Kaithal Abhi Tak

  • Home
  • Kaithal Abhi Tak

Kaithal Abhi Tak कैथल पर नजर

08/06/2025

कैथल में पटरी पर भागी लड़की क्यों देना चाहती थी जा•न

18/05/2025

"कैथल शहर में अब आपके घर, ऑफिस और स्कूल को मिलेगी मेट्रो सिटी जैसी चमक – सिर्फ VIVA J K STEEL के साथ, 15 से 20 साल की गारंटी के साथ!"
Contact Gourav = 8198979419
Tarsem garg = 9416108581

17/05/2025

कैथल में योगेश शर्मा ने किया टॉप दसवीं क्लास में 500 अंक में से 496 अंक लेकर किया दूसरा स्थान हासिल

दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम इस बार 94.50% रहा जबकि पिछले वर्ष 96.70% रहा था इस बार जिले में 13307 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिसमें से 12575 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं 523 विद्यार्थी फेल हुए जबकि 209 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है पिछले सत्र की तुलना में इस बार परिणाम में 2% से अधिक की कमी आई है जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी है और जो विद्यार्थी सफल नहीं हो सके उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है

(योगेश शर्मा का शानदार प्रदर्शन )

कलायत के मटौर स्थित शहीद भगत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र योगेश शर्मा ने हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है योगेश ने 500 में से 496 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है
स्कूल प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया और कार्यक्रम में योगेश को माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर सम्मानित किया उनके सहपाठी ने भी उत्साह से उनको बधाई |

(पिता है अकाउंटेंट )

योगेश की मां प्रियंका देवी ग्रहणी और पिता मेहर सिंह एक राइस मिल में अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत है प्रियंका देवी ने कहा कि योगेश की सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापक को और उसकी स्वयं की मेहनत को जाता है उन्होंने बताया कि वह स्वयं केवल साधारण शिक्षा प्राप्त है लेकिन योगेश ने अपनी लगन और अध्यापकों के मार्गदर्शन से यह उपलब्धि हासिल की है पिता मेहर सिंह ने कहा कि माता-पिता केवल सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं उन्होंने योगेश की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए स्कूल प्रबंधन का भी आभार व्यक्त किया है

12/05/2025

कैथल में कार व ट्रक में _____सीवन निवासी हलवाई की

07/05/2025

कैथल में ब्लैक आऊट का असर ____जिला सचिवालय में छाया अंधेरा


06/05/2025

अंबाला रोड़ पर कैथल में होटल रेस्टोरेंटों में पहुंची पुलिस

29/04/2025

स्वास्थ्य विभाग ने कैथल में पकड़ी किट्स की भारी मात्रा ____

कैथल अप्डेट  :- आईपीएस  #आस्था मोदी ने कैथल के 49वें एसपी के तौर पर संभाला कार्यभार,नव नियुक्त एसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार...
23/04/2025

कैथल अप्डेट :- आईपीएस #आस्था मोदी ने कैथल के 49वें एसपी के तौर पर संभाला कार्यभार,

नव नियुक्त एसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी,

नशे पर लगाम कसना तथा महिला सुरक्षा रहेगी प्राथमिकता

कैथल, 23 अप्रैल पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2013 दौरान की आईपीएस आस्था मोदी ने बुधवार को कैथल के 49 वें एसपी के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। प्रवक्ता ने बताया कि आस्था मोदी पूर्व में भी 16 नवंबर 2017 से 20 नवंबर 2018 तक बतौर कैथल एसपी सेवाएं दे चुकी है। एसपी फतेहाबाद से कैथल एसपी के तौर पर ज्वाइन करने के बाद आईपीएस आस्था मोदी ने जिले में कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा तथा नशे की रोकथाम को प्राथमिकता देने की बात कही। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर विशेष रूप से लगाम लगाने व आमजन की जानमाल की सुरक्षा के लिए सुरक्षा तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। कैथल में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने, नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने सहित सभी अपराधों की रोकथाम के लिए एक प्लानिंग के तहत काम किया जाएगा। एसपी ने कहा कि आज के समय में नशे का प्रचलन, साइबर अपराधों में बढ़ोतरी तथा सडक दुर्घटनाएँ दिन प्रतिदिन बढ रही है। जिन पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस द्वारा समय समय पर नशा जागरूकता, साइबर जागरूकता, यातायात रूल्स जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता लाई जाएगी। साइबर अपराधियों,नशा के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा कठोरता से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होने कहा कि महिला संबंधी मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाया जाएगा। एसपी ने आमजन से अपील की है कि किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दे, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा पुलिस द्वारा उसे किसी भी प्रकार से तंग नहीं किया जाएगा। जिला पुलिस 24 घंटे आपके साथ है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने आमजन से कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इसके अतिरिक्त एसपी ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी तथा पुलिस कर्मचारी किसी भी विभागीय दिक्कत के संबंध में उनसे निसंकोच मिल सकते है, उनकी प्रत्येक विभागीय दिक्कत का तत्काल निवारण किया जाएगा व भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।

Police_kaithal

19/04/2025

बिग ब्रेकिंग :- कैथल का पूर्व पार्षद कमल मित्तल 4 में लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, व्यापारियों के खिलाफ शिकायत कर ब्लैकमेल करने के आरोप, जिले के उच्च अधिकारी के नाम से पहले ले चुका था 5 लाख रुपए..

15/04/2025

कैथल में के खिलाफ गरजे #बिजली कर्मचारी

बिजली की कीमत में इजाफा ____कांग्रेस ने कैथल में किया प्रदर्शन Randeep Singh Surjewala
06/04/2025

बिजली की कीमत में इजाफा ____कांग्रेस ने कैथल में किया प्रदर्शन

Randeep Singh Surjewala

04/04/2025

थाना SHO 30000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार ____ शिकायतकर्ता बोला 20 हजार पहले ले चुका

Address


Telephone

+919992201746

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kaithal Abhi Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share