सी.पी.साहनी गोरखपुर

  • Home
  • सी.पी.साहनी गोरखपुर

सी.पी.साहनी गोरखपुर सामाजिक, एवं राजनैतिक जैसे विषयो पर आधारित।
(5)

जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं द्वारा कैंट थाने पर FIR को लेकर आंदोलन करते हुए कलेक्ट्रेट के महामंत्री चंद्र प...
02/08/2025

जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं द्वारा कैंट थाने पर FIR को लेकर आंदोलन करते हुए कलेक्ट्रेट के महामंत्री चंद्र प्रकाश मिश्रा जी का हालात खराब।

29/01/2025

कुंभ हादसा को एक कैबिनेट मंत्री द्वारा छोटी-मोटी घटना बताना
बहुत ही शर्मनाक

29/01/2025

महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुआ हादसा अत्यंत दुखद
ईश्वर उस परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें

अपने ग्राम सभा बहरामपुर दक्षिणी में वोट देने के लिए लोगों का पर्ची बनाते वह समझाते हुए साथ में एकत्रित गांव के लोग।
01/06/2024

अपने ग्राम सभा बहरामपुर दक्षिणी में वोट देने के लिए लोगों का पर्ची बनाते वह समझाते हुए साथ में एकत्रित गांव के लोग।

अपने ग्राम सभा बहरामपुर दक्षिणी में रामसमुझ सांवरा, राकेश कुमार निषाद ,अनिल कुमार यादव, पंकज कुमार साहनी, बबलू साहनी आदि...
31/05/2024

अपने ग्राम सभा बहरामपुर दक्षिणी में रामसमुझ सांवरा, राकेश कुमार निषाद ,अनिल कुमार यादव, पंकज कुमार साहनी, बबलू साहनी आदि लोगों के साथ श्रीमती काजल निषाद को चुनाव चिन्ह साइकिल पर लोगों से वोट देने का अपील करते हुए।

21/11/2023
04/09/2023

फेसबुक पेज पर किस तरह के कंटेंट मोनेटाइजेशन के लिए जरूरी साथ में उस पेज पर 5000 फॉलोअर्स एवं60000 मिनट व्यूज और पांच एक्टिव वीडियो 60 दिन के अंदर होने चाहिए

01/09/2023

फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन के लिए फेसबुक के तरफ से आवश्यक निर्देश.
कम्युनिटी स्टैंडर्ड
----------------------
हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड दुनिया भर में हर व्यक्ति पर और सभी प्रकार के कंटेंट पर समान रूप से लागू होते हैं.

हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड का हर एक सेक्शन "पॉलिसी बनाने के कारण" से शुरू होता है, जो पॉलिसी के उद्देश्य बताता है और इसके बाद पॉलिसी से जुड़ी ख़ास बातें आती हैं, जिनमें ये वर्णन होता है:

कौन-से कंटेंट की परमिशन नहीं है; और

किस कंटेंट के साथ अतिरिक्त जानकारी या संदर्भ की आवश्यकता होती है, ऐसा कंटेंट जिसे चेतावनी वाली स्क्रीन के साथ दिखाने परमिशन दी जाती है या ऐसा कंटेंट जिसकी परमिशन होती है, लेकिन केवल 18 वर्ष और उससे ज़्यादा उम्र के वयस्क ही उसे देख सकते हैं.

हिंसा और आपराधिक व्यवहार
हिंसा और उकसावा
खतरनाक संगठन और लोग
नुकसान पहुँचाने में मदद करना और अपराध को बढ़ावा देना
प्रतिबंधित सामान और सेवाएँ
धोखाधड़ी और चालाकी
सुरक्षा
आत्महत्या और खुद को चोट पहुँचाना
बच्चों का यौन शोषण, दुर्व्यवहार और नग्नता
वयस्कों का यौन शोषण
धमकाना और उत्पीड़न
मानव शोषण
प्राइवेसी के उल्लंघन
आपत्तिजनक कंटेंट
नफ़रत फैलाने वाली भाषा
हिंसक और आपत्तिजनक कंटेंट
वयस्क नग्नता और यौन गतिविधयां.
सच्चाई और प्रामाणिकता
अकाउंट की प्रामाणिकता और प्रामाणिक पहचान
स्पैम
साइबर सिक्युरिटी
झूठा व्यवहार
गलत जानकारी
मेमोरियल बनाने की प्रक्रिया
बौद्धिक संपदा का सम्मान करना
कंटेंट-संबंधी रिक्वेस्ट और फ़ैसले
नाबालिगों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा

20/08/2023


पक्षियों को अपने रूटीन के तहत उनको पानी और खाना खिलाते हुए। मुझे छत पर पहुंचते ही तमाम तरह की पक्षियां उपस्थित हो जाती हैं और आवाज देने लगती हैं

15/08/2023


आज दिनांक 15 अगस्त शाम काल 7बजे डुमरी खास में स्थित हनुमान जी व लखराव माता के मंदिर में पहुंचकर उनका आशीर्वाद लेने व भंडारे में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ।

Address


Telephone

+919235501501

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सी.पी.साहनी गोरखपुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सी.पी.साहनी गोरखपुर:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share