Mahi Cricket Academy

Mahi Cricket Academy सत्यमेव जयते 🙏

अभी तक का सबसे मस्त सामाजिक वीडियो 😍🚩🇮🇳
18/07/2025

अभी तक का सबसे मस्त सामाजिक वीडियो 😍🚩🇮🇳

पूरा देखें🙏😍
18/07/2025

पूरा देखें🙏😍

09/01/2025

SMIKER GANG || स्माईकर गैंग || PART 3 || OFFICIAL TRAILER || Khagaria Vlogs /ORIGINALS

02/01/2025

💙

02/01/2025

😄

21/12/2024

💙

BCCI सचिव जय शाह को 16 में से 15 देशों ने समर्थन देकर ICC का नया अध्यक्ष चुना। सिर्फ 35 साल की उम्र में ICC चेयरमैन बनकर...
15/10/2024

BCCI सचिव जय शाह को 16 में से 15 देशों ने समर्थन देकर ICC का नया अध्यक्ष चुना। सिर्फ 35 साल की उम्र में ICC चेयरमैन बनकर जय शाह ने अपने आप में रिकॉर्ड बना दिया। वह इतिहास में सबसे कम उम्र के चेयरमैन हैं। जय शाह न्यूजीलैंड के ग्रेक बार्कले के इनकार के बाद चेयरमैन चुने गए, जिन्होंने तीसरी बार अपने कार्यकाल को बढ़ाने से इनकार कर दिया। जय शाह इसी साल एक दिसंबर से चेयरमैन का कार्यकाल संभालेंगे। अध्यक्ष पद के लिए 16 देशों की वोटिंग होनी थी, लेकिन जय शाह के लिए वोटिंग की नौबत ही नहीं आई और वह निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुने गए।

इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रतिनिधि बस मूकदर्शक बने रहे। ऐसा नहीं है कि पीसीबी के वोट की जरुरत थी, क्योंकि जय शाह के पास सदसयों से जबर्दस्त समर्थन हासिल था। बहुत ही हैरानी की बात रही कि जहां दुनिया के 16 में से 15 देशों ने जय शाह को समर्थन दिया, तो PCB का रवैया ऐसा रहा कि मानो यह राजनीतिक मंच हो। एक तरफ PCB भारत का सहयोग चाहता है। उसके खिलाड़ी चाहते हैं कि भारत ना केवल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आए, बल्कि द्विपक्षीय सीरीज के साथ ही उसे आर्थिक फायदा मिले।

निश्चित तौर पर जय शाह का ICC चेयरमैन बनना पाकिस्तान के हितों के लिहाज से भी अहम है, लेकिन इसके बावजूद उसका नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान चुप्पी साधे रखना हैरानी की बात है। परंतु एक बात स्पष्ट तौर पर नजर आई कि आज क्रिकेट की दुनिया में BCCI से ज्यादा ताकतवर कोई नहीं है। PCB की चुप्पी का कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि बाकी देशों ने जय शाह का खुलकर समर्थन किया। 5 साल तक BCCI सचिव के रूप में जय शाह ने कई क्रांतिकारी फैसले लिए हैं। ICC अध्यक्ष के तौर पर भी उनसे यही उम्मीद है। जय शाह को निर्विरोध ICC चेयरमैन चुने जाने की बधाई दीजिए।

Address

Khagaria

Telephone

+919123170078

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahi Cricket Academy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mahi Cricket Academy:

Share