आंजना कलबी समाज जयपुर

  • Home
  • आंजना कलबी समाज जयपुर

आंजना कलबी समाज जयपुर Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from आंजना कलबी समाज जयपुर, TV Network, .

आज सन्त श्री किशनाराम जी विश्रान्ति गृह जयपुर में महन्त श्री दयारामजी महाराज, श्रीमान मंगलाराम जी चौधरी(अति.पुलिस अधीक्ष...
18/07/2021

आज सन्त श्री किशनाराम जी विश्रान्ति गृह जयपुर में महन्त श्री दयारामजी महाराज, श्रीमान मंगलाराम जी चौधरी(अति.पुलिस अधीक्षक,सेवानिवृत्त) , नवीन जी पटेल(अध्यक्ष, सन्त श्री किशनाराम जी विश्रान्ति गृह), पुखराज जी बोका (सरवड़ी) व अन्य समाज कर्मचारियों व व्यापारी वर्ग द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा में समाज के नवचयनित- आंजना कलबी समाज जयपुर

1.प्रकाश पटेल,सरवड़ी
2.ईश्वरलाल
3.भूपेंद्र पटेल
को सम्मानित किया गया।

23/03/2021

Suresh S Anjana Parlu

आंजणा समाज की गौरव बहन ललीता सुपुत्री भीमाराम जी खागडा गाँव बिजली (आहोर) जिला जालोर को CA बनने पर बहुत बहुत हादिँक बधाई ...
17/03/2021

आंजणा समाज की गौरव बहन ललीता सुपुत्री भीमाराम जी खागडा गाँव बिजली (आहोर) जिला जालोर को CA बनने पर बहुत बहुत हादिँक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🙏

   के तत्वाधान में सांचौर में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता ( महिला U-20) कबड्डी प्रतियोगिता में जालौर जिले की ओ...
10/03/2021

के तत्वाधान में सांचौर में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता ( महिला U-20) कबड्डी प्रतियोगिता में जालौर जिले की ओर से खेलते हुए ग्राम पाँचला की मुख्य रैडर #शांताकुमारी पुत्री #श्रीतेजारामजी चौधरी का नेशनल प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में चयन हुआ है जिसकी आगामी तैयारी के लिए शांता कुमारी को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर मैं कौशल प्रदान किया जाएगा ।
#बहुत_बहुत_हार्दिक_बधाई 💐💐💐

"अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" की शुभकामनाएं। महिला सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने का संकल्प लें।
08/03/2021

"अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" की शुभकामनाएं। महिला सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने का संकल्प लें।

महिलाओं के सम्मान, साहस, समानता, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं सम...
08/03/2021

महिलाओं के सम्मान, साहस, समानता, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं समस्त नारी शक्ति को कोटि-कोटि नमन।

हमारी नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में अपनी अद्भुत प्रतिभा व परिश्रम से पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

बड़ी बहन गीता जी चौधरी को एडीजे (Additional District Judge) पद के लिए पदोन्नत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
20/02/2021

बड़ी बहन गीता जी चौधरी को एडीजे (Additional District Judge) पद के लिए पदोन्नत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

20/01/2021
बहुत दुखद समाचार, साध्वी श्री भगवती बाई जी  के पिताजी श्री दरगारामजी गेया असाडा  का आज देवलोकगमन हो गया, हरि इच्छा प्रबल...
18/01/2021

बहुत दुखद समाचार, साध्वी श्री भगवती बाई जी के पिताजी श्री दरगारामजी गेया असाडा का आज देवलोकगमन हो गया, हरि इच्छा प्रबल। परम पिता परमेश्वर उनकी पवित्र आत्मा को शांति प्रदान कर परिजनों को संभल प्रदान करें। शत् शत् नमन।

Mayor Dr Somya Gurjar  नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर Dr Somya Gurjar  जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभक...
08/01/2021

Mayor Dr Somya Gurjar नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर Dr Somya Gurjar जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रखें ।

महंत श्री श्री १००८ संत शिरोमणि श्री किशनाराम जी महाराज शिकारपुरा (लूनी) पीठाधीश महंत श्री किशनाराम जी महाराज का ननिहाल ...
06/01/2021

