Adalpur_Madarganj_Ekchari

  • Home
  • Adalpur_Madarganj_Ekchari

Adalpur_Madarganj_Ekchari This is Official Page of
village- Adalpur
P/O- Madarganj
Via- Ekchari
Bhagalpur 813204

पूजा पाठ जैसे पवित्र क्रिया को अपवित्र न करे। समाज आपसे है , अपनी मर्यादा बनाए रखे।।
03/02/2025

पूजा पाठ जैसे पवित्र क्रिया को अपवित्र न करे। समाज आपसे है , अपनी मर्यादा बनाए रखे।।

एक नजर इस ओर भी........
08/05/2024

एक नजर इस ओर भी........

मदारगंज पंचायत के उच्च विद्यालय में दसवीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को सरासर लूटा जा रहा है। वहां दसवीं के परीक्षा फॉर्म...
21/09/2022

मदारगंज पंचायत के उच्च विद्यालय में दसवीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को सरासर लूटा जा रहा है। वहां दसवीं के परीक्षा फॉर्म जमा करने का 1300 रुपया शुल्क लिया जा रहा है, जबकि बिहार बोर्ड ने सामान्य कोटि के छात्र के लिए कुल 980 और आरक्षित कोटि ,SC, ST ,EBC (BC-1) के लिए 865 रखा है।
अतः हम सबको इन्हे रोकना होगा ।
जो भी छात्र फॉर्म भर रहे है वो उचित शुल्क ही देंगे । ज्यादा पैसा नही देंगे।
इनका सरासर विरोध करे, । आप सब से निवेदन है कि इसको ज्यादा से ज्यादा छात्रों तथा अभिभावक को शेयर करे।

ये है मदारगंज पंचायत के आधुनिक इंजीनियर के द्वारा बनाया गया रोड से उपर नाला, जो की लगभग 1.5 साल पहले बनाया गया है।जिसमे ...
09/08/2022

ये है मदारगंज पंचायत के आधुनिक इंजीनियर के द्वारा बनाया गया रोड से उपर नाला, जो की लगभग 1.5 साल पहले बनाया गया है।
जिसमे 5 मिनट वर्षा होने पर 5 सप्ताह पानी जमा रहता है। वार्ड सदस्य तथा पंचायत के मुखिया से नम्र निवेदन है कि इस समस्या का निवारण यथा शीघ्र करे।

29/07/2022

यह है मदारगंज पंचायत का विकास मुखिया जी के द्वारा बनवाया गया नाला।
महज 15 से 20 दिनों में उलट जा रहे हैं।

28/11/2021

अदलपुर के ऐसे शिक्षक जो महिलाओं पर हाथ उठाता है।
ऐसे पुत्र जो अपनी बूढ़ी मां को पीटता है।
इन सब लोगो के वजह से पूरा समाज गड्ढे में जा रहा है l
मदारगंज पंचायत के मुखिया से निवेदन है इनको इनके किए का सजा मिले और इन महिलाओं को इंसाफ मिले ।

06/10/2021
05/10/2021

अगर अपने मदारगंज पंचायत में बदलाव चाहते है तो इस बार आलोक रंजन को मुखिया बनाए
मूर्खो का शासन बंद होगा जब आलोक रंजन मुखिया बनेगा ।
#वोट

20/09/2021

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adalpur_Madarganj_Ekchari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share