इंसाफ़ एक्सप्रेस न्यूज

  • Home
  • इंसाफ़ एक्सप्रेस न्यूज

इंसाफ़ एक्सप्रेस न्यूज Insaf Express Published from Haryana , Himachal, Rajasthan & Tricity

03/07/2025

इंसाफ एक्सप्रेस विपन कुमार (कांगड़ा)पुलिस थाना खुंडियां के तहत ब्यास नदी सिहोरवाला में मिला एक अज्ञात महिला का शव

उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पुलिस थाना खुंडियां की पुलिस चौकी मझीण के सिहोरवाला में ब्यास नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला है।जिसकी अभी कोई भी पहचान नहीं हुई है।
वहीं पुलिस थाना प्रभारी खुंडियां पुनम ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली कि सिहोर वाला में ब्यास नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है।शव इतना गल सड चुका है कि उसकी पहचान करना मुश्किल है।साथ ही कहा कि उक्त अज्ञात महिला के शव को देख कर उसकी आयु लगभग 30 से 40 वर्ष तक लग रही है। अज्ञात महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर देहरा पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा इस अज्ञात महिला के शव को पहचान के लिए तीन दिन तक शव गृह देहरा में ही रखा जाएगा। थाना प्रभारी खुंडियां पुनम ने कहा कि पुलिस को शक है कि यह शव ऊपरी इलाकों में हुई बारिश के चलते बह कर आया है।अगर इस शव के लिए किसी को जानकारी चाहिए हो वो पुलिस थाना खुंडियां व पुलिस चौकी मझीण में संपर्क कर सकता है।

30/06/2025

हिमाचल प्रदेश की जनता ढूंढ रहीं हैं तीसरा विकल्प बहुजन समाज पार्टी मायावती की सरकार में रह चुके पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के चुनावों के,,प्रभारी , ने आरोप लगाया है कि वर्तमान हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कि सरकार ने झूठे झांसों से सरकार बनाई है और SC,एसटी ओबीसी, से वोट लिया है सरकार ने कोई भी गारंटिया पूरी नहीं की BSP आने वाले विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार

25/06/2025

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने 7 दिनों में मलबा हटाने के कंपनी को दिए कड़े निर्देश

इंसाफ एक्सप्रेस मण्डी)अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के पाड़छु पुल के समीप जलभराव के कारण उत्पन्न हुई स्थिति से निपटने के लिए जारी राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर पहुंचकर वहां जारी कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण कंपनी सहित सभी संबंधित एजेंसियों को इसमें और तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक कर मौजूदा स्थिति की समीक्षा भी की। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का निर्माण कार्य कर रही संबंधित कंपनी को 7 दिनों में स्थल से अतिरिक्त मलबा हटाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रशासनिक व अन्य संबंधित अधिकारी चौबीसों घंटे निरंतर निगरानी बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी को अगले 24 घंटे में पानी की समुचित निकासी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर उपायुक्त सहित जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है, ताकि स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की सुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की संभावना को न्यून किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की कोताही किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी को मशीनरी सहित अन्य उपकरणों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि यहां से जल निकासी के कार्य को तय समय अवधि में और शीघ्रता से पूरा किया जा सके। इसके अतिरिक्त संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा दीवार इत्यादि लगाने से भी निर्देश दिए, ताकि लोगों के घरों एवं संपत्ति को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

बैठक में एसडीएम धर्मपुर जोगिंदर पटियाल, एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद, मॉर्थ के अभियंता तन्मय व गॉवर कम्पनी के अधिकारी शामिल रहे।

11/06/2025

#सुजानपुर : डॉक्टरों और नर्सों पर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणियां, मेडिकल एसोसिएशन ने दर्ज करवाई एफआईआर

इंसाफ एक्सप्रेस न्यूज़ (सुजानपुर (विपिन विपन कुमार) , 10 जून: सुजानपुर के सरकारी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों और एनेस्थीसिया डॉक्टर की नियुक्ति को लेकर एक फेसबुक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणियों का मामला सामने आया है। यह पोस्ट स्थानीय विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा की फेसबुक आईडी से साझा की गई थी, जिसमें अस्पताल में नई नियुक्तियों की जानकारी दी गई थी।

इस पोस्ट पर एक युवक सतीश जरयाल ने डॉक्टरों और नर्सों के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की, जिससे मेडिकल समुदाय में आक्रोश फैल गया।

इस मामले में हमीरपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र डोगरा ने सख्त रुख अपनाते हुए सुजानपुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के मान-सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली इस तरह की टिप्पणियाँ बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सक और नर्सें समाज की सेवा में दिन-रात कार्यरत हैं, और ऐसे में उनके प्रति इस प्रकार की अभद्र भाषा समाज में गलत संदेश देती है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

27/04/2025
मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दीमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सि...
27/04/2025

मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एनडीआरएफ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की एसडीआरएफ, सीएसआरआर प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश कई प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील है और इन स्थितियों में एसडीआरएफ अमूल्य जीवन बचाने, बचाव और पुनर्वास कार्यों में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एसडीआरएफ को मजबूत करने और इसे नवीनतम तकनीक और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्रीे ने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव कार्यों को सुदृढ़ करने के लिए एसडीआरएफ के साथ एक डॉग स्क्वायड स्थापित करने के लिए गृह विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने जनशक्ति को मजबूत करने के लिए 700 होमगार्ड की भर्ती तुरंत शुरू करने के भी निर्देश दिए।

एडीजीपी होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा विभाग सतवंत अटवाल ने विभाग की ओर से एसडीआरएफ के लिए आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए 12 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान भी इन नवीनतम उपकरणों का प्रदर्शन किया गया, जिससे टीम की सफलता सुनिश्चित हुई।
विजेता टीम में शिमला, मंडी और कांगड़ा की कंपनियों से 18 सदस्यीय शामिल थे जिन्होंने पहले उत्तरी क्षेत्र की प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त किया और फिर देश के सात राज्यों को हराकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. गोपाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार चंद शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

07/01/2025

सुजानपुर नगर परिषद् के वार्ड नं 5 में गली का कार्य वना लोगों के मुसिववत का कारण पानी की नाली निकासी सही नहीं होने से लोगों में रोष लोगों के घरों में घुसेगा वरसात का पानी

26/05/2024

*ऊना जिले में 27-28 मई को बंद रहेंगे सभी प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल*

ऊना, 26 मई. ऊना जिले में सभी सरकारी और निजी प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल 27 और 28 मई को भी बंद रहेंगे. यह निर्णय भयंकर गर्मी और लू के प्रकोप से स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए लिया गया है.जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने रविवार को इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं।
जतिन लाल ने कहा कि जिले में हीट वेव के भयंकर प्रकोप से छोटे स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए एहतियातन जिले के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी और प्री-प्राइमरी स्कूलों को 27 और 28 मई को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
आदेश के मुताबिक जिन विद्यालयों में 27 और 28 मई को परीक्षाएं निर्धारित हैं, वहां परीक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आयोजित करने को कहा गया है. विद्यालयों में परीक्षा हॉल में पेयजल, पंखे, कूलर या एयर कंडीशनिंग जैसी समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.इसके अलावा विद्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा किट और हीट स्ट्रोक के किसी मामले में तुरंत उपचार के लिए डॉक्टर या नर्स की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को कहा गया है. विद्यालय स्टाफ और छात्रों को आपातकालीन प्रक्रियाओं की समुचित जानकारी देने के भी निर्देश दिए गए हैं.
जतिन लाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं।

Address


Telephone

+919816061219

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when इंसाफ़ एक्सप्रेस न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to इंसाफ़ एक्सप्रेस न्यूज:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share