Samridh Jharkhand

  • Home
  • Samridh Jharkhand

Samridh Jharkhand Samridh Jharkhand Magazine and News Website Started in March 2017. Our Magazine Focuses on Jharkhand

उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया में हुए बदलाव को लेकर बाबूलाल मारांडी की प्रतिक्रिया आयी सामने                 soren
13/03/2025

उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया में हुए बदलाव को लेकर बाबूलाल मारांडी की प्रतिक्रिया आयी सामने

soren

12/03/2025

झारखंड मंत्रालय परिसर में मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
Chief Minister Hemant Soren addressing media representatives at the Jharkhand Secretariat Complex

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के अध्य...
12/03/2025

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के अध्यक्ष एल० खियांग्ते ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी

10/03/2025

विधानसभा सत्र के दौरान कल्पना सोरेन और नीरा यादव आमने-सामने, क्या है वजह ? | Jharkhand news
Kalpana Soren and Neera Yadav face to face during the assembly session, what is the reason? | Jharkhand news

27/01/2025

डुमरी MLA Jayram mahto और Rajni का Audio आया सामने, सुनिए जयराम महतो ने क्या-क्या कहा?
Audio of Dumri MLA Jayram Mahto and Rajni surfaced, listen to what Jayram Mahto said?



Your Queries:
Tiger jayram mahto
jayram mahto news
jayram mahto and rajni news
jayram mahto dumri news
mla jayram mahto bhashan

Edited by - ers

Our Social Media Handles
website - www.samridhjharkhand.com
instagram - https://www.instagram.com/samridhnews/
facebook - https://www.facebook.com/samridhnews
twitter - https://x.com/samridhnews

Like 👍
Comment 💬
Share🔗
Subscribe

स्विट्जरलैंड से 10 सीट वाली इस विमान की गिरिडीह के बोडो हवाई अड्डे में कराई गई लैंडिंग।
26/01/2025

स्विट्जरलैंड से 10 सीट वाली इस विमान की गिरिडीह के बोडो हवाई अड्डे में कराई गई लैंडिंग।

कला संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही समृद्ध झारखंड एवं एसईटी फाउंडेशन:  Mahua Maji समृद्ध झ...
20/01/2025

कला संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही समृद्ध झारखंड एवं एसईटी फाउंडेशन: Mahua Maji

समृद्ध झारखंड एवं एसईटी फाउंडेशन की ओर से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
वाह- वाह से गूंज उठा कार्यक्रम स्थल

रांची: रविवार को रांची स्थित आड्रे हाउस में समृद्ध झारखंड एवं एसईटी फाउंडेशन की ओर से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी, रियल एस्टेट प्रमोटर ओम प्रकाश प्रीत, अदानी पावर के अधिकारी संजीव कुमार, ईस्टर्न स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी राजेंद्र सिन्हा, इंट्रोलिंक इंटीरियर कंपनी के सीएमडी तन्मय शाह, साहित्यकर्मी समाजसेवीका रीता डे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

दीप प्रज्वलन के बाद मुख्य अतिथि महुआ माजी को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया एवं इसके बाद स्वागत भाषण के लिए सेट फाउंडेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश प्रीत ने लोगों का अभिनंदन किया। श्री प्रीत ने स्वागत भाषण की शुरुआत कुछ इस प्रकार से की "खूबी भी अनगिनत है, खनिज बेशुमार है, भारत का रूर है यह, सभी का विचार है,झारखंड की धरती से मेरा जोहर है, मेरा जोहर है, मेरा जोहर है। उन्होंने अपने संबोधन में श्रोताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपके दिल में धड़कते झारखंड की कला- संस्कृति, साहित्य और कलम को मेरा प्रणाम है, आपका स्वागत है, अभिनंदन है| इसके उपरांत विभिन्न प्रदेशों से आए अथिति कवियों का भी स्वागत किया और कहा कि "आज साहित्यकारों का है अभिषेक रक्तिम आज क्षितिज की रेक,

