HindAwazz Media

  • Home
  • HindAwazz Media

HindAwazz Media HindAwazz Media is a communications and media agency, headquartered in the capital city of Bihar and offering a total range of services and solutions.

01/01/2024
22/11/2023
36वीं सीनियर राष्ट्रीय बेसबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम घोषितमोनू कुमार को पुरूष व प्रिंसी कुमारी को महिल...
22/11/2023

36वीं सीनियर राष्ट्रीय बेसबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम घोषित
मोनू कुमार को पुरूष व प्रिंसी कुमारी को महिला टीम का मिला कमान
पंजाब के संगरूर में आयोजित 23 से 27 नवंबर में होने वाले बेसबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पुरूष एवं महिला बिहार टीम की घोषणा संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने किया।मुजफ़्फ़रपुर में प्रशिक्षण के बाद घोषणा की गयी है। इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय कोच राजेश कुमार व प्रमोद सिंह के प्रशिक्षण में बिहार पुरूष एवं महिला टीम को प्रशिक्षण दिया गया था। सन् 1984 से चल रहे बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा सभी खिलाड़ियों को ड्रेस व किट प्रदान किया गया। साथ ही संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, उपाध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष रूपक कुमार व मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, महासचिव मधु शर्मा व सहायक सचिव प्रमोद कुमार ने टीम को शुभकामना और जीत की अग्रिम बधाई दी। इस मौक़े पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी साकेत कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी बिपिन कुमार, रवि रॉय, विजय कुमार,शशी कुमार, स्वेता कुमारी,ने भी बधाई दी।
पुरुष वर्ग
मोनू कुमार (कप्तान),विष्णु रंजन(उपकप्तान), संजीत कुमार,मनीष कुमार,वरुण राज,गुलशन कुमार, रितेश कुमार पाल,देव रंजन गुप्ता,राहुल कुमार, कुंदन कुमार, मोहम्मद आदिल ख़ान,ललित कुमार, रत्नेश चंदन, आतिश कुमार यादव, निखिल आनंद,अवनिश कुमार,अमरजीत कुमार, मोहम्मद रिशाद।
प्रशिक्षक-राजेश कुमार, मैनेजर-दीपक कुमार।
महिला वर्ग प्रिंसी कुमारी(कप्तान),अलिशा भारती (उपकप्तान), शिखा, रूपा कुमारी, दीपा कुमारी, स्वेता, मीरा कुमारी, शिवली कुमारी रंजन, जागृति श्रीवास्तव, कृतिका मोहन,अनामिका राज ,प्रियांशी रानी,सुप्रिया सिंह, मुस्कान कुमारी,वर्षा सागर,निवेदिता भारती, तानया,निक्की कुमारी।
प्रशिक्षक- अन्नत कुमार,मैनेजर-नीतू देवी।

जिला खेल पदाधिकारी, कार्यालय पटनापाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग, पटना-800020प्रेस विज्ञप्तिपटना, 22.11.2023। पटना जिला वि...
22/11/2023

जिला खेल पदाधिकारी, कार्यालय पटना
पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग, पटना-800020

प्रेस विज्ञप्ति

पटना, 22.11.2023। पटना जिला विद्यालय क्रिकेट बालक अंडर-19 टीम की आज सहरसा के लिए रवाना हो गयी। दिनांक-23.11.2023 से 02.12.2023 तक आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट स्कूल प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गयी। इस टीम के कप्तान हिमांशु राज, उप कप्तान ऋतिक सिंह राजपूत बनाया गया है। इस बात की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओम प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट किट बिहार सरकार के द्वारा दी गयी।
इस मौके पर टीम को शुभकामना देने के लिए वरीय लिपिक किरण कुमार झा, लिपिक दीपक कुमार, वरीय क्रिकेटर रूपक कुमार, रविन्द्र मोहन आदि ने जीत की अग्रिम शुभकामना दी।

