News Waves

News Waves We Believe In Authentic News

रियलिटी शो ‘I-Popstar’ में दिखेगा मंडी का हुनर — हिमाचल के इन्द्रजीत सिंह करेंगे देशभर में नाम रोशनमंडी (हिमाचल प्रदेश):...
16/10/2025

रियलिटी शो ‘I-Popstar’ में दिखेगा मंडी का हुनर — हिमाचल के इन्द्रजीत सिंह करेंगे देशभर में नाम रोशन

मंडी (हिमाचल प्रदेश): संगीत के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मंडी के युवा कलाकार इन्द्रजीत सिंह अब राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का जलवा बिखेरने जा रहे हैं। इन्द्रजीत को Amazon MX Player के नए रियलिटी शो ‘I-Popstar’ में बतौर कंटेस्टेंट चुना गया है। यह शो 18 अक्टूबर 2025 से Amazon MX Player पर प्रसारित होगा, और इसे दर्शक Free में देख सकेंगे।

यह शो भारत के बारह सर्वश्रेष्ठ उभरते कलाकारों को एक मंच पर लाता है, जहां वे अपने Pop Sensation बनने के सपने को साकार करेंगे। चार नामचीन mentors —किंग,परमीश वर्मा, आस्था गिल , और आदित्या रिखरी— इन प्रतिभाशाली कलाकारों का मार्गदर्शन करेंगे। शो में हर हफ्ते होंगे रोमांचक musical challenges, जो उनकी creativity, voice और star presence की परख करेंगे।

बता दें कि इन्द्रजीत सिंह ने अब तक 100 से अधिक गाने कम्पोज किए हैं, जिनमें से ‘दिव्यधरा’ और ‘हूर परी’ उनके सबसे लोकप्रिय गीतों में शामिल हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा DAV Centenary Public School, Mandi से पूरी की, ग्रेजुएशन Lovely Professional University (LPU) से और मास्टर्स Panjab University (PU) से की है।
गायन के क्षेत्र में इन्द्रजीत के आदर्श मोहम्मद रफ़ी साहब, हरिहरन, सुरेश वाडकर, रूप कुमार राठौड़ और ए. आर. रहमान रहे हैं, जिनसे उन्होंने गहराई से प्रेरणा ली है।

इस मौके पर North India के Reality Show Talent Coordinator अमित अलबेला ने जानकारी देते हुए मुझे आप सभी को बताते हुए बहुत हर्ष और गर्व महसूस हो रहा कि “हिमाचल की धरती हमेशा से संगीत और कला में समृद्ध रही है। इन्द्रजीत जैसे युवा कलाकार हमारे क्षेत्र की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा रहे हैं। ‘I-Popstar’ जैसे प्लेटफॉर्म पर उनका चयन पूरे उत्तर भारत के लिए गर्व का विषय है।”

देखिए ‘I-Popstar’ – 18 अक्टूबर 2025 से, सिर्फ Amazon MX Player पर!
Passion, Pressure और Pure Talent का संगम – भारत के अगले Pop Icon की खोज!

16/10/2025

सोलन किन्नर समाज से प्रिया महंत अपने चेलों के साथ मॉल रोड़ पर सोलन वासियों को दीपावली के अवसर पर अपनी शुभकामनाओं के साथ अपना आशीर्वाद देते हुए

16/10/2025

बघाट बैंक को लेकर मोहिंद्र नाथ सोफ़त और शेयर होल्डर्स की पत्रकारवार्ता, देखिए क्या कर रहे है खुलासे

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण को सफल बनाने के लिए करें सहयोग - मनमोहन शर्मासोलन     दिनांक 16.10.2025उपायुक्त सोलन मनमोह...
16/10/2025

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण को सफल बनाने के लिए करें सहयोग - मनमोहन शर्मा

सोलन
दिनांक 16.10.2025

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा सामाजिक-आर्थिक आंकड़े एकत्र करने के लिए 80वां राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (एनएसएस) जून, 2026 तक ज़िला सोलन में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण और अनुसंधान के लिए विश्वसनीय सांख्यिकी डेटा उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि 80वां राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण घरेलू पर्यटन व्यय सर्वेक्षण पर केन्द्रीत है।
उपायुक्त ने कहा कि इसका उद्देश्य यात्रा के प्रकार, यात्रा के तरीके, ठहरने के प्रकार, गंतव्य, बुक की गई यात्रा सेवाएं, घरेलू पर्यटन पर यात्रा व्यय, आंगुतकों की विशेषताओं, यात्रा का उद्देश्य और घेरलू यात्राओं के संबंध में यात्रा विशेषताओं पर जानकारी एकत्रित करना है। उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण पर्यटन उपग्रह खाता (टीएसए) तैयार करने के लिए आवश्यक है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि यह सर्वेक्षण पर्यटन को बढ़ावा देने और बुनियादी ढांचे को विकसित करने में सहयोगी होगा।
उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य को ज़िला सांख्यिकी कार्यालय सोलन के कर्मचारियों से प्रशिक्षित सर्वेक्षण दल प्रतिदर्श आधार पर चयनित घरों का दौरा करेंगे। दल के सदस्य टैब एप्लकेशन पर ई-सिग्मा सॉफ्टवेयर (सीएपीआई मोड) की सहायता से घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण की प्रामणिकता के लिए टीम के सदस्य आधिकारिक पहचान पत्र और प्राधिकरण पत्र साथ रखेंगे।
मनमोहन शर्मा ने ज़िला सोलन के सभी नागरिकों से अपील की है कि सटीक जानकारी प्रदान कर सर्वेक्षण टीमों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि एकत्रित डेटा पूर्णतया गोपनीय होगा, इसका उपयोग केवल सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए ही किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी सत्यापन के लिए सांख्यिकी अधिकारी सोलन के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-223740 तथा ईमेल [email protected] पर सम्पर्क किया जा सकता है।

