A Star News Palampur

  • Home
  • A Star News Palampur

A  Star News Palampur news
(1)

हर कदम पर तूफ़ानों से टकराता गया22 की उम्र में DSP बनकर छा गया।ईमानदार अधिकारी देश की अनमोल धरोहर होती है कुछ लोग वर्दी ...
29/05/2025

हर कदम पर तूफ़ानों से टकराता गया
22 की उम्र में DSP बनकर छा गया।
ईमानदार अधिकारी देश की अनमोल धरोहर होती है

कुछ लोग वर्दी पहनते हैं, तो कानून का डर दिखाते हैं... लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो वर्दी में विश्वास की आवाज़ बन जाते हैं। ये कहानी एक ऐसे ही शख्स की है, जो न सिर्फ जुर्म से लड़ा, बल्कि सिस्टम से भी लड़ गया , खामोशी से, मगर डटकर।

कभी दूर हिमालय की तलहटी में बसे एक छोटे से गांव की तंग पगडंडियों पर एक लड़का चुपचाप अपने मन में तूफान संजोए फिरता था। घर की मिट्टी में पले-बढ़े इस बालक के सपनों की कोई सीमा न थी, पर हालात बेहद साधारण। लकड़ी की मेज, एक पुराना रेडियो और दीवार पर टंगी एक धुंधली तस्वीर। यहीं से 30 अक्टूबर 1992 को जन्मे इस बालक के कल्पना की उड़ान शुरू हुई थी।

बचपन में जब बाकी बच्चे मैदान में खेलते, वह खामोशी से किसी पुलिस अधिकारी की कहानी पढ़ रहा होता। कभी-कभी अपनी परछाई से सवाल करता, "क्या मैं भी एक दिन अपराधियों के सामने कानून की आवाज़ बनूंगा?" ज़िंदगी आसान नहीं थी, कभी आर्थिक मुश्किलें, कभी सामाजिक दबाव। पर उसके इरादे पत्थर से भी कठोर थे।

स्कूल जाता, फिर खेतों में पिता जागर सिंह की मदद करता और रात को ढिबरी (पारंपरिक देसी दीपक लैम्प) की लौ में पढ़ाई करता। जब गांव में लोग कहते, "यहां से कोई बड़ा अफसर नहीं बनता", तो उसकी आंखों में कुछ और ही चमक आ जाती थी। वह जानता था, पहाड़ों से निकली नदियां समुद्र तक जाती हैं।

वह जानता था कि सिर्फ किताबें पास करना काफ़ी नहीं, जीवन में वो आग चाहिए जो किसी युवा को असंभव रास्तों पर भी मुस्कुराते हुए चलना सिखाए। उसने 21 साल की उम्र में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की कठिन परीक्षा पास की ,वो भी पहली ही बार। इतनी कम उम्र में ये कर दिखा पाना बहुतों के लिए नामुमकिन था। लेकिन वह लड़का जानता था कि नामुमकिन कुछ नहीं। लेकिन तैयारी कोई एक दो साल से नहीं कई सालों से चल रही थी, बस फर्क इतना था की उम्र छोटी थी। लोग कहते थे कि वह केवल पढ़ नहीं रहा था, तपस्या कर रहा था।

22 की उम्र में वह हिमाचल प्रदेश के सबसे युवा डीएसपी बन गए। साथ ही राज्य में सबसे युवा डीएसपी बनने का रिकॉर्ड सिरमौर के नाम करवा दिया। 2017 में सबसे पहली तैनाती मिली नैना देवी मां के चरणों में। यही से उसकी ईमानदारी और कर्मनिष्ठा की यात्रा शुरू हुई। उसे तब नहीं पता था कि आगे चलकर उसे सिर्फ अपराध से नहीं, राजनीतिक हस्तक्षेपों से भी लड़ना होगा। लेकिन वह रुका नहीं, झुका नहीं।