दसों दिशाएं सखियां बनाकर ,नभ मंडल से उतरी भुपर,

आज हर्ष का है अतिरेक, रक्तहिम आज क्षितिज की रेक|

हिंदी दैनिक समृद्ध झारखंड एवं एसईटी सेट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जितना साहित्यकारों का है उससे कहीं अधिक साहित्य में रुचि रखने वाले आप श्रोताओं का है। इस आयोजन में अपनी सहभागिता निभाने वाले प्रायोजकों का भी अभिनंदन और स्वागत किया गया। प्रयोग के संदर्भ में आयोजन समिति की ओर से प्रीत ने कहा कि साहित्यिक गतिविधियों के लिए ऐसे प्रायोजक बहुत महत्व रखते हैं।

प्रायोजकों ने अपने समय, शक्ति और संपत्ति से इसे सींचने का प्रयास किया है| इसके लिए मुख्य प्रायोजक अदानी पावर एवं इस्टर्न स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड, एडूजार कोडिंग रोबोटिक्स कंपनी, स्पॉन्सर यासी वाटर, एमएचए शॉपिंग एन्ड रिसोर्ट, इंट्रोलिंक, को- स्पॉन्सर एसपायर किचन एंड होम्स, बीमिक्स, ऑक्सीका वाटर, एआईएसपीएस सिक्योरिटी कंपनी, फीडको एग्रो कार्ट, वैष्णवी प्रिंटिंग प्रेस, चाय अमृत तुल्य को आयोजन समिति ने धन्यवाद दिया|

कला संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही समृद्ध झारखंड एवं एसईटी फाउंडेशन: डा महुआ माजी

स्वागत भाषण के उपरांत मुख्य अतिथि डा महुआ माजी ने कहा की बिरसा मुंडा की धरती साहित्य संस्कृति के मामले में बहुत समृद्ध है। ऐसे में इस तरह की साहित्यिक गतिविधियों से प्रदेश एक बार फिर से गुलजार हो उठा है। समय-समय पर ऐसे आयोजन साहित्य जगत को बल देते हैं। समृद्ध झारखंड एवं सेट फाउंडेशन साहित्यिक क्षेत्र में कार्य कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने आयोजन समिति को इसके लिए धन्यवाद दिया। साथ ही कार्यक्रम में डॉक्टर महुआ मांझी ने अपनी एक काव्य रचना से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी कविता में यह बतलाने का प्रयास किया कि वह कविता क्यों नहीं लिख पाती हैं, अपनी भावनाओं को कविता के माध्यम से प्रकट करते हुए काव्य पाठ किया।

सम्मान समारोह के साथ कवि सम्मेलन का हुआ शुभारंभ

मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अतिथियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में क्रमशः आशुतोष कुमार (साइबर सिक्युरिटी), डॉ साहेब सुखमनी, डॉ सूरज प्रसाद, सुषमा केरकेट्टा, आँचल जैन (फॉर फोनिक्स ट्रेनर), कृषि क्षेत्र में सतीश महतो, एच एन सिंह (एविएशन स्टार ), पंकज भारती (उत्पाद क्षेत्र में), सामजिक क्षेत्र में रीता डे शामिल हैं।

इसके अलावे मुख्य प्रयाजको को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया क्रमशः अडानी ग्रुप से संजीव शेखर, रियल एस्टेट सेक्टर ईस्टर्न एस्टेट प्राइवेट लिमीड से राजेंद्र सिन्हा, विकास श्रीवास्तव (यासी वाटर एन्ड जूस), समिता एक्का (एमएचए शॉपिंग एन्ड रिसोर्ट), बिमिक्स मशीन प्राइवेट लिमीड से पंकज भारती, अंगरक्षक सेकृरिटी से चन्दन कुमार, इंट्रोलिंक से तन्मय साहा, ऑक्सीका वाटर, बालाजी फैशन पॉइंट से रानी कुमारी, आई फोकस से गुड्डू, इसके अलावा आरोग्य अमृतुल्य, आर प्रकाश & एसोसिएट्स, टेक्निकल पार्टनर एडुजार, वैष्णवी प्रिंटर शामिल थे।

