The Great Topra Kalan

  • Home
  • The Great Topra Kalan

The Great Topra Kalan गाँव टोपरा कलाँ का ऑफिशियल पेज । प्लीज़ सभी गाँव वाले तो ज़रूर लाइक कर दे 🙏🙏

10/11/2024

🙏🙏🙏

07/09/2023

*।विशेष सूचना।* ‌
आप सभी से विनम्र प्रार्थना, आप किसी मंदिर , धार्मिक या सामाजिक संस्था से जुड़े हैं या उसमें पदाधिकारी हैं, आपकी संस्था में दान पात्र रखा हुआ है, तो उसे 28 -9- 2023 तक अवश्य ही खोल कर देखें, हो सकता है उसमें किसी दानी सज्जन ने 2000 ₹ का नोट दान मे डाला हो, उसे आप दान पात्र में से निकलकर संस्था के बैंक खाते में जमा कर दें, क्योंकि भारत सरकार के आदेशानुसार 30- 9- 2023 के बाद 2000/₹ का नोट ना ही बाजार में चलेगा,और ना ही बैंक में जमा हो सकेगा,
आपसे पुन: विनम्रं विनती आपकी संस्था को मिला हुआ दान,किसी दानी सज्जन का दिया हुआ दान,निषफल ना जाए, 29 सितंबर *या 30 सितंबर बैंक समय से पहले* तक 2000/₹ नोट बैंक में अवश्य ही जमा कर दें।🙏

आज गाँव टोपरा कलाँ में बसेरे के उपलक्ष्य में गोगा मेडी की सफ़ाई करते हुए युवा 🙏🙏 जय जाहरवीर गोगा जी महाराज 🙏🙏
24/08/2023

आज गाँव टोपरा कलाँ में बसेरे के उपलक्ष्य में
गोगा मेडी की सफ़ाई करते हुए युवा 🙏🙏
जय जाहरवीर गोगा जी महाराज 🙏🙏

07/06/2023

Big breaking
लखनऊ कोर्ट में गोली कांड
गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या

02/06/2023

😐😐

30/05/2023

बिलकुल सही कदम मेरे भाई का🙏🙏

आज गाँव टोपरा कलाँ में मीठे पानी की छबील लगायी गई सौजन्य से (सैनी ऑटो वर्क्स एंड कम्युनिकेशन और समस्त ग्रामवासी टोपरा कल...
30/05/2023

आज गाँव टोपरा कलाँ में मीठे पानी की छबील लगायी गई
सौजन्य से (सैनी ऑटो वर्क्स एंड कम्युनिकेशन और समस्त ग्रामवासी टोपरा कलाँ )
The Great Topra Kalan

30/05/2023
न्यायधीश का अनोखा दंड 🙏🙏अमेरिका में एक पंद्रह साल का लड़का था, स्टोर से चोरी करता हुआ पकड़ा गया। पकड़े जाने पर गार्ड की ...
30/05/2023

न्यायधीश का अनोखा दंड 🙏🙏
अमेरिका में एक पंद्रह साल का लड़का था, स्टोर से चोरी करता हुआ पकड़ा गया। पकड़े जाने पर गार्ड की गिरफ्त से भागने की कोशिश में स्टोर का एक शेल्फ भी टूट गया।
जज ने जुर्म सुना और लड़के से पूछा, "क्या तुमने सचमुच चुराया था ब्रैड और पनीर का पैकेट"?
लड़के ने नीचे नज़रें कर के जवाब दिया- जी हाँ।
जज :- क्यों ?
लड़का :- मुझे ज़रूरत थी।
जज :- खरीद लेते।
लड़का :- पैसे नहीं थे।
जज:- घर वालों से ले लेते।
लड़का:- घर में सिर्फ मां है। बीमार और बेरोज़गार है, ब्रैड और पनीर भी उसी के लिए चुराई थी।
जज:- तुम कुछ काम नहीं करते ?
लड़का:- करता था एक कार वाश में। मां की देखभाल के लिए एक दिन की छुट्टी की थी, तो मुझे निकाल दिया गया।
जज:- तुम किसी से मदद मांग लेते?
लड़का:- सुबह से घर से निकला था, लगभग पचास लोगों के पास गया, बिल्कुल आख़िर में ये क़दम उठाया।
जिरह ख़त्म हुई, जज ने फैसला सुनाना शुरू किया, चोरी और विशेषतौर से ब्रैड की चोरी बहुत ही शर्मनाक अपराध है और इस अपराध के हम सब ज़िम्मेदार हैं।
"अदालत में मौजूद हर शख़्स.. मुझ सहित सभी अपराधी हैं, इसलिए यहाँ मौजूद प्रत्येक व्यक्ति पर दस-दस डालर का जुर्माना लगाया जाता है। दस डालर दिए बग़ैर कोई भी यहां से बाहर नहीं जा सकेगा।"
ये कह कर जज ने दस डालर अपनी जेब से बाहर निकाल कर रख दिए और फिर पेन उठाया लिखना शुरू किया:- इसके अलावा मैं स्टोर पर एक हज़ार डालर का जुर्माना करता हूं कि उसने एक भूखे बच्चे से इंसानियत न रख कर उसे पुलिस के हवाले किया।
अगर चौबीस घंटे में जुर्माना जमा नहीं किया तो कोर्ट स्टोर सील करने का हुक्म देगी।
जुर्माने की पूर्ण राशि इस लड़के को देकर कोर्ट उस लड़के से माफी चाहती है।
फैसला सुनने के बाद कोर्ट में मौजूद लोगों के आंखों से आंसू तो बरस ही रहे थे, उस लड़के की भी हिचकियां बंध गईं। वह लड़का बार बार जज को देख रहा था जो अपने आंसू छिपाते हुए बाहर निकल गये।
क्या हमारा समाज, सिस्टम और अदालत इस तरह के निर्णय के लिए तैयार हैं?
चाणक्य ने कहा था कि "यदि कोई भूखा व्यक्ति रोटी चोरी करता पकड़ा जाए तो उस देश के लोगों को शर्म आनी चाहिए।"
साभार- फेसबुक मित्र की वॉल से

गांव टोपरा कलाँ में स्वच्छ अभियान के तहत सराहनीय पहल,  ग्राम पंचायत द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की शुरूआत ।
30/05/2023

गांव टोपरा कलाँ में स्वच्छ अभियान के तहत सराहनीय पहल, ग्राम पंचायत द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की शुरूआत ।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Great Topra Kalan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Great Topra Kalan:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share