23/12/2023
आज के इस सफर में मैं जा रहा था हैदराबाद से नाशिक, और ये मेरा सफर था भारतीय रेलवे से ।। मेरा सफ़र रेलवे के जेनरल बोगी से कर रहा था तो कुछ खास था,तो मै बोगी मे चढ़ा और मेरी सीट पे बैठ गया बाद मे कुछ लोग और आने लगे और सभी लोग सफ़र शुरू होते ही एक दूसरे से बातें करने लगे लेकिन मैं किसी से बात तो नहीं कर रहा था लेकिन सबकी बातें सुन रहा था ।। सभी लोग कुछ राजनेतिक बाते करने लगे और उनको जितना पता था उसपे चरचा करने लगे कोई ये party sahi hai koi ओ party सही है कहने लगे चलो मैं बी बैठ कर सुने लगा सबकी बातें ऐसे ही सुनते सुनते देखा ए लोग जो बाते कह रहे थे उनमें कुछ बाते सही कुछ गलत तो थी और मैने ऐसे ही शुरुवात की और मैने कुछ कहा इन्हे कुछ सच्चाई बताई तो ये सब बी कुछ बातों को समझ लिया और कुछ काफी बाते हो गई लेकिन मैं तो उन सभी हमारे बातों तो Record कर नही पाया लेकिन जब बाद में इन सबको पता चला कि मै ऐसे कुछ Travel Vlog बनाता हूं बोलकर तो सभी ने कहा कि ये हमारा वीडियो भी लेलो याद रहेगा कहा सभी ने और मैंने वही ये कुछ छोटा सा Video ले लिया जो सभी लोगों को काफी अच्छा लगा और सच में मुझे लगता है की हम सब कहीं भटके हुए है इन राजनैतिक लोगों की सोच मैं जो हम सब भारतीय लोगों कुछ काफ़ी गेहरा जाती धर्म राज्य भाषा का विष बोया है इन राजनैतिक लोगों ने बोलकर बस मैं यही कहना चाहता हुं सबसे कि एक बार इस दुनियां देश लोगों को जान लो तुम्हें खुद पता चलेगा की तुम अच्छे हो लोग अच्छे हैं लेकिन हम सिर्फ एक जगह पे कुछ गलत लोगों के साथ बैठ कर गलत बातों को सुनकर एक दूसरे को गलत कहते जा रहे है जो हम नही || 🙏