05/08/2025
#चंडीगढ़ में अब ट्रैफिक जवान नहीं रोक सकेंगे वाहन, केवल ट्रैफिक कंट्रोल की होगी जिम्मेदारी – डीजीपी ने जारी किए सख्त निर्देश
अब हरियाणा व पंजाब की गाड़ियों को नहीं किया जाएगा टारगेट,
चंडीगढ़, 5 अगस्त 2025 (रमेश गोयत):
चंडीगढ़ की सड़कों पर अब हरियाणा और पंजाब नंबर की गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा बेवजह नहीं रोका जाएगा। इस संबंध में डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा ने ट्रैफिक पुलिस को सख्त आदेश जारी किए हैं कि किसी भी राज्य की गाड़ी को सिर्फ उसके नंबर के आधार पर टारगेट नहीं किया जाएगा।
डीजीपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चंडीगढ़ में आने वाले हरियाणा और पंजाब के वाहन चालकों के साथ कोई भेदभावपूर्ण या परेशान करने वाली कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। यदि कोई ट्रैफिक जवान सिर्फ गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन रोकता है या चालान करता है, तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
चंडीगढ़ में अब ट्रैफिक पुलिस के जवान किसी भी वाहन को बीच सड़क पर रोककर उसका चालान नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में चंडीगढ़ के डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा ने सख्त आदेश जारी किए हैं। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, ट्रैफिक लाइट प्वाइंट और प्रमुख चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका सिर्फ और सिर्फ ट्रैफिक को नियंत्रित करने तक सीमित होगी। चालान करने या वाहन रोकने का अधिकार अब उनके पास नहीं होगा।
डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा की अध्यक्षता में सेक्टर-9 स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में हुई अहम बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। बैठक में ट्रैफिक विंग सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मीटिंग के फौरन बाद सभी ट्रैफिक यूनिट्स को यह आदेश मैसेज के जरिए तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दे दिए गए।
डीजीपी ने स्पष्ट किया कि अगर कोई ट्रैफिक जवान वाहन रोकता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह कदम शहरवासियों को अनावश्यक परेशानियों से बचाने और पुलिस की छवि सुधारने के प्रयास के तहत उठाया गया है।
बताया जा रहा है कि आम लोगों से लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि ट्रैफिक प्वाइंट्स पर खड़े पुलिसकर्मी मनमाने ढंग से वाहन रोककर चालान काटते हैं, जिससे ना केवल ट्रैफिक बाधित होता है, बल्कि कई बार अनावश्यक विवाद भी उत्पन्न हो जाते हैं।
अब चालान कैसे होंगे?
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब सीसीटीवी कैमरों, ऑटोमेटेड सिस्टम और मोबाइल ट्रैफिक यूनिट्स के माध्यम से चालान जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, यातायात पुलिस केवल विशेष अभियान या वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ही चालान की कार्रवाई कर सकेगी।
नए आदेशों से जनता को राहत की उम्मीद
इस फैसले का स्वागत करते हुए शहरवासियों ने उम्मीद जताई है कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी और पुलिस व आमजन के बीच विश्वास बढ़ेगा। वहीं, अधिकारियों का मानना है कि इससे जवानों का ध्यान केवल ट्रैफिक सुचारू बनाए रखने पर केंद्रित रहेगा।
यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं और अगले कुछ दिनों में इनके पालन की समीक्षा भी की जाएगी।