16/10/2025
रियलिटी शो ‘I-Popstar’ में दिखेगा मंडी का हुनर — हिमाचल के इन्द्रजीत सिंह करेंगे देशभर में नाम रोशन
मंडी (हिमाचल प्रदेश): संगीत के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मंडी के युवा कलाकार इन्द्रजीत सिंह अब राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का जलवा बिखेरने जा रहे हैं। इन्द्रजीत को Amazon MX Player के नए रियलिटी शो ‘I-Popstar’ में बतौर कंटेस्टेंट चुना गया है। यह शो 18 अक्टूबर 2025 से Amazon MX Player पर प्रसारित होगा, और इसे दर्शक Free में देख सकेंगे।
यह शो भारत के बारह सर्वश्रेष्ठ उभरते कलाकारों को एक मंच पर लाता है, जहां वे अपने Pop Sensation बनने के सपने को साकार करेंगे। चार नामचीन mentors —किंग,परमीश वर्मा, आस्था गिल , और आदित्या रिखरी— इन प्रतिभाशाली कलाकारों का मार्गदर्शन करेंगे। शो में हर हफ्ते होंगे रोमांचक musical challenges, जो उनकी creativity, voice और star presence की परख करेंगे।
बता दें कि इन्द्रजीत सिंह ने अब तक 100 से अधिक गाने कम्पोज किए हैं, जिनमें से ‘दिव्यधरा’ और ‘हूर परी’ उनके सबसे लोकप्रिय गीतों में शामिल हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा DAV Centenary Public School, Mandi से पूरी की, ग्रेजुएशन Lovely Professional University (LPU) से और मास्टर्स Panjab University (PU) से की है।
गायन के क्षेत्र में इन्द्रजीत के आदर्श मोहम्मद रफ़ी साहब, हरिहरन, सुरेश वाडकर, रूप कुमार राठौड़ और ए. आर. रहमान रहे हैं, जिनसे उन्होंने गहराई से प्रेरणा ली है।
इस मौके पर North India के Reality Show Talent Coordinator अमित अलबेला ने जानकारी देते हुए मुझे आप सभी को बताते हुए बहुत हर्ष और गर्व महसूस हो रहा कि “हिमाचल की धरती हमेशा से संगीत और कला में समृद्ध रही है। इन्द्रजीत जैसे युवा कलाकार हमारे क्षेत्र की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा रहे हैं। ‘I-Popstar’ जैसे प्लेटफॉर्म पर उनका चयन पूरे उत्तर भारत के लिए गर्व का विषय है।”
देखिए ‘I-Popstar’ – 18 अक्टूबर 2025 से, सिर्फ Amazon MX Player पर!
Passion, Pressure और Pure Talent का संगम – भारत के अगले Pop Icon की खोज!