BemisalBharat

  • Home
  • BemisalBharat

BemisalBharat BemisalBharat is Latest news website

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नं 1 व पंजाबी सभा मिलकर बनाएंगे दशहरा पर्वडॉ. राजेश भाटिया ...
20/08/2025

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नं 1 व पंजाबी सभा मिलकर बनाएंगे दशहरा पर्व

डॉ. राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के सदस्यों ने बांस काटकर किया दशहरा पर्व की तैयारियां का शुभारम्भ

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नं 1 व पंजाबी सभा इस बार मिलकर दशहरा पर्व धूमधाम से मनाएंगे।

मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के सदस्यों ने आज बांस काटकर दशहरा पर्व की तैयारियों शुभारम्भ किया। मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया व् पंजाबी सभा के प्रधान राजकुमार वोहरा ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और बडखल से भाजपा विधायक धनेश अदलक्खा व् प्रशासन के सहयोग से सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नं 1 व पंजाबी सभा मिलकर भव्य दशहरा पर्व मनाएंगे।

उन्होंने बताया कि दशहरा पर्व पर पुतलों को बनाने के लिए कारीगरों को मेरठ व् मथुरा से बुलाया गया है और जो अथक मेहनत के द्वारा पुतलों को मंदिर परिसर में तैयार करेंगे। मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने बताया कि 30 सितम्बर को लंका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा और रावण व अन्य पुतलों का दहन होगा, जबकि 3 अक्टूबर को भरत-मिलाप का आयोजन किया जाएगा।

यह सभी कार्यक्र्म बड़खल विधान सभा के दशहरा ग्राउंड, एनआईटी फरीदाबाद में आयोजित किये जाएंगे| डॉ. राजेश भाटिया ने कहा कि दशहरा पर्व हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, इसे पूरे रीति-रिवाज के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है

इसलिए यह सभी के साथ मिलकर मनाया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता तरुण भाटिया, कैलाश गुगलानी,राजू भाटिया, रवि कपूर, संजय भाटिया, व् मंदिर सदस्यों में चेयरमैन बंसी लाल कुकरेजा, सोमनाथ ग्रोवर, अमर बजाज, राकेश खन्ना, रिंकल भाटिया, अनिल चावला, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार कुलदीप सिंह भाटिया, संदीप भाटिया, खेम बजाज, अजय शर्मा, आशीष अरोड़ा, पंकज अरोड़ा, भरत कपूर, आशीष भाटिया, शिवम् तनेजा, अनुज नागपाल, जितिन गाँधी, रविंदर गुलाटी, अरविन्द शर्मा, शामिल रहे

19/08/2025
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, भव्य झांकियों का श्रद्धालुओं ने किया अवलोकनफरीदाबाद। सिद्धप...
19/08/2025

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, भव्य झांकियों का श्रद्धालुओं ने किया अवलोकन

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आवागमन शुरु हो गया और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे -वैसे मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने लगे।

मंदिर को इस बार जन्माष्टमी पर्व को लेकर विशेष रुप से सजाया गया था। जन्माष्टमी के पर्व का शुभारम्भ भजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार वोहरा द्वारा जोत प्रचंड करके किया गया जबकि प्रातः 09:00 बजे कान्हा जी की पूजा-अर्चना मंदिर के सदस्य कमल कपूर व् उनकी धर्म-पत्नी मनीषा कपूर द्वारा की गई, इस मौके पर डा. राजेश भाटिया ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व हर वर्ष पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है और मंदिर प्रांगण में साज सज्जा को लेकर दूर दराज से कारीगरों को बुलाया गया था, जिन्होंने मंदिर को भव्य रुप दिया है।

इस बार मंदिर में 35 फुट की तलवार, 50 फुट की पतंग, शेषनाग और कृष्ण भगवान का झूला आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा डॉ. अनिल मालिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्र्ममें भी काफी संख्या में श्रद्धालु झूमते नाचते नज़र आये तथा भगवान राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। उन्होंने बताया कि वहीं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रुप में टॉफी व सीटी दी गई।

