्ट से नाम काट रहे हैं। कल पेंशन, राशन कार्ड से नाम काटेंगे। मोदी सरकार बिहार के लोगों को चूना लगाना चाहती है, उन्हें पता नहीं है कि ये बिहार है, यहां खैनी के साथ चूना मिलाकर लोग खा जाते हैं।'

15/08/2025

दिल्ली में हुमायूं का मकबरा कैंपस में एक कमरे की छत गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 11 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। कुछ की हालत गंभीर है। मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पहले खबर आई थी कि मकबरे का गुंबद गिर गया है। ’s tomb accident

20/07/2025

गांधी मैदान पटना का वो ऐतिहासिक पल जिसे किसी ने नहीं दिखाया। Waqf Bachao Dastur Bachao Conference

27/05/2025

बात 2007 की है। जून का महीना और 15 तारीख। शाम के 5 बज रहे थे, ढलता सूरज अभी भी तप रहा था। हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस कुरुक्षेत्र से करनाल की तरफ बढ़ रही थी। 20 किलोमीटर पहले सफेद रंग की स्कॉर्पियो अचानक बस के सामने आकर रुकी। 8-10 लोग धड़धड़ाकर उतरे और बस में चढ़ गए।
एक ने चिल्लाया, 'ये रहा मनोज, नीचे उतार ले इसे!'
उसका इशारा बस की पिछली कोने वाली सीट पर बैठे एक लड़के और लड़की की तरफ था। करीब 19 साल की दुबली सी लड़की, रंग गोरा, माथे पर चटक सिंदूर और हाथों में लाल रंग का चूड़ा था। Mahua Express

Address

Vaishali

Telephone

+919279563295

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahua Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mahua Express:

Share