अंडर 19 बालक
विवेक कुमार, अंकित कुमार, हिमांशु राज (कप्तान),ऋतिक सिंह राजपुत (उपकप्तान)अभिषेक कुमार, कुमार शानु झा, आदित्य कुमार, आयुष गौतम, विकास कुमार, आयुष सिंह, आर्यन वैभव, सुनील कुमार, आकाश कुमार, आर्यन कुमार, शिवम कुमार, रौशन राज (विकेटकीपर)।
प्रशिक्षक-रौशन कुमार, दल प्रबन्धक-सुधीर कुमार।

राष्ट्रीय बेसबॉल के लिए बिहार टीम का कैम्प 11 नवंबर से मुज़फ़्फ़रपुर में।पटना, 25 अक्टूबर : 36वीं सीनियर राष्ट्रीय बेसबॉ...
10/11/2023

राष्ट्रीय बेसबॉल के लिए बिहार टीम का कैम्प 11 नवंबर से मुज़फ़्फ़रपुर में।

पटना, 25 अक्टूबर : 36वीं सीनियर राष्ट्रीय बेसबॉल चैंपियनशिप पंजाब के संगरूर में 23 से 27 नवंबर तक आयोजित होगी। इसके लिए बिहार पुरुष व महिला टीम का कैम्प मुजफ्फरपुर में 11 नवंबर से शुरू होगा बेसबॉल एसोसिएशन आफ बिहार के महासचिव मधु शर्मा ने बताया कि कैम्प में 35-35 खिलाड़ियों का चयन की गई है कैम्प राष्ट्रीय कोच की देखरेख में 07 दिनों के उपरांत अंतिम रूप से 18-18 सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा की जाएगी।भारतीय बेसबॉल संघ के संयुक्त सचिव व बेसबॉल बिहार संघ की महासचिव मधु शर्मा ने बताया की अब हर ज़िले से बेसबॉल के खिलाड़ी खेलते नज़र आएँगे क्यूकी बेसबॉल 2028 ओलंपिक में शामिल हो चुकी है जिसकी तैयारी हम सब शुरू कर चुके है कैम्प में चयनित खिलाड़ी की सूची इस प्रकार है।
पुरुष वर्ग:-
आकाश,रत्नेश नंदन, गुलशन, अविनाश, अतिश, रोहित, वरुण राज, निखिल, शहबाज़,रितेश,समीर, ललित,आरूष, विवेक, विजय,अभिषेक नेहरू, मोनू कुमार,अभिषेक,पृथ्वीराज,अभिषेक आनंद,विक्रम सिंह,क्षितिज,राहुल कुमार, संजीत कुमार, सौरव कुमार,मनीष साहू, आलोक कुमार, शिशुपाल, देव रंजन, आदिल, कुंदन,आयुष,राहुल,हिमांशु,निमेश मन्ना डे,प्रमोद,
महिला वर्ग:
प्रिंसी, साक्षी गुप्ता,अलिशा भारती, शिखा सोनिया,जागृति श्रीवास्तव, गुड़िया, वर्षा सागर, सागरिका, तानया, निवेदिता, निक्की,शिउली कुमारी रंजन,पूजा कुमारी, श्वेता कुमारी, कृतिका मोहन,रीसा,कंगन कुमारी,मीरा,रूपा, दीपा,शिल्पी,काजल,निहारिका, वर्षा, काजल,नेहा,अनामिका,सुप्रिया,प्रियांशी,मनीषा,अंजली, प्रिया, मुस्कान, कुमकुम,कनक,

प्रकाशानार्थ / प्रसारणार्थ                                                                                              ...
03/11/2023

प्रकाशानार्थ / प्रसारणार्थ
पटना जिला तायक्वोंडो संघ आयोजित करेगी तीन दिवसीय ओपन स्टेट तायक्वोंडो चैंपियनशिप