श्रद्धालुओं ने मंदिर में घूमकर बाल कलाकारों के भगवान स्वरुप की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उनकी प्रतिभा को जमकर सराहा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजामात किए गए। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती गई।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि रोहित भाटिया, अधिवक्ता भूपेश जोशी, अधिवक्ता तरुण भाटिया, अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा (लाला), अनिल मानकचंद भाटिया व् मंदिर के सदस्य चेयरमैन बंसी लाल कुकरेजा, सोम नाथ ग्रोवर, राकेश खन्ना, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, खेम बजाज, मन्नू भाटिया, आशीष अरोड़ा, आशीष भाटिया, अमर बजाज, अनिल चावला, अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, जतिन गाँधी, भारत कपूर, अनुज नागपाल, कुनाल बब्बर, मुकुल कपूर, परिन अरोड़ा, मनोज शर्मा, प्रेम शर्मा, हरिंदर भाटिया, शिवम् तनेजा, प्रदीप भाटिया, प्रदीप लखानी, दिनेश भाटिया, क्षितिज भाटिया, खेम बजाज, रविंदर गुलाटी, अरविन्द शर्मा, मनोज रतड़ा, सरदार अमरजीत सिंह, राजा भाटिया, प्रीतम भाटिया, तिलक भाटिया, लक्ष्य भाटिया, जतिन मालिक, सुमित भाटिया, बब्बलू तिवारी, रमन तिवारी, पंकज अरोड़ा (पनकी), आयुष कुमार तिवारी व् अन्य सदस्यगण शमिल रहे।

13/08/2025

फरीदाबाद नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप ने किया खुलासा

सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर में हर मंगलवार को लगेगी मुफ्त ओपीडी : राजेश भाटियाफरीदाबाद। श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर, मार...
13/08/2025

सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर में हर मंगलवार को लगेगी मुफ्त ओपीडी : राजेश भाटिया

फरीदाबाद। श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर, मार्केट नंबर 1 में हर मंगलवार को बत्रा हार्ट एंड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 37 फरीदाबाद की ओर से मुफ्त ओपीडी सेवाएं दी जाएंगी।

इस संबंध में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया, अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज बत्रा तथा जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र गौड़ उपस्थित रहे। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा, कि हमारा उद्देश्य है कि समाज के हर व्यक्ति को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को। हर मंगलवार को आने वाले मरीजों का मुफ्त परामर्श और आवश्यक जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज बत्रा ने बताया, आजकल हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं।

ऐसे में नियमित स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है। हमारी कोशिश है कि लोग शुरुआती स्तर पर ही अपनी बीमारियों की पहचान कर इलाज शुरू कर सकें। जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र गौड़ ने कहा, हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है और मरीजों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। यह सेवा निरंतर जारी रहेगी और हर जरूरतमंद इसका लाभ उठा सकेगा। इस पहल से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंदिर के सचिव खेम बजाज, प्रचार मंत्री रिंकल भाटिया, स्टोर इंचार्ज प्रेम बब्बर, आशु अरोड़ा, भारत कपूर,पंकज अरोड़ा, कमल कपूर, अरविन्द शर्मा, कुणाल, रविंद्र गुलाटी आशीष भाटिया, शिवम् तनेजा, जतिन गाँधी, गगन अरोड़ा, मौजूद थे। ओ.पी.डी का समय शाम को 6 बजे से 8 बजे तक होगा संपर्क करे 9810027151 9250694178 8368100668 9818569993

35 फुट की तलवार, शेषनाग और कृष्ण भगवान का झूला रहेगा आकर्षण का केंद्र : डॉ. राजेश भाटियासिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में ज...
13/08/2025

35 फुट की तलवार, शेषनाग और कृष्ण भगवान का झूला रहेगा आकर्षण का केंद्र : डॉ. राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां हुई तेज

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल, मार्किट नंबर 1 में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों तेजी से शुरु हो गई है। मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया सहित अन्य कमेटी सदस्यों ने एक बैठक करके मंदिर में साज सज्जा व मनमोहक झांकियों बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर डा. राजेश भाटिया ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व हर वर्ष पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है और मंदिर प्रांगण में साज सज्जा को लेकर तैयारियों शुरु हो गई है और दूर दराज से कलाकार यहां आकर अपनी कला को अंतिम रुप देने में जुटे है।