जब बैजनाथ में डीएसपी बनकर गया, तो पहले दिन से ही चुनौतियां कई थी। अपने कार्यकाल के मात्र 6 महीनों के भीतर ही नशा माफिया के लिए खौफ बन गए। नशे के खिलाफ कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाए। रात में खुद नाकों पर खड़ा रहकर कानून व्यवस्था की निगरानी की।

एक स्थानीय नेता के बेटे का पैराग्लाइडिंग के दौरान चालान किया, तो कुछ ताकतवर लोग असहज हो गए। शायद यही कारण बना तबादले का फरमान जारी हो गया। लेकिन सच्चाई कभी नहीं झुकती। पूरे प्रदेश में तबादले का विरोध हुआ और हाई कोर्ट ने तबादले पर रोक लगा दी और उन्हें बैजनाथ में ही तैनात रखने को कहा गया।

ये पहली बार नहीं था। पिछली सरकार में भी जब तबादला हुआ, तो 48 घंटे में आचार संहिता लागू हो गई, और आदेश रद्द हो गया। इन तमाम घटनाओं के बीच भी वह न रुका, न बिका, न थका। अपने चंद बरसो के करियर में उसे राज्य स्तरीय परेड का कमांडर बनने का मौका मिला। परेड की अगुवाई ऐसे तरीके से की कि हर आंख में गर्व और हर दिल में भरोसा था। हजारों युवाओं ने उन्हें देखकर अफसर बनने का सपना देखा।

आज भी वह जहां है, अपराधियों के लिए खौफ है और आम जनता के लिए उम्मीद। राजनीतिक दखल, तबादले और दबाव उसे तोड़ नहीं पाए।

ये है, हिमाचल प्रदेश में सबसे कम उम्र में DSP बनने वाले डीएसपी अनिल शर्मा। शिलाई की नायापंजोड पंचायत के छोटे से गांव कफेनू में जागर सिंह व मालो देवी के घर 30 अक्टूबर 1992 को जन्म हुआ। कहानी सिर्फ एक डीएसपी की नहीं, यह कहानी है एक बच्चे के भीतर पलते स्वप्न की, जो बड़ा होकर एक संकल्प बना। मौजूदा में कांगड़ा के बैजनाथ में डीएसपी के पद पर सेवारत है

अमीर डोगरा की रिपोर्ट
ए स्टार न्यूज़ पालमपुर
94185 22999

24/05/2025

कालू की हट्टी का काका कबाड़िया गरीब लोगो को बना रहा है चोर

डेड लाख गाड़ी का पंप नोजल फेरी वाले से खरीद लिया मात्र तीन सो रूपये में बो भी फेरी वाला चुरा कर लाया था

कालू की हट्टी में कबाड़िया काका जो की मुसलमान है चोरी का सामान खरीद लेता है और मोटे दाम में आगे बेच देता है सुने पूरी खबर ए स्टार न्यूज़ पर
अमीर डोगरा के साथ
94185 22999

24/05/2025

अभी अभी जो एक कबाड़ी की खबर आप लोगो को दिखाई सुबह 6:20 बजे CSIR के पास इस को पकड़ा था और ठीक 7:55 पर टासी चौक में एक लाख रूपये का सामान लेकर भाग चुका है

24/05/2025

पहले बोला पट्टी रहता फिर बोला राजपुर रहता और बाद बोला की टांडा रहता हूँ...........
फर्जी आधार कार्ड फ्रंट में आधार नंबर 571220525124
और बेक में नंबर 481989851308

बिना वेरीफिकेशन से घूम रहे बाहरी राज्य के लोग और टांडा में कोई रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के घऱ में रह रहा है किराये पर कितना सच कितना झूठ आप वीडिओ देख कर कमेंट जरूर करे क्या ऐसे घूमना चाहिए की नहीं
अमीर डोगरा.
9418522999