पटना : 02 नवंबर 2023

आज पटना तायक्वोंडो जिला संघ की बैठक तायक्वोंडो संघ के अध्यक्ष श्री सतीश राजू जी के अध्यक्षता में पटना के निशांत रिजेंसी में आहूत की गई । जिसमे सर्वसहमति से निर्णय लिया गया की पटना तायक्वोंडो संघ आगामी 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक तीन दिवसीय स्व रामदेव महतो माइमोरियल चतुर्थ ओपन स्टेट तायक्वोंडो चैंपियनशिप का आयोजन करेगी। सर्व सहमति से तीन दिवसीय तायक्वोंडो चैंपियनशिप के आयोजन समिति का अध्यक्ष श्री सतीश राजू जी को एवं सचिव जे पी मेहता जी को बनाया गया।

उक्त अवसर पर पटना तायक्वोंडो संघ के अध्यक्ष श्री सतीश राजू ने बताया कि पटना तायक्वोंडो संघ तीन दिवसीय स्व रामदेव महतो मेमोरियल चतुर्थ ओपन स्टेट तायक्वोंडो चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 01 दिसंबर से 03 दिसंबर तक पटना सिटी के पाटलिपुत्रा खेल परिषद, मंगल तालाब और बिहार हितैषी पुस्तकालय में आयोजित की जाएगी। श्री राजू ने बताया कि उक्त चैंपियनशिप में पूरे बिहार से लगभग 400 खिलाड़ी शामिल होंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। श्री राजू ने आगे कहा की सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था कमेटी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य है की बिहार के सभी तायक्वोंडो खिलाड़ी को एक उचित प्लेटफार्म मिले जिससे वो अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर सके।

उक्त अवसर पर पटना तायक्वोंडो संघ के उपाध्यक्ष केशव झा, महासचिव जयप्रकाश मेहता, संयुक्त सचिव कुमार कर्मवीर, कोषाध्यक्ष रवि रमण, अनामिका सोनू, बबली कुमारी, प्रकाश रंजन, कुंदन कुमार मौजूद थे ।


(सतीश राजू)
अध्यक्ष
पटना जिला तायक्वोंडो संघ
मो. : 9801462092

45वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम घोषितसाकेत कुमार को पुरूष व साक्षी गुप्ता को मह...
03/11/2023

45वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम घोषित
साकेत कुमार को पुरूष व साक्षी गुप्ता को महिला टीम का मिला कमान
जम्मु कश्मीर, श्रीनगर में आयोजित 4 से 8 नवंबर में होने वाले चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पुरूष एवं महिला बिहार टीम की घोषणा संघ के महासचिव प्राची शर्मा ने किया। पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 13 दिनों के प्रशिक्षण के बाद घोषणा की गयी है। इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय कोच ओमान तम्बोली एवं जगदीश दीवर के प्रशिक्षण में बिहार पुरूष एवं महिला टीम को प्रशिक्षण दिया गया था। सन् 1989 से चल रहे सॉफ्टबॉल एसोसिएशन बिहार संस्था को पहली बार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा सभी खिलाड़ियों को ड्रेस व किट प्रदान किया गया। साथ ही बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सी0ई0ओ0 व महानिदेशक श्री रविन्द्रण शंकरण एवं निदेशक-सह-सचिव श्री पंकज राज ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी। संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया, उपाध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पु व मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा व पूर्व सचिव मधु शर्मा व महासचिव प्राची शर्मा ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

पुरुष वर्ग
साकेत कुमार (कप्तान), प्रमोद कुमार (उपकप्तान), मोनू कुमार, साहिल सिंह परमार, मनीष कुमार, विष्णु रंजन, शशि कुमार, क्षितीज कुमार, बिपीन कुमार, रूपक, राजीव रंजन, निशांत, शशिभूषण कुमार, मो0 वसीम रजा, निहाल कुमार, बिक्रम सिंह,
प्रशिक्षक-ओमान तम्बोली, मैनेजर-मनीष कुमार।