इस बार मंदिर में 35 फुट की तलवार, शेषनाग और कृष्ण भगवान का झूला आकर्षण का केंद्र रहेंगे, इसके अलावा भगवान राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी मंदिर कमेटी विशेष कार्य कर रही है, उनका यही प्रयास है कि जब श्रद्धालु भक्तिभाव से मंदिर में आए तो उसे यहां कोई असुविधा न हो। वहीं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रुप में टॉफी व सीटी दी जाएगी।

इस दौरान डॉ भाटिया ने जन्माष्टमी को लेकर मंदिर कमेटी के सदस्यों को जिम्मेवारियां भी सौंपीं। इस अवसर पर राकेश खन्ना, सचिन भाटिया, अमित नरूला, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, खेम बजाज, मन्नू भाटिया, आशीष अरोड़ा, आशीष भाटिया, रमन तिवारी, पंकज अरोड़ा (पनकी), आयुष कुमार तिवारी व् अन्य सदस्यगण शमिल रहे

बिना चीरे के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशनफरीदाबाद में पहली बार नई तकनीक से किया गया ऑपरेशन ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित...
13/08/2025

बिना चीरे के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन
फरीदाबाद में पहली बार नई तकनीक से किया गया ऑपरेशन

ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ने चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग डायरेक्टर डॉ. विक्रम दुआ और रवि शंकर की टीम ने ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित मरीज का नाक के जरिये एक्सटेंडेड नेजल एंडोस्कोपिक तकनीक से सफल ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन में तीन घंटे से अधिक समय लगा।

ऑपरेशन के बाद मरीज अब स्वस्थ है। इस सफल सर्जरी के लिए अस्पताल चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार ने टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा एकॉर्ड अस्पताल भविष्य इस तरह ओर भी जटिल ऑप्रेशन करता रहेगा।

ईराक निवासी 62 वर्षीय महिला कई वर्षों से सिरदर्द और आंखों की रोशनी कम होने की समस्या से जूझ रही थी। उन्होंने ईराक सहित कई देशों में इलाज कराया, लेकिन कोई खास सुधार नहीं हुआ। हाल ही में वह एकॉर्ड अस्पताल पहुंचीं, जहां न्यूरो सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. विक्रम दुआ और उनकी टीम के सदस्य डॉ. रवि शंकर ने विस्तृत जांच की। जांच में पता चला कि ट्यूमर खोपड़ी के आधार (स्कल बेस) पर स्थित है, जो बेहद संवेदनशील और जटिल स्थान माना जाता है।
डॉ. विक्रम दुआ ने बताया कि सामान्यत: ऐसे मामलों में सिर की हड्डी काटकर ऑपरेशन करना पड़ता है

जो न केवल दर्दनाक होता है बल्कि मरीज को ठीक होने में भी लंबा समय लगता है, ऑप्रेशन के दौरान ब्लड की बहुत जरूरत पड़ती है। लेकिन नई तकनीक के जरिए बिना सिर या चेहरे पर कट लगाए, नाक के रास्ते ट्यूमर को सुरक्षित तरीके से हटा दिया गया। इस सर्जरी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ऑपरेशन के बाद चेहरे या सिर पर कोई निशान नहीं पड़ता, दर्द बहुत कम होता है और मरीज तेजी से सामान्य जीवन में लौट सकता है।

ऑपरेशन के बाद मरीज की आंखों की रोशनी भी पूरी तरह लौट आई। यह सफलता न केवल मरीज के लिए जीवन बदलने वाली साबित हुई, बल्कि जटिल ब्रेन ट्यूमर मामलों के इलाज में एक नई उम्मीद भी लेकर आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि “एक्सटेंडेड नेजल एंडोस्कोपिक सर्जरी” भविष्य में उन मरीजों के लिए वरदान साबित होगी, जिन्हें पारंपरिक सर्जरी से अधिक जोखिम और लंबा रिकवरी समय झेलना पड़ता है

