08/12/2022
#चाचा_शिवपाल_को_अखिलेशयादव_ने_थमाया_सपा_का_झंडा, #शिवपालयादव_की_प्रसपा_का_हुआ_सपा में विलय
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से आज की संबसे बड़ी खबर तो यही है कि चाचा शिवपाल भतीजे अखिलेश के हो लिए,माने सपा का दामन थाम लिया और अपनी पार्टी प्रसपा का विलय सपा में कर दिया। दरअसल हुआ कुछ यूं कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी का जैसे ही झंडा सौंपा चाचा ने तत्काल अपनी पार्टी प्रसपा का सपा में विधिवत शामिल करने का ऐलान भी कर दिया और कह भी दिया कि “अब मुठ्ठी बंध चुकी है। अब दो दो हाथ होंगे।“
आपको बता दें कि लोकसभा उपचुनाव में की बंपर बढ़त को लेकर शिवपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'यह नेताजी के आदर्शों की जीत है और समाजवादी पार्टी की सरकार ने मैनपुरी में जो विकास कराया था उसकी जीत है।' ये जीत नेताजी को समर्पित है।
वहीं अखिलेश यादव ने अपने चाचा का सम्मान करते हुए उन्हे विधिवत सपा में शामिल कर लिया।