Subhash Kainthla

Subhash Kainthla ।।आत्मनः प्रतिकूलानि, परेषां न समाचरेत।।

पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और   की मेहनत से बच्चे सही सलामत मिल गए....। big relief 🙏🏼🙏🏼🙏🏼
10/08/2025

पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और की मेहनत से बच्चे सही सलामत मिल गए....।
big relief 🙏🏼🙏🏼🙏🏼

09/08/2025

भाई-बहन में श्रद्धा, विश्वास एवं प्रेम के पर्व रक्षाबंधन की हृदय से बधाई...।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼

07/08/2025

Dogra traders Narkanda ने आधुनिक रंग व वजन को मापने वाली ग्रेडिंग पैकिंग मशीन के साथ शुरू किया क्रैट में सेब खरीद व बिक्री का कार्य, गुणवत्ता व पारदर्शिता को बढ़ावा देने का प्रयास...।

06/08/2025

जिला परिषद की बैठक में विलम्ब, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क और मनरेगा शेल्फ का अनुमोदन, लोक निर्माण विभाग की 400 कि. मि. सड़कें दो मशीनों के भरोसे, डिपुओं तक राशन का न पहुंचना, स्वास्थ, शिक्षा, पर्यटन, गौ वंशऔर बंदोबस्त में सरकारी भूमि के रास्तों का दस्तावेजीकरण न होना जैसे मुद्दे पर होनी थी चर्चा..

आभारी हूँ प्रधान ग्राम पंचायत भुट्टी सुश्री शशि भलैक उप -प्रधान श्री हरिओम चौहान जी एवं स्थानीय पंचायत के वार्ड सदस्य तथ...
05/08/2025

आभारी हूँ प्रधान ग्राम पंचायत भुट्टी सुश्री शशि भलैक उप -प्रधान श्री हरिओम चौहान जी एवं स्थानीय पंचायत के वार्ड सदस्य तथा स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जिन्होंने पिछले कल पर्यावरण संरक्षण एवं नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भुट्टी में वैधव्य स्वरूपा हमारी मातृशक्ति के माध्यम से पौधरोपण को सुनिश्चित किया।

पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम में अपनी बिरादरी में प्रियजन की मृत्यु के कारण स्पष्ट सहभागिता नहीं दे पाया। स्थानीय प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं का सहयोग के लिए धन्यवादी हूँ। 🙏🏼🙏🏼🙏🏼

लौ दीप की बुझ गई है आज, जिसका जिंदादिली पर था राज,श्रद्धासुमन तुम पर अर्पित, सदा तुम पर रहेगा नाज़..। 😪😪
04/08/2025

लौ दीप की बुझ गई है आज,
जिसका जिंदादिली पर था राज,
श्रद्धासुमन तुम पर अर्पित,
सदा तुम पर रहेगा नाज़..।
😪😪

आज ग्राम पंचायत जरोल और ग्राम पंचायत कोटगढ़ में वैधव्य जीवन आत्मसात करने वाली माताओं-बहनों ने उनके अपने की स्मृति में पौध...
01/08/2025

आज ग्राम पंचायत जरोल और ग्राम पंचायत कोटगढ़ में वैधव्य जीवन आत्मसात करने वाली माताओं-बहनों ने उनके अपने की स्मृति में पौधोंरोपण किया। पौधों की देखभाल के अतिरिक्त समाज में फैले नशे के जाल से अपने घर व आस-पास के युवाओं को सुरक्षित रखने का भी संकल्प माताओं- बहनों ने लिया।

सभी आदरणीय माताओं-बहनों सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मण्डल पदाधिकारी, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग हेतु विशेष धन्यवाद।

31/07/2025
वृक्षारोपण कार्यक्रम 01 अगस्त 202511 बजे पूर्वाह्न ग्राम पंचायत जरोल01 बजे दोपहर ग्राम पंचायत कोटगढ़ जिसमें वैधव्य जीवन आ...
31/07/2025

वृक्षारोपण कार्यक्रम
01 अगस्त 2025
11 बजे पूर्वाह्न ग्राम पंचायत जरोल
01 बजे दोपहर ग्राम पंचायत कोटगढ़
जिसमें वैधव्य जीवन आत्मसात करने वाली माताओं-बहनों के द्वारा अपने की स्मृति में पौधोंरोपण किया जाएगा तथा रोपित पौधों की देखभाल सहित समाज में फैले नशे के जाल से अपने घर व आस-पास के युवाओं को सुरक्षित रखने का भी संकल्प लिया जाएगा.. 🙏🏼🙏🏼🙏🏼

आज ग्राम पंचायत क्वानु बटाड़ी और ग्राम मैलन में वैधव्य जीवन आत्मसात करने वाली माताओं-बहनों ने उनके अपने की स्मृति में पौध...
25/07/2025

आज ग्राम पंचायत क्वानु बटाड़ी और ग्राम मैलन में वैधव्य जीवन आत्मसात करने वाली माताओं-बहनों ने उनके अपने की स्मृति में पौधोंरोपण किया। कार्यक्रम में न केवल पौधों की देखभाल अपितु समाज में फैले नशे के जाल से अपने घर व आस-पास के युवाओं को सुरक्षित रखने का भी संकल्प माताओं- बहनों ने लिया।

सभी आदरणीय माताओं-बहनों सहित पूर्व प्रधान जरोल श्रीमति सुशीला श्याम जी प्रधान महिला मण्डल क्वानु श्रीमति निकी मेहता जी व स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग हेतु विशेष धन्यवाद।

नए सफर तय करने का इंतजाम कर गए..हिसाब अपनी जिंदगी आज तमाम कर गए।विनम्र श्रद्धांजलि   😪😪😪
23/07/2025

नए सफर तय करने का इंतजाम कर गए..
हिसाब अपनी जिंदगी आज तमाम कर गए।
विनम्र श्रद्धांजलि 😪😪😪

22/07/2025

50% ग्रामसभा के अनुमोदन पर, FRA में खेती के लिए भूमि को पट्टे पर लेने का प्रावधान है...

Address

Narkanda

Telephone

+919857700999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Subhash Kainthla posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Subhash Kainthla:

Share