
09/08/2025
परिवार से मनमुटाव के बाद तेजप्रताप से सभी दूर हो गए। इस रक्षाबंधन उसकी बहनों ने भी राखी नहीं बांधी, जिससे वह बेहद अकेला और आहत महसूस कर रहा है। रिश्तों में आई दरार ने उसके मन में गहरी उदासी और अपनापन खोने का एहसास भर दिया।