https://www.youtube.com/channel/UCwmo14z5iR-nn81coBOQo2Q
हमारे विश्वकर्मा सुथार समाज के गौरव एवं भारत की सबसे सुप्रसिद्ध इंटिरियर कंपनी - नरसी ग्रुप मुंबई के मेनेजिंग डाइरेक्टर आदरणीय श्री नरसी जी कुलरिया-सुथार गौसेवा, समाज सेवा, मानव सेवा, निंरतर करते है इसलिए इंटीरियर जगत में इनका नाम शिखर पर है, हालांकि प्रदेश में इन्हें गौभक्त एवं समाजसेवी के रूप में अधिक जाना जाता है क्यों कि ये गौसेवा व स
माजसेवा का कोई मौका नही छोड़ते हैं.
अत्याधिक सौम्य व्यवहार रखने वाले हर व्यक्ति समाज बंधु से उसी अपनेपन से मिलते है जैसे घर का सदस्य हो । अपने व्यवसाय में पूर्ण निपुणता के कारण आज इंडस्ट्री में उनका नाम शीर्ष पर हैं.
राजस्थान के एक छोटे से गांव (मुलवास - नोखा बीकानेर) से निकलकर मायानगरी मुम्बई में पहुंचना, व्यवसाय जगत में जगह बनाने से लेकर टॉप पर पहुंचने तक के बेहद कठिन सफर में कडी मेहनत, सजगता, संस्कार, व्यवहारिक, विजन, दूरदृष्टि, समय के साथ टेक्नोलोजीको अपनाना, आदि इनकी सफलता और शीर्ष तक पहुंचने के मुख्य पहलू हैं.
व्यवसायिक ऱूप से अपार सफलता के साथ सामाजिक दृष्टि से नरसी जी कुलरिया ने अपना जो स्थान समाज में बनाया है वो बहुत प्रेरणादायक है ।। नरसी जी कुलरिया के पुजनीय पिताजी ब्रह्मलीन संतश्री दुलाराम जी कुलरिया-सुथार जिनकी पहचान राजस्थान के सबसे बड़े गौभक्त एवं समाजसेवी के रुप मैं उनकी अलग पहचान है
""जो जेसा बोयेगा वेसा ही पायेगा"" ठीक उसी तरह संतश्री ने अपने सुपुत्रों को भी शिक्षा संस्कार एवं संस्कृति मैं गौसेवा व समाजसेवी की शिक्षा दी है संतश्री के पौत्र एवं श्री नरसी जी कुलरिया के पुत्र श्री जगदीश कुलरिया भी अपने दादाजी एवं पिता के दिये संस्कारों के साथ निरंतर गौसेवा व समाजसेवा करते रहते हैं अपने दादाजी के नाम का बहुत बड़ा चिकित्सालय अपने दादाजी की जन्मभूमि मुलवास सिलवा मैं बना रहे हैं
समाजसेवी श्री नरसी जी कुलरिया सभी विश्वकर्मा सुथार समाज बंधुओं को साथ लेकर चलने की महान सोच ही इनकी सबसे अलग पहचान बनाती है.प्रदेश के कई बेसहारा लोगों को रोजगार, शिक्षा, में सहयोग के सैकड़ों उदाहरण हैं मुंबई मैं स्थित श्री नरसी जी कुलरिया की कंपनी - नरसी ग्रुप में काम करने वाले हजारों में से अधिकतर लोग राजस्थान से मारवाड़ी भाई है .
अपने सपनों के विकास के बारे में बात करने पर नरसी जी बताते हैं कि मुम्बई में कदम रखने से लेकर अब तक के सपनों में आये अन्तर को वे महसूस करते हैं और सफल व्यवसायी बनने के सपने से अपने अनुभव का लाभ समाज को देकर देश के विकास में सहयोग करने का सपना इन तेतीस वर्षों में परिवर्तित हुआ है.
विश्वकर्मा सुथार समाज का नाम को उच्च स्तर तक ले जाने के लिए श्री नरसी जी कुलरिया को समस्त समाज बंधुओं की तरफ से हार्दिक आभार एवं अभिनंदन करते हैं
जय श्री विश्वकर्मा जी ||
https://www.narsi.in/
https://www.facebook.com/groups/112232952770864/permalink/678692489458238/