28/07/2025
द भारत स्काउट एंड गाइड्स की महाविद्यालय इकाई करसोग में नई क्रू काउंसिल का गठन !!
करसोग ब्यूरो।
सोमवार को करसोग महाविद्यालय में भारत स्काउट एंड गाइड्स की महाविद्यालय इकाई द्वारा एक महत्वपूर्ण आयोजन के अंतर्गत नई क्रू काउंसिल (Crew Council) का गठन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकगण, स्काउट मास्टर्स तथा नव चयनित प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अनुपमा शर्मा ने की, जिन्होंने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को स्काउटिंग के मूल सिद्धांतों, उद्देश्यों तथा जीवन में इसके महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि "स्काउटिंग केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की एक सकारात्मक शैली है। यह युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना और राष्ट्रभक्ति का संचार करता है।"
इस क्रू काउंसिल के गठन में मृदुल शर्मा को सर्वसम्मति से चेयरमैन बनाया गया तथा नवीन चौहान को प्रेसीडेंट बनाया गया ।पुष्पा देवी को चेयरपर्सन,कोशिश चौहान को रेंजर लिडर,ईशा देवी व बालकृष्ण को सेक्टर, डिसिप्लिन मे आनंदिता ठाकुर व सचित सोनी , ड्रिल इंचार्ज में निकिता , देवकांत भुवनीश_, ड्रेस इंचार्ज कोमल वर्मा व
ट्रेजरर अनीता व विकास ,
मीडिया में घनश्याम व मोनिका ठाकुर ।
नई क्रू काउंसिल में चयनित सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों से परिचित करवाया गया और आने वाले सत्र की रूपरेखा भी साझा की गई। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन की ओर से सभी विद्यार्थियों को स्काउटिंग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्वक किया गया और नए छात्रों ने पूरे जोश के साथ सहभागिता दिखाई।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य अध्यापकों ने भी स्काउट एंड गाइड्स मूवमेंट की सराहना की और युवाओं से सामाजिक सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
इस नई क्रू काउंसिल के गठन से करसोग महाविद्यालय में स्काउटिंग गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बल मिलेगा।