वाह- वाह से गूंज उठा कार्यक्रम स्थल

सम्मान समारोह के उपरांत कवि सम्मेलन की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम एक-एक कर कवियों को मंच पर आमंत्रित किया गया। उन्हें सॉल व बुके देकर सम्मानित भी किया गया। विभिन्न प्रदेशों से आए कवियों में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित युवा कवि एवं चर्चित पुस्तक डार्क हॉर्स के लेखक नीलोत्पल मृणाल, बादशाह प्रेमी, वाह भाई वाह फेम विभा सिंह, नागेंद्र केसरी, चंदन द्विवेदी, धनंजय जयपुरी, आफताब राणा, चोंच गयावी, इमरान राकीम एवं इकबाल अख्तर दिल मुख्य रूप से अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।

इन कवियों के प्रस्तुति से पूरा कार्यक्रम स्थल वाह वाह से गूंज उठा। कवि सम्मलेन की शुरुवात से पूर्व पुरे कार्यकर्म के अध्यक्ष के लिए अतिथि कवि धनजय जयपुरी का नाम प्रस्तावित किया गया जिसका सभी कविओ ने समर्थन किया ! वही कार्यक्रम के उद्घोषक के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी सह फिल्म निर्देशक, उद्घोषक आफ़ताब राणा का नाम प्रस्तावित किया गया जिन्होंने पुरे कवि सम्मलेन की उद्घोषणा की | आफताब राणा ने अपने मंच संचालन के बेहतरीन प्रस्तुति से लोगो को कवि सम्मलेन से बंधे रखा अपने रोजक अंदाज से लोगो को प्रभावित किया साथ ही बिच बिच में अपनी रचनाओं की भी प्रस्तुति की।

इस कार्यक्रम में सुमित कुमार, मुख्य सदस्य एडुजार के संचालक सह आईटी एक्सपर्ट शशि रंजन , रांची चैप्टर के फार्मर चेयरमैन कंपनी सेक्रेट्री रोहित प्रकाश प्रीत, संयोजक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, गीता गुप्ता, रानी गुप्ता,सिएस जूही कुमारी, सूरज दिनकर, अनूप कुमार, राहुल कुमार ,अजीत कुमार ,अभय सागर ,ऋतिक सागर , फोटोग्राफर गुड्डू कुमार, आकाश कुमार वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

यही आप भी हैं तैयार सच्ची पत्रकारिता के लिए तो जुड़िये समृद्ध झारखंड से
15/01/2025

यही आप भी हैं तैयार सच्ची पत्रकारिता के लिए तो जुड़िये समृद्ध झारखंड से

जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के बीच एक और किसान ने दी जान, कहा- केंद्र सरकार से परेशान
09/01/2025

जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के बीच एक और
किसान ने दी जान, कहा- केंद्र सरकार से परेशान

अमित शाह आज दिल्ली में भारतपोल पोर्टल लॉन्च करेंगेदेश से भागने वाले अपराधियों पर नजर होगी, रियल टाइम में इंटरपोल से हेल्...
07/01/2025

अमित शाह आज दिल्ली में भारतपोल पोर्टल लॉन्च करेंगे
देश से भागने वाले अपराधियों पर नजर होगी,
रियल टाइम में इंटरपोल से हेल्प मिलेगी

ये कोई नया वायरस नहीं, हालात पर हमारी नजर; स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बोले- HMPV से घबराएं नहीं
07/01/2025

ये कोई नया वायरस नहीं, हालात पर हमारी नजर; स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बोले- HMPV से घबराएं नहीं

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samridh Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samridh Jharkhand:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share