कच्चे कर्मियों को दिवाली से पहले मिलेगा मानदेयशिमला। प्रदेश सरकार कच्चे कर्मियों को दिवाली से पहले मानदेय प्रदान करेगी। ...
16/10/2025

कच्चे कर्मियों को दिवाली से पहले मिलेगा मानदेय

शिमला। प्रदेश सरकार कच्चे कर्मियों को दिवाली से पहले मानदेय प्रदान करेगी। 18925 आंगनवाड़ी कर्मियों और 25000 आउटसोर्स कर्मचारियों के खाते में त्योहार से पहले राशि पहुंच जाएगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू जी ने वित्त विभाग को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्णय से 43 हजार से अधिक कच्चे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने कच्चे कर्मचारियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की थी। ये कर्मचारी भी खुशी-खुशी दिवाली का त्योहार मनाएं, इसलिए मानदेय 20 अक्तूबर से पहले प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

प्रदेश के ठेकेदारों को भी दिवाली का तोहफा

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू जी ने वित्त विभाग को ठेकेदारों की दस लाख रुपये तक की लंबित पैमेंट करने के लिए भी वित्त विभाग को निर्देश दिए हैं। वित्त विभाग दिवाली से पहले सम्बंधित विभागों को ठेकेदारों की 10 लाख रुपये तक की राशि के भुगतान के लिए राशि मुहैया करा देगा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से ठेकेदारों को बड़ी राहत मिली है।

आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रथम चरण में 100 स्कूलों को सीबीएसई पाठ्यक्रम पर  किया जाएगा संचालित - रोहित ठाकुरपाईनग्रोव स्कू...
16/10/2025

आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रथम चरण में 100 स्कूलों को सीबीएसई पाठ्यक्रम पर किया जाएगा संचालित - रोहित ठाकुर
पाईनग्रोव स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित

सोलन
दिनांक 16.10.2025

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रथम चरण में प्रदेश भर में 100 स्कूलों को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पाठ्यक्रम पर संचालित किया जाएगा। रोहित ठाकुर आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर स्थित पाईनग्रोव स्कूल द्वारा वार्षिक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीएसई पैटर्न आधारित स्कूलों का अलग रंग होगा और यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों की अलग रंग की वर्दी होगी। इन स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं के साथ-साथ मैस का प्रबंध भी किया जाएगा और विद्यार्थियों को पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाएगा।
रोहित ठाकुर ने कहा कि पाईनग्रोव निसंदेह ही देश के बेहतरीन विद्यालयों में शामिल है। उन्होंने कहा कि पाईनग्रोव स्कूल छात्रों के समग्र विकास पर बल दे रहा है। स्कूल के छात्र शैक्षणिक उत्कृष्टता, खेल, कला, संगीत, वाद-विवाद और नेतृत्व प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन कर रहे है।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए पाईनग्रोव स्कूल की पहल की सराहना भी की।
रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। आज प्रदेश पूर्ण साक्षर राज्यों की सूची में अपना नाम अंकित करवा चुका है। प्रदेश ने आज 07 प्रतिशत साक्षरता से 99.30 प्रतिशत साक्षरता के गौरवपूर्ण मील के पत्थर को हासिल कर लिया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में राज्य सरकार बदलाव ला रही है। सरकार ने कमियों का पता लगाकर उन्हें दूर किया है, जिसके कारण शिक्षा में वर्ष 2021 में 21वें स्थान पर पहुंच चुका हिमाचल प्रदेश आज 5वें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रगतियां केवल आंकड़े नहीं हैं, यह प्रदेश को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के केंद्र में बदलने के लिए सरकार के दृष्टिकोण का मूर्त रूप हैं।
रोहित ठाकुर ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मादक पदार्थों के दुरुपयोग और उनके अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ रही है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि द्वारा परेड की सलामी ली गई तथा निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि पाईनग्रोव स्कूल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। इस विद्यालय में से शिक्षा ग्रहण कर चुके विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर रहे है।
पाईनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए.जे. सिंह ने शिक्षा मंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मेजर जनरल विनीत गौड, चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ लिमिटेड (हिमफेड) के निदेशक भीम सिंह जौहटा, पाईनग्रोव स्कूल के प्रशासन की निदेशक समीक्षा सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, पाईनग्रोव स्कूल के अध्यापक व छात्र उपस्थित थे।