अस्पताल न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता ने कहा कि इस उपलब्धि ने एकॉर्ड अस्पताल को न्यूरो सर्जरी के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक और बेहतर इलाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण मुकाम पर पहुंचा दिया है। ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों को विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध कराने के लिए हाल ही में वर्ल्ड स्ट्रोक ऑर्गनाइजेशन की ओर से सात बार अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

रेडियो मानव रचना 107.8 एफएम ने मनाई सामुदायिक सेवा के 16 वर्ष, सामाजिक प्रभाव के लिए बदलाव लाने वालों को किया सम्मानितफर...
08/08/2025

रेडियो मानव रचना 107.8 एफएम ने मनाई सामुदायिक सेवा के 16 वर्ष, सामाजिक प्रभाव के लिए बदलाव लाने वालों को किया सम्मानित

फरीदाबाद, 8 अगस्त 2025: रेडियो मानव रचना 107.8 एफएम ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर सामुदायिक रेडियो सेवा के 16 वर्षों का उत्सव मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम के डीसीपी एवं आईपीएस अधिकारी डॉ. अर्पित जैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक एवं इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वीमेन इन रेडियो एंड टेलीविजन, इंडिया चैप्टर की मैनेजिंग ट्रस्टी सुश्री अपर्णा सन्याल उपस्थित रहीं।
‘कम्युनिटी कनेक्ट’ पहल के तहत आध्यात्म, संगीत, कला एवं संस्कृति, साहित्य, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सामाजिक उत्थान, पर्यावरण संरक्षण और लैंगिक समानता जैसे क्षेत्रों में रेडियो होस्ट के रूप में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 20 विशिष्ट समुदाय सदस्यों और नॉलेज पार्टनर्स को सम्मानित किया गया।

विशेष सम्मान के रूप में, पाँच उत्कृष्ट बदलाव लाने वालों को समाज में उनके उल्लेखनीय प्रभाव के लिए सराहा गया। सम्मानित व्यक्तियों में शामिल थे डॉ. सविता भगत, रोशनी एजुकेशनल ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं डीएवी सेंटेनरी कॉलेज, फरीदाबाद की पूर्व प्राचार्य, जिन्हें शिक्षा और वंचित बच्चों के सशक्तिकरण के लिए सम्मानित किया गया; मिस ट्रांसक्वीन इंडिया पेजेंट की संस्थापक सुश्री रीना राय, जिन्हें ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों और समावेशन के लिए सम्मानित किया गया; ईएसआई मेडिकल कॉलेज के जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. हेमंत अत्रि, जिन्हें चिकित्सा एवं रोगी देखभाल में योगदान के लिए सम्मान मिला; ‘प्रभात – एन अवेकनिंग’ एनजीओ के अध्यक्ष अंकित नैयर, जिन्हें विशेष आवश्यकता वाले और वंचित बच्चों के सशक्तिकरण के लिए सम्मानित किया गया; तथा ईको क्लब फरीदाबाद सोसायटी, जिसे पर्यावरण संरक्षण, पारिस्थितिक बहाली और सतत जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया।
डॉ. अर्पित जैन ने कहा, “रेडियो मानव रचना ने दिखाया है कि रेडियो समाज में वास्तविक बदलाव ला सकता है।

पिछले 16 वर्षों से यह शिक्षा, जागरूकता और समुदाय को एकजुट करने का माध्यम रहा है। मैं टीम की इस कार्य के प्रति निष्ठा की सराहना करता हूँ।”

सुश्री अपर्णा सन्याल ने कहा, “कहानियाँ हमारे दृष्टिकोण को बदल सकती हैं। रेडियो मानव रचना की खासियत यह है कि यह जमीनी स्तर की आवाज़ों को मंच देता है, जिन्हें सुना जाना ज़रूरी है। इसी तरह मीडिया में वास्तविक विविधता और समावेशन को बढ़ावा मिलता है।”

