15/09/2023
🛑
आपने कभी ध्यान दिया है....
जब भी भारतीय प्रधानमंत्री अमेरिका या यूरोप जाते हैं... वहाँ के राजनेताओं से मिलते हैं, और फिर उनकी अलग से meeting होती है वहाँ के बड़े Business Groups से
बड़े बड़े pacts होते हैं, MOU होते हैं... और फिर Investment भी होते हैं
दुनिया में राजनीति और अर्थतंत्र का आपस में बहुत बड़ा सम्बन्ध है.... दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं....
अब अगर किसी देश को अपना प्रभुत्व जमाना है, तो उसका तरीका अर्थतंत्र से ही जाता है, क्यूंकि अब युद्ध करके देशों को जीतना आसान नहीं रहा
अंग्रेजों ने तो यह बात सैकड़ों सालों पहले समझ ली थी... उन्हीं की बनाई East इंडिया company ने भारत पर आधिपत्य करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी
दुर्भाग्य से आजादी के बाद भारत ने अर्थतंत्र की शक्ति को नहीं पहचाना....
हम छद्म शान्ति का गाना गाते रहे, गुटनिरपेक्ष की ढपली बजाते रहे और इसी कारण पीछे भी रह गए.
लेकिन अब नहीं
G-20 में बढ़े ही महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं.. इनमे से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है भारत-मिडिल ईस्ट- यूरोप Corridor.... जो एक तरह से BRI का जवाब है.. और अपनी तरह का दुनिया के इतिहास में पहला project है.
अब इस project के Map को देखिये.... इसमें कुछ ख़ास Points पर नजर डालिए
मुंबई पोर्ट, Haifa (इजराइल) और Piraeus (ग्रीस)..... इन तीनों ही points में आपको एक नाम common मिलेगा... अडानी.
मुंबई और आस पास के ports या तो अडानी Group के बनाये हुए हैं, या वो Operate करता है... Haifa पोर्ट अब अडानी के पास है... वहीं ग्रीस के ports पर नियंत्रण के लिए अडानी group तैयारी कर रहा है.. और सब सही रहा तो उसे ही यह deal मिल जाएगी
हिंडनबर्ग report के बाद लोगों को लग रहा था कि अडानी निबट गया... लेकिन अब यह कई गुणा बड़ा Group बन कर उभरने वाला है.....और जल्द ही 1Trillion Dollar Market cap वाला group भी बनेगा.
इसके अतिरिक्त Reliance, Birla, Tata जैसे groups भी हैं.. जो इस समय दुनिया में अलग अलग क्षेत्रों में Acquisition कर रहे हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं, बड़ा काम कर रहे हैं.
हमें यह समझना होगा, कि हमारे Business Groups भी एक तरह की सेना हैं... जो हमारे देश के लिए Strategic Assets aquire करने का काम करते हैं.
सोचिये, जब यह भारत-मिडिलईस्ट-यूरोप corridor बन जायेगा, तो इससे भारत को हर साल कितने बिलियन डॉलर्स का फायदा होगा?? ऊपर से इस trade पर हमारा नियंत्रण होगा... हमारे व्यापारियों को मिडिल ईस्ट और यूरोप में सीधा Access मिलेगा... हमारे Business को Priority मिलेगी... जिससे हमारे देश में करोड़ों नौकरिया भी पैदा होंगी.
व्यापारियों पर बेवजह हल्ला मचाने वालों को ignore करके आप बड़ी Picture को देखिये.. इस नये perspective को देखिये...तब आपको सारा Game समझ आ जायेगा.
भारत अब Pole Position पर पहुंच चुका है....
अगले 30-40 साल भारत को जमकर काम करना है... Public Private सेक्टऱ को साथ आना है.... और 2050 से पहले आप दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे शक्तिशाली देश में रह रहे होंगे.....
विश्वास करना होगा अपनी क्षमताओं पर.
━━━━✧❂✧━━━