स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देना आवश्यक - राहुल जैनसोलन     दिनांक 16.10.2025अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं परियोजना निदेशक ज़ि...
16/10/2025

स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देना आवश्यक - राहुल जैन

सोलन
दिनांक 16.10.2025

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं परियोजना निदेशक ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण राहुल जैन ने कहा कि स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देने में ऐसे महोत्सव अहम भूमिका निभाते हैं। राहुल जैन आज यहां ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण सोलन द्वारा 8वें राष्ट्रीय पोषण माह के तहत ‘ग्रामीण स्वाद महोत्सव’ को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल जैन ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक भोजन का सेवन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी उम्र के लोगों के तरह-तरह के पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए जिससे वह स्वस्थ रह सके।
उन्होंने कहा कि पोषण माह का उद्देश्य समुदाय में कुपोषण की दर को कम करना, स्वस्थ आदतों व परम्परागत पौष्टिक व्यंजनों का समावेश करना एवं बच्चों में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास को बढ़ाना है।
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम देव शर्मा ने इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान सोलन की किरण कश्यप ने इस अवसर पर संस्थान द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षणों की जानकारी दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा पारम्परिक व्यंजनों पर पोषण प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें सोलन खण्ड प्रथम, कण्डाघाट खण्ड द्वितीय तथा धर्मपुर खण्ड तृतीय स्थान पर रहीं।
ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिन्द्र राणा, राजस्व तहसीलदार भूमिका जैन, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक प्रियंका शर्मा सहित ज़िला की विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

16/10/2025

मनाली बशिष्ठ के जंगल मे फंसे मवेशियों को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित किया रेस्कयू

16/10/2025

स्कूल की बड़ी लापरवाही पर केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने लगाई प्रबंधन को फटकार,होंगे सस्पेंड।

राजकीय माध्यमिक स्कूल थांदल का ताला तोड़ कर खुलवाया, बच्चे अध्यापकों के इंतजार मे साढ़े दस बजे तक भी बाहर इंतजार मे,ऐसी कोताही नहीं होगी बर्दाश्त,होगी बहुत बड़ी कार्यवाही ----जगत सिंह नेगी राजस्व,उद्यान जन शिकायत निवारण एवं जनजातीय मंत्री...

16/10/2025

तीर्थन घाटी में आपदा की मार से पर्यटन कारोबार और सेब सीजन पर असर, लोगों को भारी आर्थिक नुकसान

16/10/2025

राष्ट्रीय राजमार्ग 305 की देखें खस्ता हालत

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ‘हरित दीपावली’ के सन्देश पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए शिमला         16 अक्तूबर, 2025...
16/10/2025

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ‘हरित दीपावली’ के सन्देश पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए

शिमला
16 अक्तूबर, 2025

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए स्वच्छ और हरित दिपावली मनाने के सन्देश के साथ राज्य के विभिन्न जिलों के सरकारी स्कूलों में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान आयोजित किए।
बोर्ड द्वारा बिलासपुर, कांगड़ा, शिमला, चम्बा, ऊना, सिरमौर, सोलन और हमीरपुर जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
बोर्ड की परवाणु स्थित केंद्रीय प्रयोगशाला ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पट्टा मसूलखाना और परवाणु में ‘हरित दीपावली’ पहल के तहत ‘स्वच्छ दीपावली, हरित दीपावली’ विषय पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए। इस आयोजन में पटाखे फोड़ने के दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। इसके पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा थीम पर आधारित नारा लेखन और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार, हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय प्रयोगशाला, पांवटा साहिब ने भी सिरमौर जिला के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय बेचड़ का बाग में ‘स्वच्छ दीपावली, हरित दीपावली’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों और समुदाय को प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल दीपावली मनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर बनाने, नारा लेखन और भाषण जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को ग्रीन दीपावली के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान युवा प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपनी कलाकृतियों और भाषणों के माध्यम से प्रभावशाली संदेश दिए।
प्रधान विज्ञानी डॉ. हितेंद्र कुमार शर्मा ने पटाखों के दुष्प्रभावों पर एक व्याख्यान दिया और सभी से स्वस्थ पर्यावरण के लिए दीपावली मनाने का एक पर्यावरण-अनुकूल तरीका चुनने का आग्रह किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। इस आयोजन ने युवाओं के मन में पर्यावरणीय जिम्मेदारी के बीज सफलतापूर्वक बोए।
इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, घनियारा में भी दीपावली जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से स्वच्छ एवं हरित दीपावली का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश को दर्शाती एक सुंदर रंगोली बनाई और उसे मिट्टी के दीयों से सजाया।
क्षेत्रीय प्रयोगशाला दारी की विज्ञानी सतविंद्र कौर ने अपने सम्बोधन में पर्यावरण के अनुकूल दीपावली मनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Address

Mall Road

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Waves posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Waves:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share