एमआरईआई के महानिदेशक एवं डॉ. ओ.पी. भल्ला फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ. एन.सी. वाधवा ने रेडियो मानव रचना की टीम और रेडियो मानव रचना एवं सेंटर फॉर मीडिया एंड कम्युनिकेशन (सीएफएमसी) की मुख्य क्रिएटिव अधिकारी जसमिता ओबेरॉय को बधाई दी, जिनके नेतृत्व में स्टेशन लगातार सामाजिक मुद्दों को आगे बढ़ा रहा है और बदलाव लाने वालों को पहचान दिला रहा है।

कार्यक्रम में लैंगिक समानता पर ‘फायरसाइड चैट’ का भी आयोजन हुआ, जिसमें सुश्री अपर्णा सन्याल ने रेडियो मानव रचना 107.8 एफएम की डिप्टी डायरेक्टर दीक्षा भाटिया से बातचीत की। चर्चा में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला गया कि कैसे यह समावेशी कथानकों को बढ़ावा देकर लैंगिक न्याय को आगे बढ़ा सकता है।

16 वर्ष पूरे करने के साथ, रेडियो मानव रचना 107.8 एफएम समुदाय की आवश्यकताओं को पूरा करने, सामाजिक कार्यों को समर्थन देने और बदलाव लाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के अपने संकल्प पर कायम है।

ब्रेस्टफीडिंग वीक पर एकॉर्ड अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनफरीदाबाद।विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त) के उपलक्ष्य...
07/08/2025

ब्रेस्टफीडिंग वीक पर एकॉर्ड अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
फरीदाबाद।

विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त) के उपलक्ष्य में एकॉर्ड अस्पताल, फरीदाबाद में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान के महत्व, लाभ और इससे जुड़ी भ्रांतियों के प्रति जागरूक करना था।

इस मौके पर अस्पताल के गायनेकोलॉजी विभाग की निदेशक डॉ. दिव्या और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सविता ने महिलाओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि नवजात शिशु के पहले छह महीनों तक केवल माँ का दूध ही सबसे उत्तम पोषण है। इससे न सिर्फ शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बल्कि माँ के लिए भी यह कई स्वास्थ्य लाभ लेकर आता है, जैसे डिलीवरी के बाद जल्दी रिकवरी, हार्मोनल बैलेंस और स्तन कैंसर का खतरा कम होना।

डॉ. दिव्या ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में स्तनपान को लेकर कई भ्रांतियाँ और झिझकें महिलाओं में पनप रही हैं, जिन्हें दूर करना जरूरी है। वहीं डॉ. सविता ने कामकाजी महिलाओं के लिए स्तनपान के प्रबंधन और सपोर्ट सिस्टम की अहमियत को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और डॉक्टरों से अपने सवाल पूछे। अंत में अस्पताल की तरफ से प्रतिभागियों को जानकारी संबंधी पुस्तिकाएं भी वितरित की गईं। एकॉर्ड अस्पताल का यह प्रयास समाज में स्तनपान के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा।

आई एम ए, रेडियोलोजिस्ट एसोसिएशन और Fogs के सदस्यों ने सिविल सर्जन और डीसी सर को मेमोरेंडम दिया और तुरंत जायज़ कार्यवाही ...
04/08/2025

आई एम ए, रेडियोलोजिस्ट एसोसिएशन और Fogs के सदस्यों ने सिविल सर्जन और डीसी सर को मेमोरेंडम दिया और तुरंत जायज़ कार्यवाही करने के लिए आव्हान किया।

उन्होंने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

कल से अल्ट्रासाउंड सेंटर काम करना शुरू करेंगे

दो अगस्त को शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बल्लभगढ़ के संजीवनी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जो कथित रूप से छापेमारी की गई थी उसम...
04/08/2025

दो अगस्त को शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बल्लभगढ़ के संजीवनी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जो कथित रूप से छापेमारी की गई थी उसमें आठ घंटे की तहकीकात के बाद भी डॉक्टर की कोई संलिप्तता नहीं पाई गई। उसके बावजूद भी उनकी अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया।

आई एम ए, रेडियोलोजिस्ट एसोसिएशन और Fogs एसोसिएशन के सभी मेंबर्स इस बात से रोष में हैं। ये सारा काम एक गैंग के तीन सदस्यों द्वारा किया गया था, जिनको पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। ये गैंग लोगों से पैसे ऐंठने का काम करता है।