महिला वर्ग
साक्षी गुप्ता (कप्तान), वर्षा सागर (उपकप्तान), शिखा सोनिया, रूपा कुमारी, दीपा कुमारी, स्वेता कुमारी, मीरा कुमारी, अलीषा भारती, शिवली कुमारी रंजन, प्रिंसी कुमारी, जागृति श्रीवास्तव, तनुजा किरण, कृतिका मोहन, आरोही राज, विनिता कुमारी, सिमरन कुमारी।
प्रशिक्षक-जगदीश दीवर, मैनेजर-तनु प्रिया।

प्रकाशानार्थ/प्रसारणार्थस्व विनय कुमार सिंह जी के 17वीं पुण्यतिथि पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने किया वृक्षारोपण।पटना : 08...
10/10/2023

प्रकाशानार्थ/प्रसारणार्थ

स्व विनय कुमार सिंह जी के 17वीं पुण्यतिथि पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने किया वृक्षारोपण।

पटना : 08 अक्टूबर 2023

आज स्वर्गीय विनय कुमार सिंह जी के 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी के अध्यक्षता में मखनिया कुआं पीएमसीएच के समीप वृक्षारोपण किया गया।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा की स्व विनय कुमार सिंह जी एक समाज सेवी व्यक्ति थे उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के हित में समर्पित कर दिया था इसी हेतु भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ उनके पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण किया गया।

उक्त अवसर पर स्व विनय कुमार सिंह जी के पुत्र और भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विकाश कुमार सिंह जी ने कहा की आज वृक्षारोपण कर हम सभी ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के मुकेश पासवान, अंकुर वर्मा, मोहित श्रीवास्तव, अजय मुन्ना, कुंदन कुमार राधा रमण आदि शामिल हुए।

(विकाससिंह)
निर्वतमान प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बिहार।
मो. : 9534736897

प्रेस विज्ञप्ति   कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा पटना जिला प्रशासन के...
10/10/2023

प्रेस विज्ञप्ति

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा पटना जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पटना जिला विद्यालय एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, क्रिकेट, भारोत्तोलन, वुशू, कराटे, ताईक्वाण्डो, हॉकी, हैण्डबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल, योगा एवं शतरंज खेल प्रतियोगिता संभावित तिथि-26.10.2023 से 30.10.2023 से पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना एवं अन्य खेल मैदानों में आयोजित होगा।
इस खेल प्रतियोगिता में पटना जिले के मध्य/उच्च/उच्चतर माध्यमिक/CBSE/ICSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय के छात्र खिलाड़ी भाग लेंगे। इस आशय की सूचना ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना के द्वारा दिया गया। खेल प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी निर्धारित योग्यता प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से भरकर सभी वांछित कागजात यथा (पिछले वर्ष का अंक पत्र, एक फोटो, जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड इत्यादि की छाया प्रति) फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि-17.10.2023 को संध्या 5 बजे तक जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय, पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में जमा करेंगे।

प्रेस विज्ञप्ति   कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में...
07/10/2023

प्रेस विज्ञप्ति

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में पटना जिला विद्यालय फुटबॉल अंडर-19 (बालक) एवं वॉलीबॉल अंडर-17 (बालक) चयन प्रतियोगिता दिनांक-07.10.2023 को 09:00 बजे पूर्वाहन् से पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में आयोजित है।
इस चयन प्रतियोगिता में पटना जिले के मध्य/उच्च/उच्चतर माध्यमिक/ICSE/CBSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय के छात्र खिलाड़ी भाग लेंगे। इस आषय की सूचना ओम प्रकाष, जिला खेल पदाधिकारी, पटना के द्वारा दिया गया। चयन प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी निर्धारित योग्यता प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से भरकर सभी वांछित कागजात यथा (पिछले वर्ष का अंक पत्र, एक फोटो, जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड इत्यादि की छाया प्रति) के साथ उक्त तिथि को 08:00 बजे पूर्वाहन् में प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

