Himachal Savera TV24

Himachal Savera TV24 Himachal Savera TV24
BREAKING NEWS | POLITICS | ECONOMY | CULTURE | HISTORY |
आगाज-से-अंजाम-तक

बधाई व शुभकामनाएं संदेश।
13/08/2025

बधाई व शुभकामनाएं संदेश।

05/08/2025

करसोग पहुंचे पूर्व एमएलए व पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, आपदा पीड़ितों से मिले, लोगों को बांटी राहत राशि।
रिपोर्ट राज सोनी।
#हिमाचलसवेराटीवी

04/08/2025

करसोग: नगर पंचायत करसोग के न्यारा वार्ड नंबर तीन में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह, बाल विकास परियोजना अधिकारी विपाशा भाटिया, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बंसी लाल कोंडल सहित अनेकों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रही मौजूद।
#हिमाचलसवेराटीवी

02/08/2025

करसोग : माता चिंण्डी भगवती जी के रथ यात्रा के साथ तीन दिवसीय चकरठ मेला शुरू। (जय माता दी) 🙏🙏

2अगस्त से 4 अगस्त तक धूमधाम से मनाया जाएगा माता चिंण्डी_भगवती का तीन दिवसीय मेला।
01/08/2025

2अगस्त से 4 अगस्त तक धूमधाम से मनाया जाएगा माता चिंण्डी_भगवती का तीन दिवसीय मेला।

31/07/2025

लाइव : वरिष्ठ पत्रकार हरिकृष्ण शर्मा जी से खास बात चित।
रिपोर्ट जी आर भारद्वाज।
#हिमाचलसवेराटीवी #हिमाचलप्रदेश

द भारत स्काउट एंड गाइड्स की महाविद्यालय इकाई करसोग में नई क्रू काउंसिल का गठन !!करसोग ब्यूरो।सोमवार को करसोग महाविद्यालय...
28/07/2025

द भारत स्काउट एंड गाइड्स की महाविद्यालय इकाई करसोग में नई क्रू काउंसिल का गठन !!
करसोग ब्यूरो।
सोमवार को करसोग महाविद्यालय में भारत स्काउट एंड गाइड्स की महाविद्यालय इकाई द्वारा एक महत्वपूर्ण आयोजन के अंतर्गत नई क्रू काउंसिल (Crew Council) का गठन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकगण, स्काउट मास्टर्स तथा नव चयनित प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अनुपमा शर्मा ने की, जिन्होंने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को स्काउटिंग के मूल सिद्धांतों, उद्देश्यों तथा जीवन में इसके महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि "स्काउटिंग केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की एक सकारात्मक शैली है। यह युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना और राष्ट्रभक्ति का संचार करता है।"
इस क्रू काउंसिल के गठन में मृदुल शर्मा को सर्वसम्मति से चेयरमैन बनाया गया तथा नवीन चौहान को प्रेसीडेंट बनाया गया ।पुष्पा देवी को चेयरपर्सन,कोशिश चौहान को रेंजर लिडर,ईशा देवी व बालकृष्ण को सेक्टर, डिसिप्लिन मे आनंदिता ठाकुर व सचित सोनी , ड्रिल इंचार्ज में निकिता , देवकांत भुवनीश_, ड्रेस इंचार्ज कोमल वर्मा व
ट्रेजरर अनीता व विकास ,
मीडिया में घनश्याम व मोनिका ठाकुर ।
नई क्रू काउंसिल में चयनित सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों से परिचित करवाया गया और आने वाले सत्र की रूपरेखा भी साझा की गई। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन की ओर से सभी विद्यार्थियों को स्काउटिंग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्वक किया गया और नए छात्रों ने पूरे जोश के साथ सहभागिता दिखाई।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य अध्यापकों ने भी स्काउट एंड गाइड्स मूवमेंट की सराहना की और युवाओं से सामाजिक सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

इस नई क्रू काउंसिल के गठन से करसोग महाविद्यालय में स्काउटिंग गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बल मिलेगा।

27/07/2025
27/07/2025

करसोग : नगर पंचायत में पहले पानी के विलो को लेकर भड़की जनता, अब नगर पंचायत में नहीं रहना है हमें कह रहे लोग।
रिपोर्ट (राज सोनी)
#हिमाचलसवेराटीवी #करसोग #हिमाचलप्रदेश

सूचना समस्त दो गढ़ च्वासीगढ़- रामगढ़ की जनता को सूचित किया जाता है कि आगामी सोमवार 28-07-2025 को झाकड़ू नाग हूंगलू जी अपन...
26/07/2025

सूचना
समस्त दो गढ़ च्वासीगढ़- रामगढ़ की जनता को सूचित किया जाता है कि आगामी सोमवार 28-07-2025 को झाकड़ू नाग हूंगलू जी अपने झाकड़ू मेला के लिए महोग जा रहे है
अत: आप सभी सादर आमंत्रित है
मंदिर में समय पर पहुंच जाये
समय :- 10 प्रात:
निवेदक :- मंदिर कमेटी खन्योल च्वासी

Address

Shimla

Telephone

+919817911516

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Savera TV24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Savera TV24:

Share