कल एक होटल में आई एम ए ने एक मीटिंग की।

हमारी मांग है कि जो मशीन को सील किया गया था उसे तुरन्त खोल दिया जाए और डॉक्टर को प्रताड़ित न किया जाए।

इस विरोध में फरीदाबाद सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों ने निर्णय लिया है कि वह गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं करेंगे। आज एक डेलिगेशन सिविल सर्जन और जिला उपायुक्त को मिलकर एक ज्ञापन भी देगा।
इस तरह के सभी मरीजों की असुविधा के लिए हमें खेद है। वो अपना अल्ट्रासाउंड सरकारी अस्पताल में जा कर करवा सकते हैं।

डॉ राजीव गुंबर, प्रधान आई एम ए
डॉ दीपक गुप्ता,प्रधान रेडियोलोजिस्ट एसोसिएशन
डॉ किरण चांदना,प्रधान फागसी

प्रेस विज्ञप्ति अंगदान दिवस जागरूकता कार्यक्रम में सुरेंद्र शर्मा की प्रेरणात्मक कविताओं और चुटकुलों ने बांधा समांफरीदाब...
04/08/2025

प्रेस विज्ञप्ति

अंगदान दिवस जागरूकता कार्यक्रम में सुरेंद्र शर्मा की प्रेरणात्मक कविताओं और चुटकुलों ने बांधा समां

फरीदाबाद, 4 अगस्त। राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर एकॉर्ड अस्पताल की किडनी ट्रांसप्लांट टीम तथा आईएमए के संयुक्त तत्वावधान में होटल डिलाइट ग्रैंड में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. ऋषि गुप्ता तथा डॉ. युवराज ने की।

प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, जिनकी हास्य-व्यंग्य से भरपूर उत्साहपूर्वक कविताओं ने सभागार में बैठी भीड़ को ठहाकों में डुबो दिया। अपनी खास शैली "मैं तो अपनी बीवी से ऐसा बोलता ही नहीं...से शुरुआत करते हुए उन्होंने डॉक्टरों की जिंदगी, उनकी व्यस्तता, और मरीजों के अजीबोगरीब सवालों को लेकर ऐसी चुटीली कविताएं सुनाईं कि लोग हँसते-हँसते लोटपोट हो गए।

इस मौके पर दिल्ली एम्स अस्पताल के प्रोफेसर डॉ. आरके यादव ने युवाओं से अंगदान के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि "अंगदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जिससे किसी ज़रूरतमंद को नया जीवन दिया जा सकता है। युवाओं में इसकी जागरूकता फैलाना बेहद आवश्यक है।

अस्पताल के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि अंगदान महज एक मेडिकल प्रक्रिया नहीं, बल्कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा, "हमारे अस्पताल का प्रयास है कि समाज में अंगदान को लेकर भ्रांतियां दूर हों और अधिक से अधिक लोग इस नेक कार्य के लिए प्रेरित हों। यह एक ऐसा कदम है जिससे किसी के जीवन में आशा की किरण जगाई जा सकती है।"

कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता ने घोषणा की कि एकॉर्ड अस्पताल आने वाले समय में अंगदान को बढ़ावा देने के लिए विशेष शिविरों और जागरूकता अभियानों का आयोजन करेगा, ताकि आम जनमानस को सही जानकारी मिल सके और वे आत्मविश्वास से इस कार्य में भाग ले सकें। आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. युवराज कुमार ने युवाओं को विशेष रूप से प्रेरित करते हुए कहा कि वे आगे आकर इस मुहिम का हिस्सा बनें। कार्यक्रम में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजीव गुम्मबर, डॉ. सुरेश आरोड़ा, डॉ. पुनिता हसीजा ने अपने विचार रखे।

इस अवसर पर डॉ. सौरभ जोशी, डॉ. दिव्या कुमार, डॉ.सिम्मी मनोचा, डॉ.बीके उपाध्याय,डॉ. राकेश कुमार, पूनम गुप्ता, डॉ. ऊषा उपस्थित रही।

Address

Nit No 5

121005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BemisalBharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BemisalBharat:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share