13/07/2025
एंकर ...सीतामढ़ी शहर में शनिवार की देर शाम कारोबारी पुटू खान की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।जिस घटना के बाद सीतामढ़ी शहर के लोगो में उबाल है ।इधर दूसरी ओर जिस कारोबारी की हत्या हुई है उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस वीडियो कारोबारी के हत्या के ठीक एक दिन पहले का है ।साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो में कारोबारी ने अपनी हत्या की आशंका जताया है ।इस मामले में कारोबारी खुद अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा है और वो बोल रहा है कि अगर उसकी हत्या होती है तो कुल सात लोग उसके जिम्मेवार होंगे ।भाजपा नेता देवेन्द्र साह, कचौर के पूर्व मुखिया असगर हुसैन अंसारी, बेलसंड के पूर्व लोजपा प्रत्याशी धमकौल निवासी नसीर अहमद उर्फ लाल, यादव कॉम्प्लेक्स के मालिक धनंजय कुमार, मेहसौल चौक निवासी अजीजुर्रहमान खान उर्फ अजीज , एजाज साह एवं विमलेश कुमार झा पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है