महंत श्री श्री १००८ संत शिरोमणि श्री किशनाराम जी महाराज शिकारपुरा (लूनी) पीठाधीश महंत श्री किशनाराम जी महाराज का ननिहाल रोहिचा (कल्ला) में भाखररामजी कुरड के यंहा माता श्रीमती चुन्नीबाई की कोख से दिनांक २० अक्टूम्बर, १९३० को जन्म हुआ |
किशनारामजी के पिताजी का नाम वजारामजी ओड सुपुत्र श्री विरमारामजी हैं जो (लूनी) के रहने वाले हैं |
सात वर्ष की अवस्था में किशानारामजी के स्वास्थ्य में दिनोदिन गिरावट आती गयी, इस कारण वजारामजी किशनारामजी को शिकारपुरा आश्रम लेकर जाते और समाधी की परिक्रमा देकर वापस घर लोट आते, इसी बिच वजारामजी की भेंट महंत श्री देवारामजी महाराज के साथ हुयी, जिन्होंने किशनारामजी को अपने सानिध्य में रखने की इच्छा जाहिर की, तब वजारामजी ने अपने परिवार वालो से सलाह-मशविरा करके देवारामजी महाराज के सानिध्य में शिकारपुरा आश्रम को सुदुर्प कर दिया|
फिर देवारामजी महाराज के सानिध्य में किशनारामजी की प्राथमिक शिक्षा आरम्भ हुयी तथा साथ ही धर्म और समाज सम्बन्धी जानकारिया भी देते रहे| प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद जोधपुर से स्नातर की शिक्षा प्राप्त की तथा साथ ही आयुर्वेद शिक्षा (रजि. संख्या ६४६४ ए) का भी ज्ञान प्राप्त किया | शिक्षा ग्रहण करने के बाद महंत श्री देवारामजी ने शिकारपुरा आश्रम की जिम्मेदारी श्री किशनाराम जी को सॉप दी |
तत्पक्षात अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए महंत श्री देवारामजी के देवलोक गमन के बाद आषाढ़ वद ४ बुधवार विक्रम संवत २०५३ को शिकारपुरा आश्रम के गादीपति बने | पीठाधीश बनने के बाद महंत श्री किशनाराम जी महाराज ने अपने गुरु के बतलाये हुए रास्ते पर चलते हुए समाज के चहुमुखी विकास के लिए दिन-रात एक कर दिया| किशनारामजी हँसमुख एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनि थे | वे गरीब जनता की निशुल्क तथा सेवा भाव करतेसे उपचार करते थे | किशनारामजी ने अपना पूरा जीवन जन सेवा और गौ सेवा में समर्पित कर दिया |
आश्रम में आने वाले दर्शनार्थियों में छोटे से बड़े तक के लिए भोजन की निशुल्क वयवस्था वर्षो से चल रही हैं, महंत श्री का कहना था की मंदिर में बनाने वाली प्रसाद आने वाले हर श्रदालुओ को मिलनी चाहिए | इसलिए आश्रम का भोजनालय २४ घंटे खुला रहता हैं | यह व्यवस्था बिना किसी भेदभाव अनवरत चल रही हैं, इसलिए हर जाती धर्म के हजारो भक्त आपके अनुयायी हैं |
किशनारामजी महाराज ने समाज के चहुमुखी विकास के लिए सर्वप्रथम बालिका शिक्षा एवं मृत्युभोज पर ज्यादा जोर दिया, शिक्षण संस्थानों एवं छात्रावासों का निर्माण करवाया | किशनारामजी के प्रयास से राजारामजी आश्रम, शिकारपुरा में श्री राधेकृष्ण मंदिर का निर्माण, जोधपुर के पाल रोड में संत श्री देवारामजी छात्रावास एवं कॉलेज का निर्माण, आहोर में श्री राजारामजी आंजना पटेल छात्रावास का निर्माण, जालोर में श्री राजारामजी आँजना पटेल छात्रावास का निर्माण, दिल्ली में शिक्षण संस्थान के लिए भूमि की खरीद, हरिद्वार एवं रामदेवरा में धर्मशाला का निर्माण, माउंट आबू में श्री राजारामजी छात्रावास एवं शिक्षण संस्थान का निर्माण इत्यादि अनेक कार्य संपन किये | तथा कल्याणपुर में श्री राजारामजी चिकित्सालय का शिलान्यास भी किशानारामजी के कर कमलो द्वारा हुआ | वर्तमान में राजस्थान में ६०, गुजरात में ४८, मद्यप्रदेश में ३५, कर्नाटका में १०, महारास्त्र में ६, तमिलनाडु में ४ छात्रावास का निर्माण हुआ जो एक रिकॉर्ड हैं |
इसी दरमियान किशनारामजी ने कलबी आँजना समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए अखिल भारतीय आँजना (पटेल) समाज महासभा का गठन किया | जिसके जरिये महंत जी ने समूचे भारत में फैले हुए आँजना समाज को एक नयी दिशा प्रदान की, जिसके फलस्वरूप आज समाज की छवि रास्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं | महंत श्री किशनारामजी ने हमेशा समाज के लोगो को सावित्व एवं संस्कारपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा दी तथा बाल-विवाह पर रोक एवं बालिका शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया | किशनारामजी समाज में समाज सुधारक के नाम से भी जाने जाते हैं |
आँजना समाज के लिए किशनारामजी ने तन-मन-धन से प्रयास करके समाज को एक उन्नतिशील समाज की दौड़ में शामिल करके ७७ वर्ष की अवस्था में दिनांक ६.१.२००७ को परमात्मा में लीन हो गए |