जिला खेल पदाधिकारी,
पटना।

4 से 8 नवंबर 2023 तक श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में होने वाली 45वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए पुरुष और महि...
04/10/2023

4 से 8 नवंबर 2023 तक श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में होने वाली 45वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए पुरुष और महिला की रजिस्ट्रेशन हेतु 35-35 सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है ये सभी खिलाडी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के ऑफिस श्याम भवन चौधरी टोला महेन्द्रू, पटना- 800006, रविवार सुबह 9 बजे रिपोर्ट करेंगे। संघ के महासचिव प्राची शर्मा ने बताया है की रजिस्ट्रेशन के उपरांत 22-22 खिलाड़ियों की सूची जारी की जायेगी जिनका कैंप पटलीपुत्र स्पोर्ट्स कंप्लेक्स कंकड़बाग पटना मे लगाई जायेगी।
सभी खिलाडी पंजीकरणं हेतु अपना 2 फोटो,आधार कार्ड एवम जनम प्रमाण पत्र साथ लायेंगे।
35-35 खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।
पुरुष वर्ग
प्रमोद कुमार (नालन्दा) , मोनू कुमार (सारण),साकेत कुमार (मुंगेर),रवि राय (पटना),शशि भूषण कुमार (पटना),आदित्य कुमार (पटना),विजय कुमार (पटना),पृथ्वीराज (नालंदा),अभिषेक आनंद (मुजफ्फरपुर),मोहम्मद रिसाद (कैमूर),विक्रम सिंह (कैमूर), क्षितिज (नालंदा),राहुल कुमार (नालंदा),देव रंजन गुप्ता (नालंदा),विपिन कुमार (पटना),ओम विशाल (बाँका) मोहम्मद वसीम राजा (पटना), रूपक (पटना),निशांत कुमार (लखीसराय),चंदन कुमार (पटना),विष्णु कुमार रंजन (वैशाली),राजेश कुमार (पटना),संजीत कुमार (पटना),अमित कुमार सिंह (सारण),राजीव रंजन (सारण) कुणाल पीयूष राज (भागलपुर),भानु कुमार (भागलपुर), सुशांत शेखर (पटना),साहिल सिंह परमार (पटना),शशि कुमार (पटना), सुधांशु सिंह (भोजपुर),दीपक कुमार (पटना),सौरव कुमार (पटना),विकास कुमार (पटना) हर्ष रंजन (पटना)
महिला वर्ग:
शिखा सोनिया (मुज़फरपुर) ,जागृति श्रीवास्तव (पटना) ,तनुजा किरण(मुज़फरपुर),रितिका मोहन (मुंगेर),अलीशा भारती (पटना),गुड़िया कुमारी(पटना),कंगन कुमारी (नालंदा),सोनी ठाकुर (वैशाली),संध्या कुमारी (पटना),वर्षा सागर (पटना),अंजलि कुमारी (पटना),रुहानिका कुमारी (पटना),रूपा कुमारी (बांका),दीपा कुमारी (बांका)मीरा कुमारी( पटना)आरोही राज (पटना),प्रियंका कुमारी (गोपालगंज)शिल्पी कुमारी (गया),सुष्मिता(पटना),दिव्या प्रियदर्शी (गया),सौम्या अखोरी(पटना)तान्या कुमारी(पटना),शिउली कुमारी रंजन(पटना),रिशा कुमारी (पटना),पूजा कुमारी (पटना),प्रिंसी कुमारी (पटना),साक्षी गुप्ता(पटना),श्वेता कुमारी (पटना),सुप्रिया कुमारी (पटना),पूजा सिंह(पटना),रवीना कुमारी(पटना),बिनीता कुमारी(पटना),सिमरन सिन्हा(पटना),पुनम कुमारी (पटना),प्रिया सिंह (पटना)

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HindAwazz Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HindAwazz Media:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share