22/05/2025

हाल ही में जिला कांगड़ा की (न्यूगल खड्ड )में हुए हादसे में दादा और एवं दो पोते की डूब कर मृत्यु हो गई ।। इस घटना ने सब को हिला के रख दिया |
सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों को या बुजुर्गों को नदी या खड्ड में नहाने ना भेजे एवं जिनको तैरना नहीं आता है वह भी खड्ड में ना आए |

21/05/2025

रिटायर्ड HAS अधिकारी पुरष वेतन 35000 मैनेजर महिला वेतन 25000 टाइपिंस्ट महिला वेतन 12000 ऑफिस बॉय वेतन 8000 बनूरी में प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस के लिए चाहिए ऑफिस समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पर्क करे 9054100007 दलीप सिंह
प्रॉपर्टी डीलर

बेली राम बस चालक को अज्ञात बाहन चालक ने रात्रि को चंडीगढ़ में तेज टक्कर मार के मौत के घाट उतारादिल्ली से चला बस लेकर मंडी...
20/05/2025

बेली राम बस चालक को अज्ञात बाहन चालक ने रात्रि को चंडीगढ़ में तेज टक्कर मार के मौत के घाट उतारा

दिल्ली से चला बस लेकर मंडी पर मौत ने दबोच लिया चंडीगढ़ में
बेली राम को क्या पता था की मौत चंडीगढ़ ख़डी है

चंडीगढ़ बस स्टैंड पर यात्रियों को सही सलामत उतारा और फिर HRTC का ड्राइवर खुद हो गया मौ/त का शिकार.....हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) सुंदरनगर डिपो के दिल्ली-मंडी रूट पर कार्यरत एक बस के चालक की एक दुखद सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना रविवार की रात लगभग 2 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 43 में घटी। मृतक चालक की पहचान 50 वर्षीय बेली राम के रूप में हुई है, जो मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के बनौण गांव के निवासी थे। मिली जानकारी के अनुसार, चालक बेली राम ने यात्रियों से भरी दिल्ली से मंडी आ रही HRTC की बस को चंडीगढ़ बस स्टैंड पर काउंटर पर पार्क किया और फिर सड़क के दूसरी ओर जा रहे थे। इसी दौरान, एक अज्ञात वाहन ने उन्हें तेज गति से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बेली राम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बस में सवार परिचालक और आसपास मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत घायल बेली राम को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हृदय विदारक घटना की खबर जैसे ही बेली राम के परिजनों और HRTC सुंदरनगर डिपो के कर्मचारियों तक पहुंची, वे तुरंत चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को बेली राम के परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा।

HRTC सुंदरनगर डिपो ने इस मुश्किल घड़ी में सहयोग करने के लिए एक अतिरिक्त चालक और परिचालक को चंडीगढ़ भेजा है, ताकि वे बस को वापस सुंदरनगर ला सकें। बेली राम की आकस्मिक मृत्यु से सुंदरनगर डिपो के कर्मचारियों में गहरा शोक व्याप्त है। सभी अपने सहयोगी के असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी हैं। HRTC सुंदरनगर के अड्डा प्रभारी कश्मीरी लाल शर्मा ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बेली राम एक कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार कर्मचारी थे, जिनकी कमी हमेशा महसूस होगी। डिपो के सभी कर्मचारी शोक संतप्त परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं।

16/05/2025

HAS अधिकारी शिव मोहन सैनी पर FIR दर्ज
पालमपुर नगर निगम में हुआ था घोंटला पहला रुझान आया बाकी के नंवर भी तैयार बहुत अधिकारी नपेगे

06/05/2025

पालमपुर बंदला के समीप सुरड के जंगल में दुर्गनाला निवासी अभिषेक पुत्र केहर सिंह 23 साल के लडके की गाली सडी लाश मिली

06/05/2025

ऐसे ढोंगी बाबो को..........
बाहरी राज्य से ढोंगी बाबा बन हिमाचल में बिना पंजीकृत सरेआम घूम रहे है थोड़ा सतर्क हो जाये

Address


Telephone

+919318522999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A Star News Palampur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to A Star News Palampur:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share