श्री भरत कुमार चौधरी सुपुत्र श्री दानारामजी मूंझी किटनोद - बाड़मेर का राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल से एएसआई पद पर पद...
22/12/2020

श्री भरत कुमार चौधरी सुपुत्र श्री दानारामजी मूंझी किटनोद - बाड़मेर का राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल से एएसआई पद पर पदोन्नत होने पर बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

गुरूदेव श्री राजेश्वर भगवान की असीम कृपा दृष्टि एवं आप सभी की दुआओं से हमारे परिवार के लाडले भरत चौधरी रेंक 263 एवं पुत्...
18/12/2020

गुरूदेव श्री राजेश्वर भगवान की असीम कृपा दृष्टि एवं आप सभी की दुआओं से हमारे परिवार के लाडले भरत चौधरी रेंक 263 एवं पुत्र वधु वनिता चौधरी ( धर्मपत्नी भरत चौधरी ) रेंक 272, दोनों पति-पत्नी का स्कूल व्याख्याता ( फेस्ट ग्रेड स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 ( इतिहास ) में चयन होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

आज जयपुर में माननीय कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया जी से मुलाकात कर सिरोही जिले में कृषि आदान-अनुदान का 296 लाख का बजट ...
14/12/2020

आज जयपुर में माननीय कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया जी से मुलाकात कर सिरोही जिले में कृषि आदान-अनुदान का 296 लाख का बजट आवंटन करने एवं जालोर जिले में रबी-2019 में टिड्डी से प्रभावित करीब 25000 अऋणी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत लगभग 1500 लाख रुपये का बिमा क्लेम दिलवाने पर सकारात्मक चर्चा हुई, जल्द उक्त राशि किसानों को दी जायेगी।

ततपश्चात जयपुर सचिवालय में श्री नवीन महाजन जी सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ नर्मदा नहर में सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाने के संबंध में चर्चा हुई। पूर्व में गुजरात राज्य से राजस्थान को मांग अनुसार पानी न मिलने एवं किसान आंदोलन को देखते हुए माननीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के निर्देशानुसार नर्मदा कंट्रोल ऑथरिटी के उच्चाधिकारियों सहित गुजरात व राजस्थान के विभागीय अधिकारियों द्वारा राजस्थान-गुजरात हेड पर मौका निरीक्षण किया गया था। जिससे राजस्थान में पानी की आवक में वृद्धि हुई थी, जबकि मुख्य केनाल में पानी होते हुए भी किसानों को निर्धारित समय पर उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा हैं तथा किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा हैं, इस पर नवीन महाजन ने आश्वस्त करते हुए बताया कि गुजरात से नर्मदा मुख्य केनाल में पर्याप्त पानी की नियमित उपलब्धता बनी रहेगी तथा शीघ्र ही सभी किसानों को फसल सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी दिया जायेंगा।

श्री विशनाराम चौधरी एडिशनल एसपी राज पुलिस के अपनी राजकीय सेवा से ससम्मान सेवानिवृत्त होने पर बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं ...
28/11/2020

श्री विशनाराम चौधरी एडिशनल एसपी राज पुलिस के अपनी राजकीय सेवा से ससम्मान सेवानिवृत्त होने पर बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
आंजना समाज जयपुर के अध्यश

श्री विशनाराम चौधरी एडिशनल एसपी राज पुलिस के अपनी राजकीय सेवा से ससम्मान सेवानिवृत्त होने पर बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं ...
27/11/2020

श्री विशनाराम चौधरी एडिशनल एसपी राज पुलिस के अपनी राजकीय सेवा से ससम्मान सेवानिवृत्त होने पर बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
आंजना समाज जयपुर के अध्यश

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आंजना कलबी समाज जयपुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share